
फोटो: CNBC
यूट्यूबर बना सबसे अमीर शख्स, एलन मस्क को भी पछाड़ा
एक यूट्यूबर ने दावा किया कि उनकी कंपनी अनलिमिटेड मनी लिमिटेड का मार्केट कैप सात मिनट के लिए 500 बिलियन पाउंड आंका गया, जिसके जरिए वो सात मिनट के लिए दुनिया का सबसे अमीर शख्य बने। उसने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क को भी आमदनी के मामले में पछाड़ दिया है। इस यूट्यूबर का नाम है मैक्स फोश जो मनी टेबल के टॉप पर कुल सात मिनट के लिए सबसे अमीर शख्स बना रहे।