फोटो: OneIndia
चीन की सीमा पर भारतीय सेना लगाएगी 5जी नेटवर्क
भारतीय सेना ने फैसला किया है कि अब चीन की सीमा पर भी संचार प्रणाली को बढ़ाया जाए। भारतीय सेना अब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर 4जी और 5जी नेटवर्क प्रणाली विकसित करने जा रही है। इसके लिए भारतीय सेना रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन जारी कर चुकी है। इसके बाद मोबाइल कंपनियां हाई स्पीड नेटवर्क स्थापित कर सकेंगी। इस नेटवर्क का उपयोग पहाड़ी, अर्ध पहाड़ी और 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात जवान करेंगे।
Tags: भारतीय सेना, 5G Network, china border, border
Courtesy: AajTak
फोटो: The Financial Express
जल्द शुरू होने जा रही है 5G इंटरनेट के लिए नीलामी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जून 15 को बताया कि देश में 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए जुलाई आठ से आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया जुलाई 26 से शुरू की जाएगी। बता दें कि सरकार अक्टूबर 2022 तक 5जी सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए बिजनेस की लागत कम करने के लिए 5जी की मंजूरी दी गई है।
Tags: 5G, 5G Network, 5G spectrum, Ashwini Vaishnav
Courtesy: Zee News
फोटो: Moneycontrol Hindi
आईआईटी मद्रास में हुआ 5जी का सफल परीक्षण
आईआईटी मद्रास में भारत में डिजाइन और विकसित किया गया 5जी कॉल का सफल परीक्षण हुआ है। इस सफलता के बाद केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद 5जी वॉयस और वीडियो कॉल का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि भारत में इस वर्ष सितंबर अक्टूबर तक देश में पूर्ण रूप से विकसित 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि ये भारत की स्वदेशी दूरसंचार ढांचा बड़ी आधारभूत प्रौद्योगिकी प्रगति' का दर्शाता है।
Tags: IIT, IIT Madras, 5G, 5G Network, Ashwini Vaishnav
Courtesy: ABP Live
फोटो: tv9hindi
5जी मामला: जूही चावला ने 5G मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ली अपनी याचिका
जूही चावला ने मई 31 को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दर्ज की थी, उनका कहना था कि 5G की टेक्नोलॉजी से कई जानवरों और पेड़ पौधों पर रेडिएशन का बुरा प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि याचिका को पहले ही कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके साथ ही जूही चावला पर कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए 20 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था। लेकिन अब खुद जूही चावला ने अपनी याचिका को वापस ले लिया है।
Tags: Juhi Chawla, 5G Network, Penalties, Bollywood Actress
Courtesy: Naya india
फ़ोटो: The Indian Express
दिल्ली हाइकोर्ट ने टाली जूही चावला की 5G नेटवर्क वाली सुनवाई
जूही चावला की 5G नेटवर्क वाली याचिका पर 20 लाख के जुर्माने के बाद जुलाई 12 को दिल्ली हाइकोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है। पिछली सुनवाई में जस्टिस जे आर मिड्ढा ने कहा था कि, याचिकाकर्ता के आचरण से कोर्ट हैरान है, जूही और अन्य सम्मान के साथ जुर्माना भरने के लिए भी तैयार नहीं हैं। जस्टिस मिड्ढा का कहना था कि कोर्ट ने उदार रुख दिखाया था और अवमानना का नोटिस जारी नहीं किया था।
Tags: Juhi Chawla, 5G Network, Dehli High Court, Fine
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Indian Express
5जी के खिलाफ नहीं, बस चाहती हूं कि अधिकारी इसे सुरक्षित प्रमाणित करें: जूही चावला
जूही चावला ने एक वीडियो जारी करके कहा कि वह भारत में 5जी लागू करने के खिलाफ नहीं हैं। अधिकारियों से सार्वजनिक डोमेन में अपना डेटा जारी करने के लिए कहते हुए, उन्होंने कहा, "हम यह जानना चाहते हैं कि 5G बच्चों के लिए, गर्भवती महिलाओं के लिए, अजन्मे बच्चों के लिए सुरक्षित है ..." इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने '5जी' लागू करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अभिनेत्री पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
Tags: Juhi Chawla, 5G Network, Delhi highcourt
Courtesy: Sahara Samay Live
फोटो: ABP News
5G नेटवर्क के खिलाफ सुनवाई के दौरान शख्स गाने लगा जूही चावला के गाने
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के 5G नेटवर्क के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान एक शख्स जूही चावला की फिल्म का गाना 'घूंघट की आड़ में दिलबर का' बार-बार गुनगुना रहा था, जिस कारण कार्यवाही थोड़ी देर के लिए बाधित हुई। कोर्ट ने शख्स की पहचान करने और उस पर अवमानना का नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चल रही इस कार्यवाही के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Tags: Juhi Chawla, 5G Network, Dehli High Court, 5G
Courtesy: Navbharat Times News
फोटो: TahawulTech
फर्जी है 5G टेस्टिंग से कोरोना के फैलने वाली वायरल खबर: दूरसंचार विभाग
दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल उन अफवाहों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि देश में चल रहा 5G ट्रायल, कोरोना की दूसरी लहर का कारण है। विभाग ने दावे को बेबुनियाद और फर्जी बताते हुए लोगों को इससे गुमराह न होने की अपील की है। बता दें, भारत में 5G नेटवर्क की टेस्टिंग जारी है। इसी हफ्ते कुछ कंपनियों को 5G टेस्टिंग की मंजूरी दी गई है।
Tags: 5G Network, 5G services, Coronavirus, Fake News
Courtesy: Jagran news
फोटो: India Tv News
भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा सैमसंग गैलेक्सी A52
सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन Galaxy A52 5जी जल्द ही भारत में लाॅन्च होने वाला है। इसकी जानकारी Samsung Galaxy के लाइव सपोर्ट पेज से मिली है। इसमें एंड्रा्ॅइड 11 दिया जायेगा, जो 6.5 इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले पर काम करेगा। इस फोन में ओक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के अलावा 8 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल के 4 कैमरा भी है। इसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 4500mAh बैटरी का फाॅस्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Tags: Mobile launching, Samsung Galaxy, 5G Network, new launch
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Bussiness Today
दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम ट्रायल और 5जी तकनीक को दी अनुमति
दूरसंचार विभाग द्वारा 5G टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम ट्रायल को अनुमति दे दी गयी है। भारत में कई जगह शहरी और ग्रामीण इलाकों में इसका ट्रायल होगा। 5जी ट्रायल की शुरुआत करने वाली भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एमटीएनएल हैं, जिन्होंने मूल उपकरण देने वाली नोकिया, सैमसंग और एरिक्सन जैसी कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस जियो अपनी बनाई हुई तकनीक का उपयोग करेगी। ट्रायल की अवधि 6 महीने है, जिसमें अलग अलग तरह से टेस्ट किया जाएगा।
Tags: Department Of Telecommunications, 5G Network, Communications, Technology
Courtesy: Amarujala News