फोटोः India TV
फाफ डु प्लेसी को RCB टीम में खल रही है कैप्टन कोहली की एनर्जी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि "विराट कोहली ने भले ही कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन RCB टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में अपने अभियान के दौरान हर कदम पर उनकी ऊर्जा की जरूरत होगी"। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले डु प्लेसिस कोहली और उनके टीम में कैप्टन के रूप में आगामी IPL 2022 में टीम की अगुवाई करेंगे।
Tags: AB De Villiers, IPL, RCB, Cricket, Faf Du Plessis
Courtesy: Ndtv India
फोटो: tv9 bharatvarsh
एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से लिया संन्यास
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डिविलियर्स IPL 2022 में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पूर्व उन्होंने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। एबी डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले हैं।
Tags: AB De Villiers, South Africa, Royal Challengers Bangalore, IPL
Courtesy: Aaj Tak news
फोटो: The Quint
मोहम्मद शमी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत शमी ने जो कारनामा बल्ले से कर दिखाया वो दुनिया के महान बल्लेबाज भी न कर सके। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रिकी पोंटिंग, और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज कभी भी लॉर्ड्स पर अर्धशतक नही बना पाये। शमी की इसी पारी की वजह से भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से मात दी।
Tags: Mohammed Shami, India, Virat Kohli, AB De Villiers
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: Aaj Tak
जल्द एक साथ खेलते नज़र आएंगे युवराज सिंह और क्रिस गेल
युवराज सिंह और क्रिस गेल मेलबर्न के मूलग्रेव क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल सकते हैं। मूलग्रेव के अध्यक्ष मिलन पुलेनयेगम ने कहा, हम युवराज और क्रिस गेल के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमने लगभग 85 से 90% चीजें कर ली हैं। हमें कुछ चीजों को अंतिम रूप देने की जरूरत है। साथ ही मूलग्रेव क्रिकेट क्लब वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के साथ भी बातचीत कर रहा हैं।
Tags: Yuvraj Singh, Chris Gayle, AB De Villiers, dilshan
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Tv
गावस्कर को रास आया टी-20 क्रिकेट, बोले- 'डिविलियर्स की तरह खेलना चाहता हूँ'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को क्रिकेट का छोटा फॉर्मेट टी-20 काफी रास आया है। उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि, 'यह कम समय में रिजल्ट देता है और एक्शन देखने का भी मौका मिलता है'। इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि उन्हें एबी डिविलियर्स की बैटिंग काफी पसंद है और वह उनकी तरह खेलना चाहते हैं। डिविलियर्स की तारीफ करते हुए गावस्कर बोले- 'वो 360 डिग्री खेलते हैं और चीजों को काफी आसान बना देते हैं'।
Tags: AB De Villiers, Sunil Gavaskar, T-20, Cricket
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Fantasy
साउथ अफ्रीका के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। मई 18 को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में यह साफ कह दिया है कि एबी डिविलियर्स अब साउथ अफ्रीका की जर्सी में नहीं दिखेंगे और संन्यास ही उनका अंतिम फैसला होगा। इस खबर से एबी डिविलियर्स के फैंस को बड़ा झटका लगा है। आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी डिविलियर्स को नहीं रखा गया है।
Tags: AB De Villiers, Cricket South Africa, Cricket, South Africa
Courtesy: ZeeNews
फोटो: The Statesman
आईपीएल में एबी डिविलियर्स के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड
आरसीबी के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब उनके नाम सबसे कम गेंदों का सामना कर 5000 रन का आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 3,288 गेंदों का सामना किया है। 5000 रनों के आंकड़ों को छूने वाले डिविलियर्स ओवरऑल छठवें बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले सुरेश रैना,विराट कोहली, शिखर धवन,रोहित शर्मा और डेविड वार्नर भी यह कारनामा कर चुके हैं।
Tags: Cricket, IPL, Virat Kohli, AB De Villiers, Star Sports, RCB, David Warner, Suresh Raina, Shikhar Dhawan, Rohit Sharma
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: Instagram (mira.kapoor)
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इस क्रिकेटर को बताया अपना क्रश
इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन के दौरान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी ज़िंदगी के कई राज फैंस के साथ शेयर किए। इस सेशन के दौरान मीरा राजपूत से जब यह सवाल पूछा गया कि उनका क्रश कौन रहा है, तो उन्होंने बताया कि वह दक्षिण अफ्रीका के पू्र्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स को वह काफी पसंद करती हैं और वह उनके क्रश रहे हैं। उन्होंने लिखा 'आई लव हिम'। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी साल 2015 में हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे… read-more
Tags: Shahid Kapoor, Mira Rajpoot, AB De Villiers, Bollywood, Instagram, Bollywood celebrities
Courtesy: NDTV India
फोटो: Essentially Sports
एबी डिविलियर्स ने लिया बिग बैश लीग में शामिल न होने का फैसला
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बिग बैश लीग (BBL) में न खेलने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी और अपने परिवार की स्थितियों को देखते हुए लिया है। एबी डिविलियर्स ने कहा है कि, ''युवा परिवार और कोविड-19 के परिस्थितियों को देखते हुए मैंने (बिग बैश लीग ) इस सत्र में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।''
Tags: AB De Villiers, Big Bash League, BBL
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Wisden
IPL 2020: RCB ने हासिल की KKR के खिलाफ धमाकेदार जीत
आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अक्टूबर 12 को मैच हुआ। RCB ने कुल 82 रनों से KKR को हराकर जीत हासिल की। टीम RCB के एबीडी डीविलियर्स ने 73 रनों की जोरदार पारी खेली। RCB टीम के कप्तान विराट कोहली ने एबीडी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि, ''डीविलियर्स की बल्लेबाजी के कारण हम 195 रन का लक्ष्य दे सके।''
Tags: IPL 2020, Royal Challengers Bangalore, Kolkata Knight Riders, AB De Villiers
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR