
फोटो: Times Now
यूपीएससी में लैटरल एंट्री के 30 पदों को मिले सिर्फ 1200 आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा इस साल फरवरी महीने में निकाली गयी लैटरल एंट्री की 30 रिक्तियों के लिए करीब 1200 लोगों ने ही आवेदन किया है। पिछली बार 2018 में संयुक्त सचिव स्तर के 10 पदों पर रिक्तियों के लिए यूपीएससी को कुल 6,077 आवेदन मिले थे। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार द्वारा निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों को सरकार में शामिल करने की इस पहल को इसका वजह माना जा रहा है।