Madagascar

फोटो: Tv9 Bharatvarsh

अफ्रीकी देश: मेडागास्कर में घास-फूस और टिड्डी खाकर पेट भरते हैं लोग

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच अफ्रीकी देश मेडागास्कर में हजारों लोग जंगली पत्तियां और टिड्डे खाकर भूख मिटाने को मजबूर हैं। लगातार सूखे और धूल के तूफ़ान के कारण फसलें तबाह हो चुकी है, जिससे लोग भुखमरी की कगार पर हैं। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के सीनियर डायरेक्टर आमेर दाऊदी ने इस स्थिति को भयावह बताते हुए चेतावनी दी है कि,'अगर हम इस संकट का हल नहीं ढूंढ पाए तो कई जिंदगियां बर्बाद हो जाएंगी।'

मंगल, 04 मई 2021 - 06:18 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: African country, Madagascar, Eating Habit, wild leaves

Courtesy: Zee News