फोटो: Jagran News
दिल्ली में अगस्त 17 को मिले 652 नए मामले, 8 लोगों की मौत
दिल्ली में अगस्त 17 को 1652 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान 8 मरीजों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। दिल्ली में कोराना के नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 6809 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटों में 16,658 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब कुल केसों की संख्या 19,88,391 हो गई हैं। दिल्ली में अब तक संक्रमण के कारण 26400 लोगों की मौत हो चुकी… read-more
Tags: Delhi, Death, ACTIVE CASES, Coronavirus
Courtesy: NDTV Hindi
फ़ोटो: Indiatv.in
राजस्थान में लगभग कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4600 के करीब, जयपुर में सर्वाधिक केस
राजस्थान में कोरोना के केस में भारी उछाल देखने को मिला है क्योंकि बीते 15 दिनों में प्रदेश में साढ़े सात हजार नए केस मिल चुके है। राज्य में अब 4586 केस एक्टिव है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर और अलवर जिले में है। बीते 15 दिनों में ही 11 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। अचानक बढ़ रहे इन मामलों का कारण लोगों द्वारा बीमारी के प्रोटोकॉल को छोड़ना बताया जा रहा है।
Tags: Coronavirus, Rajasthan, ACTIVE CASES, Covid-19
Courtesy: News18hindi
फोटो: Aajtak
महाराष्ट्र में जुलाई 24 को हुई कोरोना के 2,015 नए मामलों की पुष्टि, 6 लोगों की मौत
देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में जुलाई 24 को कोरोना के 2,015 नए मामले सामने आए। इस दौरान 6 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। रविवार को 1,916 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14,692 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कारण कुल 1,48,062 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।
Tags: Corona various, ACTIVE CASES, Death, infection
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Bhaskaras Sets
दिल्ली में जुलाई 23 को हुई 738 कोरोना मामलों की पुष्टि, एक की मौत
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामले एक बार फिर सबकी चिंताओं में इज़ाफ़ा कर रहे है। राष्ट्रीय राजधानी में जुलाई 23 को कोरोना के 738 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान एक मरीज़ ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। बीते 24 घंटों में 575 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,489 हो गई है।
Tags: Delhi, Covid-19, Death, ACTIVE CASES
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Dainik Bhasker
COVID-19: महाराष्ट्र में जुलाई तीन को मिले 2,962 नए मामले, 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में जुलाई तीन को कोरोना वायरस के 2,962 नए मामलों की पुष्टि हुई। इस दौरान 6 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,85,296 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों में से 761 मामले मुंबई से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में Omicron रविवार को सब-वेरिएंट BA.4 संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई… read-more
Tags: corona update, ACTIVE CASES, Death, Maharashtra
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Aajtak
COVID-19: दिल्ली में जुलाई दो को हुई 678 नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि, दो लोगों की मौत
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई दो को जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में पिछले 24 घंटे में 678 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 3.98 पहुँच गया। इस दौरान दो लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गँवा दी। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3410 हो गई है। दिल्ली में शनिवार को 969 लोगों ने संक्रमण को मात दी।
Tags: Delhi, corona case, Deaths, ACTIVE CASES
Courtesy: ABP Live
फोटो: Financial Express
दिल्ली में जून 15 को मिले 1,375 नए नए कोविड मामले, 7.01% हुई सकारात्मकता दर
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जून 15 को बताया, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड -19 के लिए 1,375 और लोगों ने सकारात्मक परीक्षण किया। इसके साथ ही शहर में पॉजिटिविटी रेट 7.01% पर पहुंच गया है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में इस बीमारी के कारण शून्य मौतें दर्ज की गईं। शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,223 है और मृत्यु दर 1.37% है। पिछले दिन राजधानी में कुल 19,622 कोविड -19… read-more
Tags: delhi corona update, ACTIVE CASES, Death
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फ़ोटो: The financial express
दिल्ली: कोविड केस में दर्ज की गई गिरावट, संक्रमण दर हुई 2.74%
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में कोरोना मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मई 15 को राजधानी में संक्रमण के 613 मामले सामने आए है, जबकि 3 संक्रमितों की मौत हुई है। वहींv,खास बात यह है कि मई 15 के दिन 784 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब संक्रमण दर 2.74% पर पहुंच गई है। बता दें कि राजधानी में कोरोना के कुल 3762 एक्टिव मामले हैं, जिसके बाद कंटोनमेंट जोन की संख्या घटकर 1578 हो गई है।
Tags: Covid-19, Delhi, ACTIVE CASES
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: Navbharat Times
दिल्ली में मई 9 को मिले 799 नए कोरोना मामले, 3 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी ने मई 9 को 799 नए कोरोना मामले दर्ज किये। इस दौरान 1,366 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 3 कोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गँवा दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संचयी सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.98 प्रतिशत है। हालांकि कम टेस्टिंग के कारण भी कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
Tags: Delhi corona updates, Death, ACTIVE CASES
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Aajtak
दिल्ली में मई एक को दर्ज हुए कोविड के 1,485 नए मामले सामने, एक भी मौत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने मई एक को कोरोना के 1,485 नए मामले दर्ज किए। इस दौरान संक्रमण के कारण एक भी मौत की सूचना नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में, राष्ट्रीय राजधानी की सकारात्मकता दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,997 हो गई है। इस दौरान 1,204 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए।
Tags: delhi corona update, Death, ACTIVE CASES
Courtesy: TV9 Bharatvarsh