Corona Virous In Delhi

फोटो: Nature

दिल्ली में जारी है COVID मामलों में बढ़ोत्तरी; 24 घंटों ने मिली 517 नए मामलों की सूचना

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अप्रैल 17 को 517 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटों में 261 लोगों ने संक्रमण को मात दी। इस दौरान संक्रमण के कारण कोई मौत दर्ज नहीं हुई। नए मामलों के साथ, शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,68,550 और मरने वालों की संख्या 26,160 हो गई है। दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण के 1518 सक्रिय मामले हैं।

सोम, 18 अप्रैल 2022 - 09:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, covid19 cases, ACTIVE CASES

Courtesy: ABP Live

Uttar Pradesh

फोटो: India TV News

यूपी के 24 जिलों में नहीं मिला कोरोना का कोई नया केस, राज्य भर में इतने एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश के नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में लगभग 24 जिलों से कोई भी कोविड -19 मामला सामने नहीं आया है। यूपी सीएमओ के एक बयान के मुताबिक, इन जिलों के नाम अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर और सीतापुर है।  पिछले 24 घंटों में राज्य के केवल 12 जिलों में 26 नए कोरोना पॉजिटिव… read-more

शनि, 04 सितंबर 2021 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, Covid-19, ACTIVE CASES

Courtesy: Newstrack

Covid test

फोटो: OneIndia

देश में बढ़े कोरोना के मामले, तीसरी लहर की संभावना तेज

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटो में कोविड के 46,164 नए मामले सामने आए हैं। जो बीते दो दिनों में आए मामलों से बीस हजार से ज़्यादा हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 607 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 3,25,58530 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले देश में अगस्त 25 को कोरोना के 37,593 केस मिले थे।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 01:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, ACTIVE CASES, Death, Third wave

Courtesy: Zee News Hindi

Corona Virous

फोटो: Eye Radio

भारत में 6 दिनों बाद दर्ज हुए कम कोरोना मामले

भारत में बीते 24 घंटों में 30,549 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह संख्या कल के मामलों से 24 फीसदी कम है। पिछले छह दिनों से लगातार 40,000 से अधिक कोरोना मामले दर्ज किये जा रहे थे। इन नए मामलों के साथ पिछले 24 घंटों में जहां 38,887 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं कोरोना से मौत के 422 मामले दर्ज किए गए। ताजा मामलों के साथ देशभर में इस कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,17,26,507 हो गई है।

मंगल, 03 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Covid-19, India, ACTIVE CASES

Courtesy: Newstrack

Third wave of covid come close

फ़ोटो: Hindustan Times

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लापरवाही कर रहे लोग

कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल चुका देश एक बार फिर से तीसरी लहर की ओर कदम बढ़ा चुका है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कोविड काबू में नजर रहा है। लेकिन पिछले मार्च की तरह केरल और महाराष्ट्र में केस लगातार बढ़ रहे हैं, लोग मास्क से दूरी बना रहे हैं, मार्केट में भीड़ होने लगी है। ये सब फिर से कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रहे हैं। हालांकि एक्टिव केस कम हो रहे हैं।

मंगल, 20 जुलाई 2021 - 06:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, Third wave, ACTIVE CASES, Kerala

Courtesy: Aaj Tak News

Corona

फोटो: NEWS18

कोरोना अपडेट: देश मे पिछले 24 घंटे में कुल 80,505 मामले हुए दर्ज

भारत में जून 12 को कोरोना के 80,505 मामले दर्ज हुए। देश में कुल 3,288 लोगों ने जान गंवाई और 1 लाख 32 हजार 534 लोग ठीक हुए। इलाज करवा रहे लोगों की संख्या में 54,916 की गिरावट हुई। देश में 10.21 लाख मामले सक्रीय है। देश के 12 राज्यों में पाबंदिया जारी है, जहाँ पर पहले की तरह प्रतिबंध लागू किया गया है । वहीं, देश के 20 राज्यों में आंशिक लॉकडाउन है, जिसमें पाबिंदियों के साथ थोड़ी छूट है। 

रवि, 13 जून 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, Lockdown, ACTIVE CASES, Recovery rate

Courtesy: Dainik Bhaskar