Aditya Thackeray

फ़ोटो: Hindustan times

आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी चुनाव की चुनौती, कहा - चुनाव में हमारा सामना क्यों नहीं किया?

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनाव की चुनौती दी है। अपनी एक सभा के संबोधन में उन्होंने कहा -"जब हमने आपको सबकुछ दिया तो आपने हमारी पीठ में छुरा क्यों घोंपा और आपने इस्तीफा देकर चुनाव का सामना क्यों नहीं किया, जैसा कि लोकतंत्र में होता है।" वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे बीएमसी चुनाव से पहले इस्तीफा दे और फिर चुनाव का सामना करें।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 01:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Eknath Shinde, Aaditya Thackeray, Elections, Maharashtra

Courtesy: Indiatv

Aditya Thackeray and uddhav Thackeray

फ़ोटो: Free press journal

शिवसेना में घट रहा उद्धव का पद, आदित्य ठाकरे ने किया हाईजैक - दीपक केसरकर

शिंदे गुट की शिवसेना के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर बयान दिया है। आदित्य ठाकरे पर शिवसेना को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा -"आजकल उद्धव ठाकरे का कद पार्टी में कम हुआ है। पोस्टर से उद्धव ठाकरे गायब रहते हैं या उनकी तस्वीर होती भी है तो वह आदित्य की तस्वीर से छोटी रहती है।"बता दें कि अब शिंदे और उद्धव गुट एक दूसरे की असली शिवसेना होने का दावा कर रहे है।

बुध, 07 सितंबर 2022 - 02:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Dipak kesarkar, Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray, Shivsena

Courtesy: Indiatv

Aditya Thackeray and eknath shinde

फ़ोटो: FGNNEWS

आदित्य ठाकरे को बच्चा समझते है एकनाथ शिंदे, जानिए क्या दिया है बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे व राज्य सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर बयान दिया है। आदित्य ठाकरे के बालासाहेब के विचारों से दूर होने वाला बताते हुए शिंदे ने कहा कि आदित्य को अपनी उम्र मालूम होनी चाहिए और उन्हें उसी के अनुसार बोलना चाहिए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आदित्य ने कोई तेज़ बयान दिया हो, इससे पहले भी उन्होंने शिंदे गुट पर हमला बोला है। 

बुध, 07 सितंबर 2022 - 01:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Aaditya Thackeray, Eknath Shinde, Maharashtra, children

Courtesy: Indiatv

Aditya Thackeray

फ़ोटो: Indiatoday

एकनाथ शिंदे पर बयान देकर आदित्य ठाकरे ने साधा देवेंद्र फडणवीस पर निशाना

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर तीखा प्रहार किया है। ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर देवेंद्र फडणवीस का दबाव बताते हुए कहा कि सभी को पता है कि असली मुख्यमंत्री कौन है। वहीं, ठाकरे ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल में एक भी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया है और ना ही निर्दलीय विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है।

गुरु, 18 अगस्त 2022 - 05:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Aaditya Thackeray, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra

Courtesy: Punjab kesari

Uddhav Tackerey

फ़ोटो: The Economic Times

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत पर देशद्रोह के मुकदमे को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल

महाराष्ट्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत पर देशद्रोह का केस चलाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जनहित याचिका में मांग की गई है कि तीनों नेताओं के खिलाफ अराजकता और सरकारी काम को रोकने के लिए देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। याचिका में कहा गया है कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में इन्हीं तीनों नेताओं के उकसावे के कारण प्रदर्शन हो रहे हैं।

मंगल, 28 जून 2022 - 06:40 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Maharashtra, PIL, Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray, Sanjay Raut

Courtesy: News18

Aditya

फ़ोटो: ABP Majha

आदित्य ठाकरे ने राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ पर कहा- केंद्रीय एजेंसियां बन गयी है प्रचार साहित्य

आदित्य ठाकरे ने अयोध्या के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता मे नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से चल रही ईडी की पूछताछ के सवाल पर कहा कि आज सभी ईडी सहित सभी केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की प्रचार साहित्य बन गई हैं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में महाराष्ट्र सदन के निर्माण की हमारी इच्छा है। इसके लिए उद्धव ठाकरे सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या की जनता हमारा स्वागत कर रही है, साधु-संत भी स्वागत कर रहे हैं… read-more

बुध, 15 जून 2022 - 08:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Aaditya Thackeray, Ayodhya, Rahul Gandhi, Congress

Courtesy: Amar ujala

aditya thackeray

फोटो: TV9 Bharatvarsh

आदित्य ठाकरे जाएंगे अयोध्या, जून 15 को करेंगे दौरा

देश में चल रहे मंदिर मस्जिद विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे जून 15 को अयोध्या का दौरा करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे एजेंडा या राजनीतिक माहौल से दूर बताया है। संजय राउत ने कश्मीरी पंड़ितों के समर्थन में कहा कि महाराष्ट्र सरकार उनकी मदद के लिए भी तैयार है। कश्मीर में स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

रवि, 05 जून 2022 - 05:50 PM / by रितिका

Tags: Aaditya Thackeray, Ayodhya, ayodhya visit, Sanjay Raut

Courtesy: ABP Live

Aditya Thackeray

फोटो: ThePrint

आदित्य ठाकरे का ऐलान, जल्द जाएंगे अयोध्या

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही अयोध्या जाएंगे। आदित्य ने अबतक अयोध्या जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने ये ऐलान हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर किया है। आदित्य ने कहा कि हिंदुत्व राजनीति या वोट के लिए नहीं है। हनुमान चालिसा की पवित्रता बनाए रखना आवश्यक है। इसमें सिसायत, दिखावा स्टंटबाजी को शामिल नहीं करना से बचना चाहिए।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Aaditya Thackeray, Ayodhya, lord hanuman, Hanuman Jayanti

Courtesy: ABP Live

Aditya thackeray

फ़ोटो: Getty images

आदित्य ठाकरे के न्योते को ठुकराकर टेस्ला कम्पनी पहुंची बेंगलुरु, एमएनएस ने जताई नाराज़गी

टेस्ला जल्द ही भारत के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अपना नया प्रोडक्शन प्लांट शुरू करने जा रही है। लेकिन इस प्लांट को लेकर शिवसेना और राज ठाकरे की एमएनएस के बीच गर्मा-गर्मी चल रही है क्योंकि पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने टेस्ला को महाराष्ट्र आने का न्योता दिया था जिसे टेस्ला ने ठुकरा दिया है। एमएनएस नेता संदीप ने कहा है कि टेस्ला कंपनी कर्नाटक भाग गई है और यह पेज 3 मंत्रियों के लिए एक झटका है, क्योंकि महज शब्द है… read-more

गुरु, 14 जनवरी 2021 - 02:09 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Aaditya Thackeray, Tesla, Karnataka, MNS

Courtesy: Aajtak

Uddhav thackeray -Aditya thackeray-Sushant Singh Rajput

फोटोः OrissaPOST

सुशांत सिंह राजपूत केस पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा 'हम साफ है'

दशहरा रैली में सुशांत सिंह केस पर चुप्पी तोड़ते हुए महाराष्ट्र के मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि , 'किसी ने आत्महत्या कर ली, वो बिहार का बेटा हो सकता है। लेकिन उसकी वजह से आपने महाराष्ट्र के बेटों को बदनाम किया। आपने मेरे पुत्र आदित्य का भी तिरस्कार किया। इसीलिए आपने जो भी कहा, उसे खुद तक ही रखिये, हम साफ़ है।' इसी के साथ उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत पर भी निशाना साधते हुए कहा बेटा लोग यहाँ रोज़गार के लिए आते है और मुंबई को बदनाम करते है।  

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 12:23 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray, Sushant Singh Rajput, kangna ranaut

Courtesy: AMARUJALA NEWS