फोटो: Buisness Today
DGCA के निर्देश पर एयरलाइन्स ने अपने सभी स्टेशनों पर योग्य इंजीनियरिंग कर्मियों को किया तैनात
DGCA ने एयरलाइन्स ने अपने सभी स्टेशनों पर योग्य इंजीनियरिंग कर्मियों को तैनात किया है। हाल में विमानों में तकनीकी खामियों की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था। DGCA ने मौके पर जांच की थी और पाया था कि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों के अपर्याप्त और अयोग्य इंजीनियरिंग कर्मी विमानों के प्रस्थान से पहले उन्हें सर्टिफाई कर रहे हैं।
Tags: DGCA, Airline, Airport, aeroplane
Courtesy: News18
फ़ोटो: NewsNCR
उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
उत्तर प्रदेश के अमेठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की खैरना गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसे एक ट्रेनी पायलट चला रहा था। प्रशिक्षु पायलट अभय पटेल इस एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे, इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। बताया जा रहा है कि हादसे में विमान के आगे का हिस्सा कुछ डैमेज हो गया है।
Tags: aircraft, emergency, LANDING, aeroplane
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Global Times
चीन में हुए विमान हादसे से कई मकानों में लगी आग, पायलट ने पैराशूट के मदद से बचाई जान
मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई मकानों में आग लग गयी। देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है। पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं। चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है। चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है।
Tags: China, aeroplane, crash, pilot
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Hindustan Times
स्पाइसजेट के विमान में शुरू होगी ब्रॉडबैंड सेवाएं, इंटरनेट का ले सकेंगे मजा
स्पाइसजेट की फ्लाइट में अब आपको बहुत जल्द इंटरनेट सर्विस भी मिलेगी। स्पाइसजेट के सीएमडी के मुताबिक विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। स्पाइसजेट अगले कुछ महीनों में और अधिक बोइंग 737 मैक्स विमान शामिल करेगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसके विमानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी। स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा कि जल्द ही हम विमान में ब्राडबैंड सेवाएं शुरू करेंगे।
Tags: SpiceJet, Broadband, Internet, aeroplane
Courtesy: News18
फोटो: Daily Sabah
जेट फ्यूल हुआ महंगा, हवाई जहाज के किराए में हुई बढ़ोतरी
विमान ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी के बाद विमानन कंपनियों ने व्यस्त रूट जैसे दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद- दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली पर यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। कुछ रुट्स ऐसे हैं जिन पर यात्रियों को दोगुना किराया भी देना पड़ेगा। इन रूट पर मार्च 2021 की तुलना में किराया 50 से 60 प्रतिशत तक बढ़ा है। हालांकि किराए में बढ़ोतरी के बाद भी गर्मियों के मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में मांग में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Tags: jet fuel, airticket, aeroplane, Flights
Courtesy: News 18 Hindi