Adani Port

फोटो: Shortpedia

अडानी पोर्ट्स नहीं करेगा ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से कंटेनर कार्गो को ऑपरेट

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने एक व्यापार सलाह जारी की है जिसमें कहा गया है कि वह नवंबर 15 से अगले नोटिस तक ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले निर्यात-आयात (EXIM) कंटेनरीकृत कार्गो को संभाल नहीं पाएगा। APSEZ (पोर्ट्स) के सीईओ सुब्रत त्रिपाठी द्वारा हस्ताक्षरित एडवाइजरी में कहा गया है कि यह APSEZ द्वारा संचालित सभी टर्मिनलों और किसी भी APSEZ पोर्ट पर तीसरे पक्ष के टर्मिनलों सहित अगली सूचना तक लागू होगा।

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 09:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: adani ports, container cargo, iran pakistan and afganistan

Courtesy: Nai Duniya