फ़ोटो: Indian express
केंद्र सरकार ने आर वेंकटरमणि को नियुक्त किया भारत का नया अटॉर्नी जनरल
देश के जाने माने वकील आर वेंकटरमणि को केंद्र सरकार ने भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। वेंकटरमणि की यह नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। सितंबर 30 के बाद वे वर्तमान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे। गौरतलब है कि वेंकटरमणि से पहले सरकार ने दिग्गज वकील मुकुल रोहतगी को अटॉर्नी जनरल बनने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
Tags: Attorney General For India, Modi Government, r venkataramani, Advocate
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Times Now
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कानून की धाराएं लिखा हुआ शादी का कार्ड
असम के रहने वाले एक वकील ने अपनी शादी के कार्ड को दूसरे कार्ड से अलग दिखाने के लिए उसमें संविधान की धाराएं छपवाई हैं। अब यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत विवाह का अधिकार जीवन के अधिकार का एक घटक है। मेरे मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर को है।
Tags: Wedding Card, Social Media, Assam, Advocate
Courtesy: Zee News
Deccan Herald
राज्यसभा के लिए मनोनीत हुए राम जेठमलानी के पुत्र महेश जेठमलानी
देश के जाने माने वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी के पुत्र महेश जेठमलानी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। इसकी पुष्टि खुद महेश जेठमलानी ने की है। दिवंगत सांसद रघुनाथ महापात्रा के निधन के बाद रिक्त हुए पद पर महेश जेठमलानी को मनोनीत किया गया है। बतौर सांसद महेश जेठमलानी का कार्यकाल मई 2024 तक होगा। इससे पहले वर्ष 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Tags: Mahesh Jethmalani, Advocate, rajya sabha, Nominated
Courtesy: Live Hindustan