फोटो: 91 Mobiles
Oppo A77 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस
Oppo A77 4G स्मार्टफोन को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है जो 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक्ड है, बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Tags: Oppo, A77, 4G, MediaTek, Helio G35
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Buisness Today
कैबिनेट की बैठक में बीएसएनएल को 1.64 लाख करोड़, 4जी सेवाओं से होगा लैस
कैबिनेट की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल को 1.64 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया गया है। सरकार बीएसएनएल को 4जी सेवाओं की पेशकश करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। गांवों में कनेक्टिविटी के लिए आज 26316 करोड़ के पैकेज की कैबिनेट ने मंजूरी दी। जिन गांवों में 2जी है उन्हें 4जी सर्विस मिले उसके लिए मंजूरी दी गई है।
Tags: Cabinat, Ashwini Vaishnav, bsnl, Spectrum, 4G
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: 91Mobile
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा इस महीने के आखिर में लांच करेंगे Lava Blaze 4g
इंडियन स्मार्टफोन मेकर लावा ब्रांड इस महीने के आखिर में भारतीय बाजार में अपना ब्लेज 4जी हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है। हैंडसेट में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ 1080x2460 पिक्सल एलसीडी पैनल होगा जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट भी होगा। संभावना है कि लावा ब्लेज 4जी में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 810 प्रोसेसर होगा। बड़ी बात यह है कि इस सीरीज के ग्राहकों को फोन ख़राब होने पर सर्विस सेंटर नहीं जाना बल्कि कंपनी का प्रतिनिधि खुद ग्राहकों के घर जाकर फोन ठीक करेगा।… read-more
Tags: Lava, MediaTek, 4G, Dimensity 810, smartohone
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Republic World
5G से इंटरनेट इतिहास में आएगा बदलाव, 10 जीबी की फाइल 1 सेकेंड में कर सकेंगे डाउनलोड
केंद्र सरकार के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी के बाद देश में डेटा स्पीड और 5G तकनीक को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। 4G के मुकाबले 5G में यूजर को ज्यादा गति से इंटरनेट चलाने की सहूलियत मिलेगी। 5G में डाउनलोडिंग गति 10 जीबी प्रति सेकंड तक जा सकती हैं और अपलोड की गति एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी। 5G से सेल्फ ड्राइवर वाली कार, स्मार्ट ऑफिस, स्मार्ट सिटी और उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी आएगी।
Tags: 5G, Spectrum, Self Driving, Downloading, 4G
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: The Indian Express
BSNL ने की 61000 करोड़ के स्पेक्ट्रम की मांग, 5G के लिए माना जाता है उपयुक्त
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने सरकार से 4जी और 5जी सेवाओं के लिये प्रीमियम माने जाने वाले 700 मेगाहर्ट् ज फ्रीक्वेंसी के साथ मध्यम फ्रीक्वेंसी बैंड में 61,000 करोड़ रुपये मूल्य का स्पेक्ट्रम आवंटित करने का आग्रह किया है। ट्राई की आधार मूल्य को लेकर सिफारिश के आधार पर बीएसएनएल के 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में मांगे गये स्पेक्ट्रम का मूल्य लगभग 39,000 करोड़ रुपये बनता है।
Tags: bsnl, 4G, 5G, Spectrum, Frequency
Courtesy: Jagran
फोटो: Gadgets 360
भारत में आज लॉन्च होगा Realme Narzo 50
Realme Narzo 50 4G भारतीय बाजार में फरवरी 24 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया हैंडल, YouTube चैनल और Flipkart के जरिए लाइव देखा जा सकता है। कंपनी इसे 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी। इसमें पावरफुल प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। और 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया है।
Tags: Redmi Narzo 50, 4G, new launch, Social Media
Courtesy: BGR.in
फोटो: Times of India
सितंबर 10 को लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next
दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन JioPhone Next सितंबर 10 लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले इसकी कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें 5.5-इंच कस HD डिस्प्ले और क्वालकॉम QM215 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जाएगा। यह 2GB+16GB और 3GB+32GB स्टोरेज वैरिएंट में आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 3,499 रुपये हो सकती है। फोन में 2,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Tags: JioPhone Next, Jio, 4G, Smartphones
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Aaj Tak
भारत मे हर महीने बढ़ रहा है डेटा खपत, 2026 तक इतने लोगों के पास होगा 5G
भारत मे सस्ते मोबाइल डेटा पैक होने से डेली डेटा लिमिट लगभग 4GB है। Ericsson Mobility Report के अनुसार भारत मे जहाँ 2019 में औसत डेटा खर्च 13GB था, तो वही 2020 में ये बढ़कर 14.6 GB हो गया। Ericsson की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक प्रति स्मार्टफोन भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। माना जा रहा है कि, ये डेटा खपत 2026 में 40GB प्रति महीने तक पहुंच जाएगी।
Tags: Ericsson Mobility Report, data pack, 4G, 5G
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Business Standard
आईटेल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, फोन पर जियो दे रही 3000रु. तक के वाउचर
Itel ने Jio की पार्टनर्शिप से भारत में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है पर स्पेशल डिस्काउंट के चलते फोन मात्र 3,899 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है । भारत में यह स्मार्टफोन जून 1 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यदि जियो यूज़र इसपर 249 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो वे 3000 रुपए तक के वाउचर का फायदा भी उठा सकते हैं ।
Tags: Jio, itel smartphone, 4G, Smartphones
Courtesy: Bhaskar News
फ़ोटो: One India
J&K- डेढ़ साल बाद बहाल हुई 4जी इंटरनेट सेवा का प्रमाणीकरण के बाद ही उठा सकते हैं लाभ
केंद्र सरकार की हरी झंडी के बाद जम्मू कश्मीर में डेढ़ साल बाद 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है। यह आदेश प्रदेश गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने फरवरी 5 के दिन जारी किया है। शालीन काबरा ने आदेश में कहा कि "सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर गठित विशेष समिति की गहन समीक्षा के बाद 22 जनवरी 2021 के आदेश में लगाई गई पाबंदियां हटाई जा रही हैं।" हालांकि प्रीपेड सेवा में 4जी शुरू करने से पूर्व पोस्टपेड के लिए निर्धारित प्रमाणीकरण की प्रक्रिया से… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, 4G, Internet Ban, Jammu & Kashmir
Courtesy: Amarujala News