Poonawalla

फोटो: Deccan Herald

अदार पूनावाला का लक्ष्य 6 महीने में ओमाइक्रोन-विशिष्ट कोविड वैक्सीन लॉन्च करना

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सितंबर एक को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कम्पनी छह महीने के बाद COVID-19 के लिए एक ओमाइक्रोन-विशिष्ट वैक्सीन लॉन्च करने का प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि कोवावैक्स वैक्सीन के लिए अच्छे आंकड़े उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, "मूल नोवोवैक्स वैक्सीन कोवोवैक्स ओमाइक्रोन को कवर करता है और इसके लिए अच्छा डेटा है। हम छह महीने के बाद ओमाइक्रोन-विशिष्ट वैक्सीन लॉन्च करने का प्रयास करेंगे।"

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 01:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Serum institutes, Adar Poonawalla, aims, Launch, omicron specific covid vaccine

Courtesy: Janta Se Rishta

Omicron Variant

फोटो: Janjwar

ओमीक्रॉन के खिलाफ जरूरत पड़ने पर सीरम इंस्टिट्यूट ला सकता है बूस्टर डोज़

दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने नवंबर 29 को कहा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ कोविशील्ड के प्रभाव को परखा जा रहा है। इसके खिलाफ बूस्टर डोज की जरूरत भी पड़ सकती है। उन्होंने कहा यदि बूस्टर डोज की आवश्यकता पड़ती है तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अभी सरकार की प्राथमिकता लोगों को कोरोना टीके की डोज लगाने की है।

बुध, 01 दिसम्बर 2021 - 07:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Omicron Strain, Covid-19, Adar Poonawalla, Serum Institute of India

Courtesy: india.com

Pm modi, mamata banarji and Adar poonawala

फोटो: Zee News

दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए पीएम मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला

हर साल की तरह इस साल भी टाइम पत्रिका ने सितंबर 15 को दुनिया के 100 सबसे ज़्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पीएम मोदी, ममता बनर्जी और अदार पूनावाला का नाम शामिल किया गया है। इस सूची में तालिबान के मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम भी शामिल किया गया है। इनके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम भी शामिल है।

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 09:20 AM / by अजहर फारूक

Tags: PM Modi, Mamata Banerjee, Adar Poonawalla, Joe BIden

Courtesy: Aajtak News

Adar Poonawalla

फोटो: Indian Express

अदार पूनावाला ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

कोविडशील्ड वैक्सीन की निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने अगस्त 6 को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोरोना टीकों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर चर्चा की। अदार पूनावाला ने कोरोना की नई वैक्सीन कोवोवैक्स को अक्टूबर तक लॉन्च करने की बात कही है। हालांकि उन्होंने इसकी कीमतों को लेकर अभी कुछ नहीं कहा। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की भी तारीफ की। 

शनि, 07 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Serum Institute of India, Adar Poonawalla, Amit Shah

Courtesy: Aaj Tak News

Adar Poonawala

फोटो: Forbes India

मई 20 के बाद महाराष्ट्र को मिलेगी 1.5 करोड़ कोविशिल्ड की डोज

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि मई  20 के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड की 1.5 करोड़ डोज दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 1.5 करोड़ डोज मिलने के बाद 18-44 उम्र वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा। फिलहाल सरकार ने 18-44 उम्र वर्ग के लोगों के लिए अस्थायी रूप से टीकाकरण बंद कर दिया है।

गुरु, 13 मई 2021 - 11:32 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Covishield vaccine, Serum Institute of India, Adar Poonawalla, Maharashtra Government

Courtesy: Ndtv Hindi News

Adar poonawala

फ़ोटो: Indian express

भारत के रसूखदार लोग वैक्सीन को लेकर कर रहे हैं परेशान: अदार पुनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि भारत में रसूखदार लोग उन्हें वैक्सीन की मांग को लेकर परेशान कर रहे है। द टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा है कि लोग उन्हें कॉल करके धमकी देकर वैक्सीन मुहैया कराने का दबाव बना रहे है। बता दें कि उन्हें सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी है।

रवि, 02 मई 2021 - 02:17 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Adar Poonawalla, Serum Institute of India, Y-Category security, Modi Government

Courtesy: Live hindustan

Adar Poonawala

फोटोः The Indian Express

सरकार के कदम से महामारी से उबरने में मदद मिलेगी: अदार पूनावाला

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन के लिए किये गए 35 हज़ार करोड़ रूपए के आवंटन का स्वागत करते हुए कहा की इससे भारत को महामारी से तेज़ी से उबरने  में मदद मिलेगी। इस वर्ष पेश किये गए यूनियन बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर कुल 2.4 लाख करोड़ खर्च करने  का एलान किया गया है जो की पिछले साल के मुकाबले 135 फीसदी अधिक है। अपने ट्वीट में अदार ने कहा, "किसी भी देश के लिए यह सबसे अच्छा निवेश है।"

सोम, 01 फ़रवरी 2021 - 06:32 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Adar Poonawalla, Union Budget 2021, Vaccination

Courtesy: JAGRAN

Adar Poonawala with Primeminister Narendra Modi

फोटोः Adar Poonawalla

अदार पूनावाला: 200 रूपए में मिलेंगे कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के पहले 10 करोड़ डोज़

भारत में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के शुरूआती 10 करोड़ डोज़ 200 रूपए के स्पेशल प्राइस पर दिए जायेंगे। पूनेवाला के कहा कि उन्होंने यह निर्णय भारत सरकार के अनुरोध पर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर आम आदमी, ज़रूरतमंदो, गरीबो और हेल्थ केयर वर्कर्स का सपोर्ट करना चाहते है। हालांकि, इसके बाद कोरोना वैक्सीन को एक हज़ार रूपए के दाम में बेचा जायेगा। 

मंगल, 12 जनवरी 2021 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: COVISHIELD, Adar Poonawalla, Serum Institute of India, Covidshield Price

Courtesy: DAINIK BHASKAR

covishield-ISS

फोटोः India TV News

अगले वर्ष जनवरी 20 तक आ सकती है भारत में कोरोना वैक्सीन

भारत में जनवरी 20 तक कोविड-19 की वैक्सीन आने की संभावना है। इस बात की जानकरी पुणे स्थित फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (ISS) के सीईओ आदर पुनेवाला ने दी है। उन्होंने यह भी बताया की टीकों की कीमत भी कम होगी। भारत की ISS कम्पनी ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड युनिवेर्सिटी, और स्वीडन की एस्ट्राजेनेका के साथ मिल कर कोरोना वैक्सीन 'कोविड शील्ड' पर काम कर रही है। यह वैक्सीन अभी अपने ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण में है।

गुरु, 05 नवंबर 2020 - 04:25 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, Serum Institute of India, Adar Poonawalla, COVISHIELD

Courtesy: LIVEHINDUSTAN