दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं

 दिल्ली हाईकोर्ट ने आज अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर संज्ञान लेते हुए कहा, केंद्र द्वारा राष्ट्रहित में शुरू की गई योजना में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है। उच्च न्यायालय ने आगे कहा, अग्निपथ योजना यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई थी कि सशस्त्र बल बेहतर सुसज्जित हैं। अदालत ने पिछले साल 15 दिसंबर को दलीलों के बैच पर… read-more

सोम, 27 फ़रवरी 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Dehli High Court, dismisses, Agnipath Scheme

Courtesy: Jagran News

BJP

फोटो: Jagran

बिहार बीजेपी में नेताओं की Y श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने की खत्म

केंद्र सरकार ने बीजेपी के कई नेताओं को बिहार में वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी। ये सुरक्षा अग्निपथ स्कीम के विरोध में हुए प्रदर्शनों को देखते हुए दी गई थी। इन प्रदर्शनों में बीजेपी घरों को निशाना बनाया गया था। अब सरकार ने ये सुरक्षा वापस ले ली है। बीजेपी ने 10 नेताओं को ये सुरक्षा दी थी, जिसे वापस ले लिया गया है। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की सुरक्षा भी वापस ली गई है।

रवि, 11 सितंबर 2022 - 05:01 PM / by रितिका

Tags: BJP, Central Government, Agnipath Scheme

Courtesy: AajTak News

Supreme-Court

फोटो: News 18

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा की SIT जांच की मांग वाली याचिका

अग्निपथ योजना के संबंध में देश में कई जगह हिंसा व आगजनी की जांच करने के लिए एसआईटी गठन की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में पहले से सुनवाई हो रही है। ऐसे में इस मामले पर कोई चर्चा करने का औचित्य नहीं है। अग्निपथ योजना की घोषणा इस वर्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

शुक्र, 09 सितंबर 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: Defence Minister Rajnath Singh, Rajnath Singh, Agnipath Scheme, Supreme Court

Courtesy: News 18 Hindi

Agniveers Bharti 2022

फोटो: ETV Bharat Images

हरियाणा हिसार में 'अग्निवर' के लिए शुरू हुई भारतीय सेना भर्ती रैली

हरियाणा के हिसार में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 'अग्निवीर' के लिए भारतीय सेना भर्ती रैली की शुरुआत कर दी गई है। मेजर जनरल रंजन महाजन ने बताया,इस रैली का आयोजन अमृत महोत्सव के मौके पर किया जा रहा है। रैली के तहत 4 जिलों हिसार, फतेहाबाद, जिंद और सिरसा को कवर किया जायेगा।  महाजन ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में 4 और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। अक्टूबर से दिसंबर तक में 85 भर्ती रैलियों का आयोजन… read-more

रवि, 14 अगस्त 2022 - 02:55 PM / by सपना सिन्हा

Tags: recruitment process, started, Hisar, Agnipath Scheme

Courtesy: Prabha Sakshi

Varun gandhi

फोटो: The Times of India

अग्निवीरों के लिए सांसद वरुण गांधी छोड़ेंगे अपनी पेंशन

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाने के बाद अब अपनी पेंशन छोड़ने की पेशकश की है। ट्वीट कर वरुण गांधी ने लिखा, अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को ये सहूलियत क्यों? मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने के लिए तैयार हूं ताकि अग्निवीरों को पेंशन मिल सके। बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर वरुण गांधी राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कई सवाल उठा चुके हैं… read-more

शुक्र, 24 जून 2022 - 02:25 PM / by रितिका

Tags: agnipath, Varun Gandhi, Agnipath Scheme, Agnipath Recruitment Scheme

Courtesy: News 18 Hindi

angnipath scheme

फोटो: The Sentinel Assam

अग्निपथ योजना पर मचे बवाल के बीच तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

अग्निपथ योजना को लेकर उठे बवाल के बीच अब जून 21 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने भी जून 24 को बंद बुलाया है। बता दें कि छात्रों द्वारा जून 19 को बुलाए गए बंद का अधिक असर दिल्ली व एनसीआर में देखने को मिला। यहां लोगों को घंटों तक जाम से जूझना पड़ा।

मंगल, 21 जून 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: agnipath bharti yojana, Agnipath Scheme, Agnipath Protest, PM Modi

Courtesy: AajTak News

train cancel

फोटो: Prabhat Khabar

भारत भर में जारी अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद, 539 ट्रेनों पर असर

अग्निपथ योजना के विरोध में जून 20 को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान कुल 181 ट्रेनें रद्द की गई है जबकि 539 ट्रेनों पर प्रदर्शन का असर हुआ है। रेल मंत्रालय के मुताबिक कुल चार मेल एक्सप्रेस और छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। बता दें कि ट्रेनें रद्द होने के कारण जनता को कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगहों पर धारा 144 लागू की गई है।

सोम, 20 जून 2022 - 12:04 PM / by रितिका

Tags: agnipath, agnipath bharti yojana, Agnipath Scheme, Bharat Bandh

Courtesy: ABP Live

Anand Mahindra

फोटो: GNT News

आनंद महिंद्रा ने की अग्निपथ योजना प्रशिक्षित युवाओं की भर्ती करने की घोषणा

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना को लेकर आज घोषणा करते हुए कहा, उनकी कंपनी चार साल बाद अग्निवीरों को नौकरी देगी। महिंद्रा ने ट्विट किया, “अग्निपथ को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था तो मैंने कहा था- और मैं दोहराता हूं- अग्निवेशियों का अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम… read-more

सोम, 20 जून 2022 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Agnipath Scheme, mahindra group, Anand Mahindra, recruit

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

agnipath

फोटो: The Indian Express

अग्निपथ हिंसा में शामिल नहीं होने वाले युवाओं को देना होगा शपथ पत्र

अग्निपथ योजना में अब सिर्फ वही युवा हिस्सा ले सकेंगे या आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने देश भर में फैले किसी भी हिंसक विरोध या आगजनी की घटना का हिस्सा नहीं लिया है। इस संबंध में युवाओं को शपथ पत्र देना होगा। इस संबंध में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अनुशासन सशस्त्र बलों की बुनियाद है। किसी उम्मीदवार के खिलाफ अगर प्राथमिकी दर्ज है तो वो इस योजना का हिस्सा नहीं बनेगा।

रवि, 19 जून 2022 - 05:00 PM / by रितिका

Tags: agnipath, agnipath bharti yojana, Agnipath Scheme, Agnipath Protest

Courtesy: NDTV News

agnipath scheme

फोटो: ABP News

अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर छह एफआईआर हुई दर्ज, 260 लोग हुए गिरफ्तार

केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ के विरोध में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन जारी है। इस मामले में अबतक छह एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अयोध्या में प्रशासन ने धारा 144 भी लागू की है। बता दें कि राज्य सरकार ने बढ़ते प्रदर्शन के बाद पुलिस कर्मियों की छुट्टियां जून 23 तक रद्द कर दी है। राज्य में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगाकर निजी वाहनों पर पथराव किया।

शनि, 18 जून 2022 - 02:33 PM / by रितिका

Tags: agnipath, agnipath bharti yojana, Agnipath Scheme

Courtesy: News 18 Hindi