फोटो: OdishaTV
अग्निवीर में भर्ती के लिए स्टेरॉयड ले रहे थे 115 उम्मीदवार
अग्निवीर योजना में भर्ती लेने आए युवाओं के शरीर में स्टेरॉयड लिए जाने के निशान मिले है। मेडिकल टेस्ट में युवाओं के शरीर पर इंजेक्शन लिए जाने के निशान मिले है। जानकारी के मुताबिक आगरा में भर्ती से पहले की गई स्क्रीनिंग में आए 115 युवाओं के शरीर पर ये निशान मिले है। मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच में पता चला इन्होंने इंजेक्शन लगवाए थे। इन युवाओं को बाहर कर दिया गया है।
Tags: Agniveers, agniveers bharti 2022, Agniveer
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV
मनोहर लाल खट्टर ने किया अग्निवीरों को 'गारंटी' राज्य सरकार की नौकरियां देने का वादा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वादा किया कि सशस्त्र बलों में चार साल की सेवा के बाद राज्य सरकार में अग्निपथ को गारंटीकृत नौकरी दी जाएगी।भिवानी में एक राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, "मैं घोषणा करता हूं कि जो कोई भी (अग्निवर) हरियाणा सरकार की सेवाओं में शामिल होना चाहता है, उसे गारंटीकृत नौकरी दी जाएगी, कोई भी बिना नौकरी के नहीं… read-more
Tags: Haryana, Manohar Lal Khattar, Employment, Agniveers
Courtesy: Patrika News
फोटो: HT Tech
अग्निपथ योजना संबंधित फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्स एप ग्रुप को गृह मंत्रालय ने किया बैन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जून 19 को 35 व्हाट्सएप ग्रुप को बैन कर दिया है। ये सभी व्हाट्सएप ग्रुप अग्निपथ योजना और अग्निवीर पर फर्जी खबरें फैला रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना से संबंधित कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी, जिसके बाद 35 व्हाट्सऐप ग्रुपों को प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई हुई है या नहीं।
Tags: Agniveers, agnipath, agnipath bharti yojana, Home Ministry, whatsapp chats
Courtesy: ABP Live