फोटो: Getty Images
अडानी ग्रुप ने दो सूचीबद्ध कंपनियों में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी
इस साल की शुरुआत में आई नुकसानदायक रिपोर्टों के बाद अडानी ग्रुप ने अपनी क्लॉ-बैक रणनीति के हिस्से के रूप में दो सूचीबद्ध कंपनियों: अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अडानी एंटरप्राइजेज में गौतम अडानी के नेतृत्व वाले प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी बढ़कर 71.93% (69.87% से) हो गई है, जो एक महीने के भीतर दूसरी बार है जब प्रमोटरों ने प्रमुख फर्म में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
Tags: Adani Group, increase stake, two listed companies
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
अडानी-हिंडनबर्ग विवाद: मामले की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर आज करेगा सुनवाई सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट आज अडानी ग्रुप-हिंडेनबर्ग रिपोर्ट मामले की जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं (पीआईएल) और रिपोर्ट जमा करने के लिए समय बढ़ाने के लिए सेबी की याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले 15 मई को शीर्ष अदालत ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जांच पूरी करने के लिए छह महीने के विस्तार की मांग वाली सेबी की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी। भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को स्थगित कर दिया था।
Tags: Adani Group, hindenburg row, Supreme Court, Pleas
Courtesy: Money Control
फोटो: Latestly
अडानी ग्रुप-हिंडनबर्ग रिपोर्ट: सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दी तीन महीने की मोहलत दी, 15 मई को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने 12 मई को अडानी-हिंडनबर्ग पंक्ति पर याचिकाओं में सेबी को तीन महीने का विस्तार दिया। अगली सुनवाई 15 मई (सोमवार) को होगी। इससे पहले, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जांच को छह महीने की अवधि तक समाप्त करने के लिए समय बढ़ाने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति की रिपोर्ट रजिस्ट्री में… read-more
Tags: Adani Group, Hindenburg Report, Supreme Court, three month extension
Courtesy: Jagran News
फोटो: Aapki Saheli
अडानी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप ने हासिल की लीजेंड्स लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने अगस्त 25 को बताया कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए अडानी ग्रुप और जीएमआर ग्रुप ने प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी प्राप्त कर ली है। बता दें कि जीएमआर ग्रुप का यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में तीसरा और अडानी ग्रुप के लिए टी20 लीग में यह दूसरा निवेश होगा। कुछ दिनों पहले दोनों समूहों ने संयुक्त अरब अमीरात के ILT20 में टीमों का अधिग्रहण किया था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में GMR समूह… read-more
Tags: Legends League Cricket, announces, Adani Group, GMR group, franchised
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: India TV News
ओडिशा में 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी समूह
अडानी ग्रुप ओडिशा में 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा सरकार के उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (HLCA) ने दो परियोजनाओं - एक 4 MMTPA एकीकृत एल्यूमिना रिफाइनरी और एक 30 MMTPA लौह अयस्क (मूल्य वर्धन) परियोजना स्थापित करने के अडानी समूह के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस एल्युमिना रिफाइनरी की सालाना उत्पादन क्षमता 40 लाख टन होगी।
Tags: Adani Group, invest, alumina refinery, Odisha
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Bhaskaras Sets
गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन पर अदाणी परिवार ने दान में दिए 60,000 करोड़ रुपये
अडानी परिवार ने गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन के पर कई सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का दान दिया है। यह कोष अदानी फाउंडेशन द्वारा प्रशासित किया जाएगा। जून 23 को अदाणी ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा कि इस दान राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और कौशल विकास के कार्यों पर किया जायेगा। अडानी ने कहा कि भारतीय में कॉरपोरेट कंपनियों के इतिहास में किसी फाउंडेशन को दिया गया यह अब तक का सबसे बड़ा दान है।
Tags: Adani Group, 60000 crore, Charity, guatam adani, birthday
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The Economic Times
गौतम अडानी उत्तर प्रदेश में करेंगे 70 हजार करोड़ रुपये इनवेंस्ट
उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ऐलान किया कि वो राज्य में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। ये निवेश राज्य में नौकरियों की भरमार लाएगा। संभावना है कि राज्य में 30 हजार लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी। इस दौरान अडानी ने कहा कि मैं भारत को नया बनाने में जुटे दो नेताओं पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ काम कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है।
Tags: Gautam Adani, Adani Group, PM Modi, CM Yogi Adityanath
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Fortune india
एविएशन सेक्टर में निवेश को तैयार अदानी ग्रुप, ड्रोन का करेगा निर्माण
भारत के उद्योग जगत का प्रमुख ग्रुप अदानी पर एविएशन सेक्टर में निवेश करने के लिए तैयार है। अदानी डिफेंस के सीईओ आशीष राजवंशी ने जानकारी दी है की अदानी ग्रुप की सब्सिडियरी अदानी डिफेंस सिस्टम एंड टेक्नोलॉजीस ने बैंगलोर की जनरल एयरोनॉटिक्स नाम की ड्रोन बनाने वाली कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदने का सौदा किया है। यानी की अब कंपनी एयरपोर्ट के ठेके के साथ साथ एविएशन सेक्टर में ड्रोन का भी निर्माण करेगी।
Tags: Adani Group, Drone, general aeronautics
Courtesy: Aajtak
फोटो: GQ India
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। गौतम अडानी की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर है जबकि मुकेश अंबानी की 89.4 बिलियन डॉलर है। गौतम दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हो गए है। गौतम अडानी ने मेटा के मार्क जुकरबर्ग को भी पछाड़ दिया है।
Tags: Adani Group, Gautam Adani, Mukesh Ambani
Courtesy: Zee News
फोटो: News 18
भारत के सबसे धनवान शख्स बने गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए है। फोर्ब्स की रियल टाइम डेटा नेटवर्थ के मुताबिक अडानी की आय मुकेश अंबानी से अधिक हो गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ 6.72 लाख करोड़ रुपये है जबकि अंबानी की नेटवर्थ 6.72 लाख कोरड़ रुपये है। बता दें कि बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट हुई है। इस कारण रिलायंस ग्रुप की नेटवर्थ में कमी आई है। हालांकि अडानी के साथ ऐसा नहीं हुआ।
Tags: Richest Indian, Gautam Adani, Adani Group
Courtesy: ABP Live