फोटो: GSMARENA
जून 14 को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी Poco M3 Pro 5G की सेल
भारत के मशहूर स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G की सेल जून 14 को 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरु हो जाएगी। स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप सेटप मिलेगा। इसके 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये है। दोनों वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट के बाद 4 जीबी 13,449 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट 15,499 रुपये में उपलब्ध होगा।
Tags: POCO, new launch, TRIPLE CAMERA, affordability
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: 91MOBILES
भारत में जून 11 को लाँन्च होगा Tecno Spark 7T
भारत में जून 11 को Tecno Spark 7T लाँन्च किया जाएगा। इस फोन में T 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें Octa-Core Helio G80 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज उपलब्ध हो सकता है। फोन में प्राइमरी 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटप के साथ पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 6000mah की बैटरी मिलेगी। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट किया गया है।
Tags: Techno spark 7t, new launch, New Features, affordability
Courtesy: Abp News
फोटो: Gadget360
भारत में जल्द लॉन्च होगा Infinix का नया स्मार्टफोन Infinix Note 10 Pro
भारतीय मार्केट में Infinix Note 10 Pro जल्द लॉन्च होने जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। स्मार्टफोन में 6.95 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले जिसमें 2460x1080 रेजोल्यूशन होने की संभावना है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Tags: infinix note 10 pro, new launch, New feature, affordability
Courtesy: NavBharat Times
फोटो: 91MOBILES
जल्द लॉन्च होगा भारत का सबसे सस्ता 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
Tecno भारत में Spark 7 सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा Spark 7T को अगले सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ये भारत का सबसे सस्ता 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन होगा। Tecno Spark 7T स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के अलावा 6000mAh बैटरी दी जाएगी। हैंडसेट को कंपनी इसे बजटफोन की रेंज में बाजार में उतार सकती है।
Tags: new launch, Tecno, New feature, affordability
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: GIZMOCHINA
भारत में किया गया लॉन्च Gionee M15 स्मार्टफोन
जियोनी ने नया M15 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप, पंच-होल डिस्प्ले, और गेमिंग प्रोसेसर जैसे फीचर्स शामिल है। वहीं इसमें 5,100mAh की बड़ी बैटरी मिलती है साथ ही 6.67-इंच का आईपीएस डिसप्ले के साथ MediaTek Helio G90 प्रोसेसर और 8GB तक रैम+128GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज मौजूद है। इस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फोन के 8GB रैम+128GB की कीमत 18,785 रुपये और 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,061 रुपये है।
Tags: Gionee, M15, New feature, affordability, new launch
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Jansatta News
भारत में मई 31 को लॉन्च होगा Realme X7 Max 5G
Realme का नया दमदार डिवाइस Realme X7 Max 5G भारतीय बाजार में मई 31 को लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को नए हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और जंबो बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोने में 50 वाॅट का फास्ट चार्जिन्ग सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Tags: new launch, New feature, Realme, affordability
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: CARWALE
इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की भारत में जल्द शुरु की जाएगी डिलीवरी
इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस हाई-लैंडर की लाँन्चिंग के बाद एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो सकती है। कंपनी द्वारा इसका अपडेटेड वर्जन लाया गया है। बीएस6 के टॉप मॉडल में छह एयरबैग, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले सपोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, छह तरीके से एडजस्टेबल ड्राईवर सीट,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कंट्रोल मिलता है। इसुजु वी-क्रॉस जे मैन्युअल की कीमत 19.98 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 24.49… read-more
Tags: Car Launching, New feature, Luxury cars, affordability
Courtesy: Drive Spark
फोटो: GSMARENA
भारत में POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई कन्फर्म
POCO ने भारत में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंफर्मेशन दिया है। यह नया F सीरीज का स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन हुआ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसमें 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,800 रुपये रखी जाएगी।
Tags: POCO F3, Launching, New feature, affordability
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: THE BETTER INDIA
लखनऊ के राकेश ने सौर उर्जा का इस्तेमाल कर किया 70% तक बिजली बिल में बचत
लखनऊ के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा तीन सालों से सौर-ऊर्जा का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, जिसके कारण उनके घर का बिजली बिल 70% तक कम आता है। उनके घर में 10 से ज्यादा बल्ब-पंखों के अलावा छह एसी, दो फ्रिज और गीजर जैसे उपकरणों के साथ, चार इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं। इन सब इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के बावजूद राकेश के घर का मासिक बिजली बिल सिर्फ 4 हजार रुपए ही आता है।
Tags: Solar plant, electricity bill, saving, affordability
Courtesy: The Better India
फोटो: 91MOBILES
भारत में एंड्रॉइड 11 के साथ Samsung Galaxy M32 जल्द हो सकता है लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही भारत में Galaxy M32 लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी Galaxy M32 के सपोर्ट पेज पर जारी की गई है। हालांकि, यहां यह नहीं बताया गया है कि Galaxy M32 भारत में कब लॉन्च होगा। इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च करने की संभावना है। यह फोन एंड्रॉइड 11 के साथ आएगा। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम भी मिल सकता है।
Tags: Samsung, Launching, New feature, affordability
Courtesy: NavBharat Times