फोटोः Hindustan
आगरा शहर के नौ चौराहों पर संचालित होगी इलेक्ट्रिक बसेंं
आगरा शहर में जिन स्थानों पर सरकारी बस संचालित नहीं हो सकती थी एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट मौजूद ही नहीं था उन सभी स्थानों पर अगले महीने से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इन बसों का संचालन नौ चौराहों पर किया जाएगा। अब आम लोग बिना ज्यादा खर्च किए ऑफिस या रोजमर्रा के काम के लिए इन बसों का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इन बसों का किराया सामान्य होगा।
Tags: agra news, new electric buses, new places
Courtesy: News 18 hindi