फ़ोटो: Zeenews.in
सपा नेता अबु आजमी का बयान - मोहन भागवत चाहे तो खत्म हो जाएगा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आरएसएस चीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। आजमी ने कहा -"ज्ञानवापी के अलावा जितनी भी मस्जिदों को लेकर चाहे वो मथुरा की शाही मस्जिद हो या भोजशाला विवाद या कोई और मस्जिद। यह सब खत्म हो जाएगा अगर मोहन भागवत चाहे और लोगों से बैठकर बात करे ना सिर्फ बयान दे।'' बता दें ही हाल में आरएसएस चीफ ने बयान था ज्ञानवापी विवाद बातचीत से हल हो सकता है।
Tags: RSS, Gyanvapi masjid, Samajwadi Party, Abu Azmi
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: DNA India
राज ठाकरे को लेकर बोले अबु आजमी- मुझे उनका नाम लेना भी अच्छा नहीं लगता
महाराष्ट्र में बढ़ रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा -"मुझे उनका नाम लेना भी अच्छा नहीं लगता है। ये आदमी नफरत की राजनीति के अलावा कुछ नहीं करता है। ये राजनीति में अपना स्पेस ढूंढ रहे हैं और इनकी कोई हैसियत नहीं है।" बता दें कि राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री से राज्य में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की है।
Tags: Abu Azmi, Raj Thackeray, Loudspeaker Ban, Maharashtra
Courtesy: Zeenews