Supreme Court of India

फोटो: ipleaders

कम्पार्टमेन्ट वाले स्टूडेंट्स भी एडमिशन के लिए कर सकेंगे अप्लाई: शीर्ष न्यायालय

सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 6 को स्टूडेंट्स के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया है। शीर्ष न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीएसई के प्राइवेट, डिस्टेंस लर्निंग, दूसरी अन्य कंपार्टमेंट के परिक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम और एआईसीटीई के एडमिशन के लिए फाइनल रिजल्ट आने से पहले आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस सीटी रविकुमार की खंडपीठ ने दिया।

सोम, 06 सितंबर 2021 - 08:25 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Supreme Court of India, CBSE, Admission Guidelines, AICTE

Courtesy: UNI

DU Admission

फोटो: See Latest

डीयू एडमिशन: ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों को मिली राहत

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ईडब्ल्यूएस कोटे से रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों को डीयू ने राहत दी है। अब दूसरे राज्यों से एडमिशन लेने आने वाले ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों को सर्टिफिकेट पर शासन द्वारा अधिकृत अधिकारी के साइन मान्य माने जाएंगे। ये सर्टिफिकेट चालू वित्त वर्ष का होना चाहिए। पहले दूसरे राज्यों के छात्रों को एडमिशन के लिए दिल्ली के एसडीएम से साइन करवाने होते थे। मगर अब इससे छूट दी गई है।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Delhi university, DU admissions, Admission Guidelines, College Admissions

Courtesy: News 18 Hindi

Clat result 2021

फोटो: Mathrubhumi

जारी हुआ क्लैट 2021 का रिजल्ट, एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू

CLAT 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। परीक्षा जुलाई 23 को हुई थी। इसी के साथ काउंसलिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो जुलाई 30 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार अलोकेशन लिस्ट से अपना प्रोविजनल एडमिशन अगस्त 18 तक वापस ले सकते है। सीट अलोकेट करने के लिए उन्हें 50 हजार का भुगतान करना होगा। एडमिशन वापस लेने पर 10 हजार… read-more

गुरु, 29 जुलाई 2021 - 06:01 PM / by रितिका

Tags: CLAT 2021, National Law Universities, ENTRANCE EXAMS, Admission Guidelines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh