फोटो: ET Telecom
देश में अक्टूबर एक को लॉन्च होगी 5जी सर्विस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर एक को दिल्ली में 5जी सर्विस की शुरुआत करेंगे। बता दें कि 5जी के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। 5जी इंटरनेट की दुनिया में नई क्रांति के समान है। वहीं दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में स्थित दिल्ली मेट्रो के स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन किया जाएगा। सुरंग में 5जी सेटअप, दूरसंचार उपकरण, कैमरा, ऑप्टिकल फाइबर केबल शामिल है।
Tags: PM Modi, 5G, 5G services
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: TOI
एयरटेल इसी महीने सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन के साथ मिलकर 5जी सेवाएं करेगी शुरू
एयरटेल ने ऐलान किया है कि उसने इसी महीने देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए हैं। एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी। एयरटेल दुनिया भर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी।
Tags: Airtel, Nokia, Samsung, 5G
Courtesy: Amar ujala
फोटो: GNT News
भारत में कब से होगी 5जी सेवा की शुरुआत, जानें कितने शहरों में शुरू होगी सर्विस
भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी समाप्त हो गयी है। यह नीलामी 26 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक चली है। इन सात दिनों में Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone Idea और Adani Group ने हिस्सा लिया। नीलामी के दौरान कुल 1.5 लाख करोड़ रुपयों की बोली लगायी गयी। दूरसंचार विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे पहले कुल 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत होगी। अक्टूबर से देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो सकती है।
Tags: 5G, Spectrum, Auction, Department of Telecommunication
Courtesy: Jagran
फोटो: India Today
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की लगाई बोली
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी है, जबकि अडानी समूह की बोली 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 212 करोड़ रुपये थी। रिलायंस जीओ ने कई बैंडों में स्पेक्ट्रम हासिल किया, जिसमें प्रतिष्ठित 700 मेगाहर्ट्ज बैंड शामिल है जो 6-10 किमी सिग्नल रेंज प्रदान कर सकता है और देश के सभी 22 सर्किलों में 5 जी के लिए एक अच्छा आधार बनाता है।
Tags: 5G, Reliance, Jio, Adani
Courtesy: Hindustan
फोटो: Indian Express
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सातवें दिन खत्म, सरकार को मिले 1.5 लाख करोड़
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सातवें दिन खत्म हो गई है। इसके साथ ही सरकार की झोली में स्पेक्ट्रम बिक्री से 1.5 लाख करोड़ रुपये आए। यह राशि उम्मीद से अधिक है क्योंकि सरकार ने इस रिकॉर्ड कमाई का अंदाजा नहीं लगाया था। इसके बाद कंपनियां सर्विस शुरू करेंगी। मोबाइल कंपनियां इसकी टेस्टिंग पहले से ही कर रही हैं। हालांकि एक साथ पूरे देश में 5जी सर्विस नहीं मिलेगी क्योंकि जहां-जहां टेस्टिंग की गई है, वहां यह सर्विस शुरू हो जाएगी।
Tags: 5G, Spectrum, Auction, testing
Courtesy: News18
फोटो: Forbes
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई 26 को शुरू, सरकार को मिलेंगे 4.3 लाख करोड़
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी। इसमें कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा जाएगा। देश में 5जी सेवा सबसे पहले दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, गुरुग्राम, अहमदाबाद, कोलकाता, जामनगर, गांधीनगर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में शुरू होगी। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का दावा है कि उनका 5जी नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है और स्पेक्ट्रम मिलने का इंतजार है।
Tags: Spectrum, 5G, phone, Auction
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: The Financial Express
Poco आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F4 5G करेगी लॉन्च
Poco आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco F4 5G लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले, अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि नए पोको एफ4 5G को 1 साल की जगह 2 साल की वारंटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही पोको ने जानकारी दी है कि सभी Poco X3 Pro स्मार्टफोन यूजर्स को 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी। Poco F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ दमदार स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर भी मिलेगा।
Tags: POCO, F4, 5G, Extended Warrenty, Smartphone, Launch
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Republic World
5G से इंटरनेट इतिहास में आएगा बदलाव, 10 जीबी की फाइल 1 सेकेंड में कर सकेंगे डाउनलोड
केंद्र सरकार के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी के बाद देश में डेटा स्पीड और 5G तकनीक को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। 4G के मुकाबले 5G में यूजर को ज्यादा गति से इंटरनेट चलाने की सहूलियत मिलेगी। 5G में डाउनलोडिंग गति 10 जीबी प्रति सेकंड तक जा सकती हैं और अपलोड की गति एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी। 5G से सेल्फ ड्राइवर वाली कार, स्मार्ट ऑफिस, स्मार्ट सिटी और उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी आएगी।
Tags: 5G, Spectrum, Self Driving, Downloading, 4G
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Financial Express
जल्द शुरू होने जा रही है 5G इंटरनेट के लिए नीलामी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जून 15 को बताया कि देश में 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए जुलाई आठ से आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया जुलाई 26 से शुरू की जाएगी। बता दें कि सरकार अक्टूबर 2022 तक 5जी सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए बिजनेस की लागत कम करने के लिए 5जी की मंजूरी दी गई है।
Tags: 5G, 5G Network, 5G spectrum, Ashwini Vaishnav
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The Indian Express
BSNL ने की 61000 करोड़ के स्पेक्ट्रम की मांग, 5G के लिए माना जाता है उपयुक्त
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने सरकार से 4जी और 5जी सेवाओं के लिये प्रीमियम माने जाने वाले 700 मेगाहर्ट् ज फ्रीक्वेंसी के साथ मध्यम फ्रीक्वेंसी बैंड में 61,000 करोड़ रुपये मूल्य का स्पेक्ट्रम आवंटित करने का आग्रह किया है। ट्राई की आधार मूल्य को लेकर सिफारिश के आधार पर बीएसएनएल के 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में मांगे गये स्पेक्ट्रम का मूल्य लगभग 39,000 करोड़ रुपये बनता है।
Tags: bsnl, 4G, 5G, Spectrum, Frequency
Courtesy: Jagran