फ़ोटो: Hindustan
प्रधानाचार्य के खिलाफ मुस्लिम शिक्षिकाओं ने बनाया है गुट, छात्रों से कराती है नारेबाजी: आगरा
उत्तरप्रदेश के आगरा कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल की महिला प्रधानाचार्य ममता दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अन्य शिक्षिकाओं ने खिलाफ रो रोकर शिकायत कर रही है। ममता का कहना है कि स्कूल में समुदाय विशेष की महिला शिक्षक उनके खिलाफ गुटबाजी करती है और इसमें से अधिकांश आगरा के सराय ख्वाजा की रहने वाली है। वहीं,… read-more
Tags: Agra, uttarpradesh, Muslim woman, Teachers
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Zeenews.in
यूपी में भी फैल रहा लंपी वायरस, आगरा में 36 गांवों में 61 गोवंश संक्रमित
राजस्थान में बड़ी संख्या में गोवंश पर अपना कहर बरपाने के बाद अब लंपी वायरस उत्तरप्रदेश में अपने पांव पसार रहा है। यूपी के आगरा के 36 गांवों में अब तक 61 गोवंश इस वायरस से संक्रमित मिल चुके है। गौरतलब है कि ज्यादा संक्रमण वाले राज्य राजस्थान की सीमा आगरा से मिलती है, जिसके बाद इस वायरल की एंट्री यूपी में हुई है। लेकिन अब सरकार ने आगरा से राजस्थान की बॉर्डर पूरी तरह सील करवा दी है।
Tags: lumpy skin, uttarpradesh, Agra, Rajasthan
Courtesy: News18hindi
फोटो: Forbes India
आगरा निगम में ताजमहल का नाम बदलने का प्रस्ताव हुआ पेश
आगरा में ताजमहल का नाम बदले जाने की तैयारी हो रही है। आगरा के भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने इस संबंध में मांग की है कि ताजमहल का नाम बदलकर तेजोमहालय किया जाना चाहिए। पार्षद ने सदन में प्रस्ताव पेश करने के साथ अपनी मांग के समर्थन में कई तथ्यों को भी पेश किया है। उन्होंने कहा हिंदू सभ्यता के निशान जैसे कमल के फूल दिवारों पर मिले है। इसका नाम बदलना चाहिए।
Tags: Tajmahal, Agra, Agra Municipal Corporation, BJP
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: The Economic Times
चंबल में बाढ़ ने मचाया हाहाकार , टूटा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
चंबल में 1996 के बाद बाढ़ ने अब रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आगरा के पिनाहट में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 21 फुट ऊपर, 137 मीटर पर पहुंच गई है। सिर्फ पिनाहट और जैतपुर में ही करीब 38 गांव बाढ़ से डूब गए है, जिसमें करीब 20 गांव की हालत बेहद खराब हो है। खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ और जल पुलिस को तैनात किया गया है लेकिन पर्याप्त स्टीमर ना होने से समस्या बढ़ रही है।
Tags: Chambal, Floods, Agra, NDRF
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Newsclick
फिरोजाबाद में फर्जी दस्तावेजों से सोसायटी का पंजीकरण करा 11.46 करोड़ रुपये का मिड मील का घोटाला
फिरोजाबाद मे तैनात शिक्षक चंद्रकांत शर्मा फर्जी दस्तावेजों से सोसायटी का पंजीकरण करा स्कूली बच्चों का 11.46 करोड़ रुपये का मिड मील का घोटाला किया। बेसिक शिक्षा, बैंकों समेत अन्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से वर्ष 2008 से 2015 तक मिड डे मील के नाम पर मिलने वाली धनराशि का घोटाला करता रहा। रकम को अपने और सगे संबंधियों के खातों में जमा करोड़ों की संपत्ति खरीद ली। घोटाले की शिकायत शासन में करने पर आगरा विजिलेंस से जांच कराई गई।
Tags: Firozabad, Mid-Day-Meal, Basic Shiksha, Agra
Courtesy: Hindustan
फोटो: India Tours
ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की नहीं मिली कोई मूर्ति, आरटीआई में हुआ खुलासा
भारतीय पुरातत्व विभाग ने आरटीआई के जवाब में बताया कि ताजमहल के तहखानों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां नहीं मिली है। विभाग ने साफ किया कि ताजमहल किसी मंदिर की जमीन पर भी नहीं बना है। ये आईटीआई टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत एस गोखले ने मई 12 को दायर की थी, जिसमें उन्होंने तहखानों में मूर्तियां होने और मंदिर की जमीन पर ताजमहल बनाए जाने के सवाल किए थे।
Tags: Taj Mahal, Agra, RTI, Archeological Survey Of India
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: wikipedia
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मिले 597 करोड़ रुपये, सेफ सिटी बनाने की हुई घोषणा
उत्तर प्रदेश के बजट 2022-23 में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 597 करोड़ रुपये आवंटन किये गए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने की घोषणा की है। आगरा मेट्रो के लिए पिछले साल 478 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। 384 करोड़ रुपये के काम आगरा मेट्रो में चल रहे हैं। नए बजट से भूमिगत मेट्रो स्टेशन कार्य को रफ्तार मिलेगी। सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगरा में इसे लागू करने की घोषणा की है।
Tags: Yogi, Budget, 2022, Agra, Metro
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: TOI
ताजमहल के 20 कमरों की फोटो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने की जारी
ताजमहल के तहखाने के 20 कमरों को खोलने की याचिका के बाद हुए विवाद को रोकने लिए एएसआई ने तहखाने की तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें ताजमहल के उत्तरी छोर के तहखानों में किए गए प्लास्टर और लाइम पनिंग की तस्वीरें हैं।हाईकोर्ट की ओर से डॉ. रजनीश कुमार की याचिका खारिज कर दी गई, इस पर विवाद को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तहखाने की तस्वीरें जनवरी के न्यूज लेटर में पेज नंबर 20 पर जारी किया है।
Tags: Taj Mahal, ASI, picture, Agra, Petition
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Live Law
हाईकोर्ट ने ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने की मांग, कोर्ट ने लगाई फटकार
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आगरा के ताजमहल में बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस मामले में कड़ी फटकार भी लगाई है। न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने याचिका पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत ऐसा आदेश पारित नहीं कर सकती है।
Tags: High Court, Agra, Taj Mahal, Legal
Courtesy: Aaj tak
फ़ोटो: Al Jazeera
ताजमहल में करेंगे शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा, जगद्गुरु परमहंस आचार्य का एलान
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने एलान किया है कि वे मई 5 को आगरा के ताजमहल में शिवजी की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। आचार्य का कहना है कि इतिहास से छेड़छाड़ कर तेजो महालय का नाम बदलकर ताजमहल किया गया है, इसलिए वे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। आचार्य ने लोगों से अपील की है कि वे मई 5 के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचे, जहां वे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
Tags: Tajmahal, tejo mahalaya, shiv mandir, Agra
Courtesy: Amar ujala