Election commission

फ़ोटो: Zeenews

वोटर लिस्ट के लिए आधार का विवरण देना स्वैच्छिक: निर्वाचन आयोग

वोटर लिस्ट से आधार न जोड़ने पर मतदाता सूची से नाम हट जाने की अफवाह के बीच निर्वाचन आयोग ने सफाई पेश कर इस कार्य को स्वैच्छिक बताया है। गौरतलब है कि टीएमसी नेता साकेत गोखले ने दावा किया था कि चुनाव अधिकारी लोगों को मतदाता पहचान पत्र अपने आधार से जोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कहा कि आधार जमा नहीं करने पर मतदाता सूची से कोई प्रविष्टि नहीं हटाई जाएगी।

मंगल, 23 अगस्त 2022 - 10:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Aadhar Card, voter id card, Election Commission, Saket Gokhale

Courtesy: News18hindi

Covid Vaccination

फोटो: Hindi News

COVID-19 टीकाकरण के लिए अनिवार्य नहीं आधार कार्ड: केंद्र ने SC को बताया

केंद्र ने फरवरी 7 को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण और CoWIN पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड पर जोर देने वाली एक जनहित याचिका का निपटारा करते हुए न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ को बताया गया कि टीकाकरण के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन कार्ड सहित नौ पहचान दस्तावेजों में से एक का प्रयोग किया जा सकता है।

 

सोम, 07 फ़रवरी 2022 - 08:00 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Covid-19, Covid-19 Vaccination, ID proof, Aadhar Card

Courtesy: AmarUjala

Aadhar and Voter Id

फोटो: Oneindia

लोकसभा में पास हुआ चुनाव सुधार बिल

चुनाव सुधार बिल को दिसंबर 20 को लोकसभा में पास कर दिया गया है। इस बिल के तहत लोगों की वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इससे चुनावों में होने वाली धांधली को रोका का सकेगा। सदन में विपक्ष ने इसे निजता का उल्लंघन बताते हुए जोरदार हंगामा किया, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बिल को अपना समर्थन दिया। अब जल्द ही इस बिल को राज्य सभा में पेश किया जाएगा।

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 02:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Electoral Reform Bill, Voter Id, Aadhar Card, National

Courtesy: WebDunia

aadhar card

फोटो: Zee Business

आधार कार्ड को 300 केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा गया

यूआईडीएआई के सीईओ सौरभ गर्ग ने जानकारी दी कि आधार कार्ड को केंद्र की 300 और राज्य सरकार की 400 योजनाओं के साथ जोड़ा गया है। देशभर में अबतक कुल 131 करोड़ आधार कार्ड जारी किए गए है। आधार में 99.7% आबादी व्यस्क है। अब नवजात शिशुओं को आधार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि हर नागरिक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, जिसे स्थानीय भाषा में भी बनवाया जा सकता है।

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Aadhar Card, aadhar data, government scheme, Government Projects

Courtesy: TV 9 Hindi

Aadhar and Voter id

फोटो: Oneindia

आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे वोटर आइडी, कैबिनेट ने दी मंजूरी

चुनाव सुधार से जुड़े एक बिल को दिसंबर 15 को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है। इस बिल के तहत लोगों के आधार कार्ड और वोटर आईडी को लिंक किया जाएगा। इससे चुनाव के दौरान वोटर कार्ड से होने वाली धांधली को रोकने में मदद मिलेगी। चुनाव आयोग ने खुद केंद्र सरकार से इस बिल की सिफारिश की थी। केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद जल्द ही इस बिल को संसद में पेश किया जा सकता है। 

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 04:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Aadhar Card, Voter Id, Union cabinet, National

Courtesy: India TV News

Aadhar seva Kendra

फोटो: Zeebiz.com

UIDAI का ऐलान, देशभर में खुलेंगे 166 आधार सेवा केंद्र

आधार कार्ड से संबंधित काम अब आसानी से होंगे। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 122 शहरों में 166 आधार सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, इनमें से अब तक 58 केंद्रों की स्थापना हो चुकी है। देश में फिलहाल 52000 आधार नामांकन केंद्र हैं। लोगों की सुविधा के मद्देनजर सभी आधार सेवा केंद्र वातानुकूलित होंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अब तक 130.9 करोड़ लोगों को आधार नंबर जारी कर चुका है।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 05:30 PM / by अमित व्यास

Tags: Aadhar Card, UIDAI, National

Courtesy: TV9 bharatvarsh

Giriraj Singh

फोटो: News 18 Hindi

अब जमीन का होगा 'आधार कार्ड', धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम

केंद्र सरकार 'वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन' के तहत जमीनों के लिए एक 14 डिजिट का ULPIN नंबर जारी करेगी। इस यूनिक नंबर को जमीन का आधार नंबर भी कह सकते हैं। इसके द्वारा देशभर में जमीन खरीदने बेचने में आसानी होगी। जमीन का बंटवारा होने पर उस जमीन का आधार नंबर अलग अलग हो जाएगा। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मार्च 2023 तक पूरे देश में लैंड रिकॉर्ड को  डिजिटल करने की बात कही है।

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 07:00 PM / by अमित व्यास

Tags: Giriraj Singh, Indian government, Aadhar Card

Courtesy: TV9 bharatvarsh

child aadhar card

फोटोः ZEE Business

"बाल आधार कार्ड" के लिए बायोमेट्रिक की जरूरत हुई खत्म

भारतीय विशिष्ट पहचान प्रधिकरण द्वारा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किए गए बाल आधार कार्ड में कुछ बदलाव किया गया है। इस बदलाव के अनुसार अब बच्चों की आंखों की रेटिना और हाथ के उंगलियों का फिंगर प्रिंट नहीं लिया जाएगा। UIDAI ने कहा है कि बच्चों के पांच वर्ष के बाद बायोमेट्रिक की जरूरत होगी। बाल आधार कार्ड के लिए बच्चों के बर्थ सर्टीफीकेट या अस्पताल की पर्ची के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 08:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: uidai news, child aadhar card, application, Aadhar Card

Courtesy: abplive

EPFO

फोटो: The Hindu

ईपीएफओ ने बढ़ाई यूएएन को आधार से लिंक कराने की समयावधि

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सितंबर 11 को एक परिपत्र के द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी है। ईपीएफओ ने यूएएन नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने की समय सीमा को इस साल दिसंबर 31 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह निर्णय कोविड महामारी के कारण लिया गया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि नॉर्थ ईस्ट राज्यों, देश भर के बीड़ी उद्योग व भवन निर्माण उद्योगों में लगे कामगारों को यह छूट दी गई है।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 06:25 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: EPFO, UAN Number, Aadhar Card, employees

Courtesy: UNI

Aadhar card

फोटो: FINANCIAL EXPRESS

आधार नंबर के साथ निधि रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी सीमा

ईपीएफओ ने कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष के यूएएन को आधार नंबर के साथ सत्यापित करते हुए भविष्य निधि रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई है। ईपीएफओ ने इस काम के लिए एक जून 2021 की समय सीमा को तय किया था। नियोक्ताओं को उनके कर्मचारियों के आधार नंबर को पीएफ खातों के साथ जोड़ने हेतु ज्यादा समय मिलेगा। ईपीएफओ ने श्रम मंत्रालय की एक अधिसूचना जारी होने के बाद आधार नंबर को जोड़ने को जरुरी कर दिया है।

बुध, 16 जून 2021 - 01:36 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Aadhar Card, LINK, Notification, MANDATORY

Courtesy: Dainik Jagran