
फोटो: TechnoSports
यूट्यूब की नई पॉलिसी पर हुआ बवाल, क्रिएटर्स को अब देना होगा टैक्स
यूट्यूब अपनी नई पॉलिसी लेकर आ रहा है जो जून 2021 से लागू हो जाएगी। नई पॉलिसी की जानकारी क्रिएटर्स को मेल के द्वारा भेजी गई जिसमें बताया गया है कि अमेरिका के बाहर के यूट्यूबर्स को टैक्स देना होगा। वहीं, उन्हें AdSense में भी टैक्स जानकारी देने को कहा गया है। अगर क्रिएटर्स मई 31 तक टैक्स जानकारी नहीं देते हैं तो उनकी कमाई का 24 फीसदी हिस्सा काटा जा सकता है। बता दें की भारत में विथहोल्डिंग रेट यूएस व्यूअर्स से हुई कमाई का 15 फीसदी है।