World Bank

फ़ोटो: iStock

विश्व बैंक ने अफ़ग़ानिस्तान के ग्रामीण आबादी के कृषि के लिए मुहैया कराई 15 करोड़ डॉलर

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन FAO ने बताया कि विश्व बैंक ने, अफ़ग़ानिस्तान में बेहद नाज़ुक हालात का सामना कर रही ग्रामीण आबादी को अति महत्वपूर्ण व जीवनरक्षक सहायता मुहैया कराने के लिये 15 करोड़ डॉलर की  रक़म जारी करने की घोषणा की है। FAO ने कहा, यूक्रेन में युद्ध के कारण अफगानिस्तान में खाद्य असुरक्षा बढ़ने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। यह राशि कई किश्तों में मिलेगी। 

गुरु, 16 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: UN, FAO, World Bank, Afganistan, Afganistan crisis

Courtesy: News18

NSA

फोटो: Punjab Kesari

अगले महीने कई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की मेजबानी करेगा भारत

अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा करने के लिए भारत अगले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक का आयोजन करने जा रहा है। भारत ने इस बैठक के लिए चीन, ईरान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान सहित रूस और पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा मेजबानी करने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस बैठक में अफगानिस्तान में उपजे मानवीय संकट पर विस्तार से… read-more

रवि, 17 अक्टूबर 2021 - 05:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: National Security Adviser, Afganistan crisis, World news

Courtesy: Hindustan News

Taliban government

फोटो: Dainik Jagran

9/11 आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर हो सकती है तालिबान सरकार की ताजपोशी

अफगानिस्तान में तालिबान  की ‘अंतरिम सरकार’ सितंबर 11 को शपथ ग्रहण कर सकती है। इसी दिन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर  पर हमला हुआ था और इस साल 9/11 हमले की 20वीं बरसी है। तालिबान ने दो दिन पहले एक अंतरिम सरकार की घोषणा की। इस सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को नियुक्त किया गया, जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मौलवी अब्दुल सलाम हनफी को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 03:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: 9/11 terrorist attack, Afganistan crisis, Taliban, Asian Politics

Courtesy: India TV News

NSA of India and Russia

फोटो: India Today

अफगान के संकट को लेकर एनएसए अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष से की मुलाकात

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाइ पेत्रुशेव से सितंबर आठ को दिल्ली में मुलाकात की। दोनों के बीच अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत हुई। वार्ता समापन के पश्चात रूस के राष्ट्र सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले अगस्त 24 को पीएम मोदी और रूस के प्रधानमंत्री पुतिन के बीच बातचीत हुई थी।

बुध, 08 सितंबर 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Ajit Doval, National Security, Russia, Afganistan crisis

Courtesy: Jagran news

Rajnath Singh

फोटो: TV9Hindi

सुरक्षा संबंधी हर स्थिति से निपटने को तैयार है भारत: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगस्त 28 को तमिलनाडु दौरे के दौरान अफगान स्थिति को देखते हुए भारत की सुरक्षा के संबंध में बयान दिया है जिसमें उन्होंने भारत के हर स्थिति से निपटने की बात कही है। साथ ही उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण स्थिति का लाभ उठाते हुए नए अवसरों का फायदा उठाने के बाद भी बोली है। दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय तटरक्षक दल में निगरानी पोत विग्रह के शामिल होने पर तमिलनाडु दौरे पर हैं।

रवि, 29 अगस्त 2021 - 08:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Tamilnadu, Afganistan crisis, Indian Coast Guard

Courtesy: Jagran News

Afganistan Vice President

फोटो: Daily Sabah

अफगान के उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह ने तालिबान को दी चुनौती

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति और स्वयं को वर्तमान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरूल्ला सालेह ने तालिबान को ललकारा है। उन्होंने इस आतंकी लड़ाई में डटे रहने की बात कही है। साथ ही अमरूल्ला सालेह ने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर अपने देश ना छोड़ने वाले वादे को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने अशरफ गनी के देश छोड़ने को 'देश पर धब्बा' और वादा तोड़ने वाला बताया है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 08:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Afghanistan, Taliban, President Ashraf Ghani, Afganistan crisis

Courtesy: AajTak News

Taliban on Panjshir

फोटो: Republic Bharat

तालिबान की पंजशीर को घेर लेने की सूचना पर विरोधियों ने चेताया

अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी को चारों तरफ से घेर लेने की सूचना तालिबान के प्रवक्ता ने ट्विटर पर देते हुए लिखा कि अमीरात मामले को शांति से सुलझाना चाहता है। इस पर तालिबान के खिलाफ खड़े समूह व देशों ने चेताते हुए कहा कि तालिबान यहां से दूर रहे। दरअसल पंजशीर अफगानिस्तान की वह जगह है जहां तालिबान अभी तक आधिपत्य नहीं कर सका है। यह चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा कबीलों वाला इलाका है।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Afganistan crisis, Taliban terrorists, Taliban

Courtesy: BBC Hindi

Cabinet committee on security meeting

फोटो: ANI

पीएम मोदी ने दिए अफगान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 17 को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की मीटिंग में सभी भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने के निर्देश दिए हैं। अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों के साथ अफगानिस्तान के हिंदू और सिख नागरिक भी भारत आ सकेंगे। अगस्त 17 को भारतीय वायुसेना द्वारा 120 लोगों को अफगान से वापस लाया गया है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने उड़ानों की बहाली होते ही अन्य भारतीयों को स्वदेश लाने की बात कही है।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: PM Narendra Modi, Cabinet Committee on Security, Afganistan crisis, Ministry of External Affairs

Courtesy: India TV

CCS High level meeting

फोटो: ANI

अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी ने प्रमुख मंत्रियों के साथ की बैठक

अफगानिस्तान के वर्तमान हालात के मद्देनजर पीएम मोदी ने अगस्त 17 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसे 'कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी' बैठक कहा गया। बैठक में रक्षा मंत्री, ग्रह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, वित्त मंत्री, विदेश सचिव, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अफगानिस्तान में अफरा तफरी के कारण मौजूदा हालत को देखते हुए भारत के राजदूत व अन्य अधिकारियों सहित 120 लोगों की अगस्त 17 को स्वदेश वापसी हुई।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 09:40 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: Prime Minister, Cabinet Meeting, Afganistan crisis, International Relationship

Courtesy: India.com

UNSC

फोटो: Indiatoday.in

अफगानिस्तान संकट पर एक साथ खड़ा हो अंतरराष्ट्रीय समुदाय: संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र संघ में अगस्त 16 को भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय समुदायों को संबोधित करते हुए कहा कि अफगानिस्तान में लोगों को अकेला न छोड़ा जाए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने कहा कि इस विकट स्थिति में अंतरराष्ट्रीय समुदायों को अफगानिस्तान के लोगों के मानवाधिकारों और उनके सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 01:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: UNSC, Antonio Guterres, Afganistan crisis, Human Rights

Courtesy: India.com