फोटो: Indiamart
भारत में एसी खरीद रिकॉर्ड स्तर पर, 15 फीसदी महंगा होने पर भी खरीद 60 लाख
गर्मी से राहत के लिए लोग एयर कंडीशनर की खरीद, घरेलू बाजार में एसी की बिक्री 60 लाख इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। लगभग 10 से 15 फीसदी तक महंगे होने के बावजूद एसी की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। साल की पहली छमाही में वोल्टास ने करीब 12 लाख एसी बेचे जो उद्योग में किसी भी कंपनी द्वारा की गई सर्वाधिक बिक्री है।
Tags: heatwave, summer, Hot, AC, voltas
Courtesy: Times Now
फोटो: DNA India
एसी की हवा त्वचा को कर देती है रूखा, बचाव के लिए करें ये उपाय
गर्मियों में एसी का उपयोग त्वचा को रूखा बना देता है। इससे बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय किये जा सकते हैं। चेहरे पर 10 मिनट तक दही से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में कारगर है। ज्यादा से ज्यादा पानी पियें, इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी और त्वचा पर ग्लो आएगा। चेहरे पर शहद की मसाज भी त्वचा का रूखापन कम करती है।
Tags: AC, SKIN, skin care, Skin Protection
Courtesy: Boldsky
फ़ोटो: The Economics Times
जल्द होने वाला है AC, Cooler और पंखे की कीमतों में इजाफा
बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि पॉलिमर्स, कॉपर, स्टील, पैकेजिंग मैटेरियल के दाम में भारी उछाल से उत्पादन लागत बढ़ी है। जिस कारण अगले महीने तक AC, Cooler की कीमत में 4 से 6 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। एसी की कीमत में 1500 से 2000 रुपये तो वहीं कूलर की कीमत में भी 1 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए भी दाम बढ़ाये गए हैं।
Tags: AC, cooler, Price Hike, summer
Courtesy: Zee News