
फ़ोटो: Time
यूरोप के बाद इजरायल में मिला मंकीपाक्स का पहला मामला
इजरायल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। यहां विदेश से लौटा एक व्यक्ति इससे संक्रमित मिला है। इजरायली प्राधिकारियों ने कहा है कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की बात सामने आई है। तेल अवीव के अस्पताल में भर्ती मरीज की हालत ठीक है। मंत्रालय ने विदेश से लौटने वाले लोगों से बुखार होने और दाने निकलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क की अपील की है। मंकीपाक्स के मामले मध्य पूर्व में मिलने भी शुरू हो गए हैं।