फोटो: Hindustan Times
एक्टर धनुष की फिल्म Thiruchitrambalam ने किया धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अभिनेता धनुष की 'थिरुचित्रम्बलम' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है। रिलीज के पांच दिनों में फिल्म ने तमिलनाडु में 42.26 करोड़ रुपये और तेलुगु भाषी राज्यों में 1.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। विदेशों में फिल्म ने शानदार कमाई की है। विदेशों में फिल्म ने 9.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। मलेशिया, खाड़ी देश और उत्तरी अमेरिका में फिल्म बहुद पसंद की जा रही है। फिल्म अगस्त 18 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
Tags: Dhanush, Actor Dhanush, Box office collection, box office
Courtesy: ABP Live
फोटो: Koimoi
वेब सीरीज ‘Suzhal The Vortex’ सस्पेंस से मचाएगी धमाल
तमिल वेब सीरीज 'सुजल द वोर्टेक्स' का ट्रेलर जारी होने के बाद ये सीरीज फैंस के बीच तहलका मचाने को तैयार है। सीरीज ओटीटी प्लेट फॉर्म पर रिलीज हो गई है। ऐश्वर्या राजेश, श्रिया रेड्डी और राधाकृष्णन पार्थिबनलीड जैसे कलाकारों द्वारा अभीनित इस सीरीज में जबरदस्त सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर देखने को मिलेगा। फिल्म की एक्टर धनुष ने भी जमकर सोशल मीडिया पर तारीफ की है। ब्रम्मा और अनुचरण एम द्वारा निर्देशित ये सीरीज 240 देशों में स्ट्रीम की जाएगी।
Tags: Dhanush, Actor Dhanush, web series, Suzhal The Vortex
Courtesy: ABP News
फोटो: The News Minute
साउथ स्टार धनुष दो बड़ी फिल्मों में आएंगे नजर
साउथ स्टार धनुष बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। एक बार फिर से वो आनंद एल राय के साथ काम कर रहे है। हाल ही में आई उनकी फिल्म अतरंगी रे के बाद उन्हें ये फिल्म मिली है। इके अलावा उन्होंने एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की अन्य फिल्म भी साइन की है। हालांकि अबतक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने कौन से प्रोडक्शन हाउस के साथ फिल्म साइन की है।
Tags: Dhanush, Actor Dhanush, Bollywood
Courtesy: NDTV