
फोटो: Ground Report
यूपीएससी में 7वीं रैंक हासिल कर सम्यक एस जैन ने किया कमाल
संघ लोक सेवा आयोग का परिणाम मई 30 को घोषित हो चुका है, जिसमें दिल्ली के सम्यक एस जैन ने 7वीं रैंक हासिल की है। 100% नेत्रहीन होने के बाद भी सम्यक ने अपने लक्षय को सफलता पूर्वक हासिल किया। सम्यक ने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। उनके अलावा पूर्ण रूप से नेत्रहीन आयुषी ने 48वीं रैंक हासिल कर टॉप 50 में स्थान हासिल किया है।