फ़ोटो: Tamil Gaurdian
श्रीलंका ने अपने सरकारी कर्मचारियों से कहा- एक दिन की छुट्टी लेकर उगाएं फसल
श्रीलंका ने अपने सरकारी कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने घर के आसपास में फसलें उगाने के लिए हर हफ्ते एक अतिरिक्त दिन की छुट्टी लें ताकि भोजन की बढ़ती कमी को रोका जा सके। श्रीलंका के प्रेसीडेंट गोटबाया राजपक्षे ने पिछले साल देश में रासायनिक खादों का आयात बंद कर दिया था। श्रीलंका को ग्रीन इकोनॉमी बनाने के लिए किए गए इस निर्णय से देश में खाद्य संकट आ गया, क्योंकि पैदावार में 50% से ज्यादा की कमी आ गई।
Tags: Sri Lanka, Agriculture, crisis, Economy
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: CNN
सकंट से जूझ रहे श्रीलंका को कृषि क्षेत्र के लिए भारत से मदद की उम्मीद
श्रीलंका के कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा ने खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत से मदद मांगी है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने हाल ही में श्रीलंका के कृषि मंत्री से मुलाकात की। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाद्य सामग्री की किल्लत व अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को खाद की आपूर्ति का भरोसा दिया है। विश्व बैंक ने भी यूरिया की खरीद के लिए श्रीलंका को वित्तीय मदद देने… read-more
Tags: Srilanka, India, Agriculture, Support
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Wikipedia
भारत के 75 गांव होंगे इजरायल के मदद से उन्नत
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 75 भारतीय गांवों का इजराइली सहयोग से कायापलट किया जाएगा। मई 8 से चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इजराइल गए तोमर ने बुधवार को इजराइल की संसद में अपने इजराइली समकक्ष ओडेड फॉरेर से मुलाकात की। उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों, क्षमता निर्माण, ज्ञान के आदान-प्रदान और कृषि, जल प्रबंधन, पर्यावरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Tags: Agriculture, Israel, parliament
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Hindustan Times
पीएम मोदी ने किया 100 ड्रोन को रवाना, कृषि में होंगे इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 'किसान ड्रोन' फरवरी 19 को रवाना किए है। उन्होंने कहा कि विभिन्न हिस्सों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार लगातार नए सुधार भी करेगी। पीएम मोदी ने कहा भारत में ड्रोन स्टार्ट अप का नया कल्चर शुरु हो रहा है। देश में 200 से अधिक स्टार्ट अप्स इससे संबंधित होंगे। इन स्टार्ट अप्स के जरिए देश में रोजगार के नई मौके पैदा होंगे।
Tags: PM Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, Drone, Agriculture
Courtesy: Zee Biz
फोटो: NCR News
किसान के इंजीनियर बेटे ने बनाई मशीन, फसलों में आसानी से होगा कीटनाशक का छिड़काव
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र योगेश गावंडे ने कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए एक स्प्रे मशीन बनाई थी जो आज किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। इस स्वचालित छिड़काव मशीन की कीमत केवल 3,800 रुपये थी, जिसका सफल परीक्षण होने के बाद इसे बेचने पर विचार किया गया। बीते चार वर्षों में वो 400 मशीने बना कर बेच चुके है, जिससे उन्हें अबतक 20 लाख रुपये का कारोबार हुआ है।
Tags: Startups, Agriculture, Agriculture sector
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटोः The New Indian Express
लगभग 70 हजार किसानों को मिलेगी रबी सहायता राशि: बिहार
बिहार में राज्य सरकार इस साल सहकारिता विभाग रबी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सितंबर 13 से किसानों को राशि का भुगतान शुरू करेगी। लगभग 70 हजार किसान ही रबी फसल सहायता की जांच में पात्र पाए गए हैं। सरकार द्वारा इन किसानों को मात्र 30 करोड़ रुपये ही देना है। पिछले खरीफ मौसम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लगभग 4 लाख 63 हजार किसान पात्र थे, सरकार इन्हें 226 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी।
Tags: Bihar Government, Agriculture, Rabi crop
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटोः Times of India
उत्तराखंड में खेती के लिए 6100 नए कलस्टर पर सहमति
उत्तराखंड में सितंबर 10 को केंद्र सरकार ने कलस्टर आधारित कृषि के विकास के लिए राज्य में 6100 नए क्षेत्र चिह्नित करने और उसको विकसित करने पर सहमति दी है। प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि अभी पूरे राज्य में 3900 कलस्टर पर कार्य चल रहा है। साथ ही सितंबर 10 को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएम कृषि विकास योजना के तहत पांच विभिन्न प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।
Tags: Uttarakhand, Agriculture, Farmers, Central Government
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Indian Express
मॉनसून में देरी से खरीफ की फसलों को हुआ नुकसान
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक मॉनसून आने में देरी और औसत से कम बारिश का असर खरीफ की फसलों पर पड़ा है। मंत्रालय के मुताबिक जून एक से अगस्त 20 के बीच आठ फीसदी कम बारिश हुई। इस कारण खरीफ फसलें जैसे धान, मक्का, ज्वार और बाजरे की फसलों की बुवाई कम मात्रा में हुई है। मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली और सोयाबीन की फसल की बुवाई भी कम हुई है। खरीफ फसलों की बुवाई अगस्त अंत तक जारी रहेगी।
Tags: Ministry of Agriculture, Kharif Crops, Indian Monsoon, crops, Agriculture
Courtesy: Aaj Tak news
फोटो: Punjab Kesari
पाम तेल की घरेलू पैदावार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मंजूर करें 11,040 करोड़ रुपये
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 18 को पामतेल की घरेलू पैदावार बढ़ाने की पंच वर्षीय योजना, ‘खाद्य तेल मिशन–ऑयल पाम’ को मंजूरी दे दी है। योजना के लिए सरकार ने 11,040 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसमें 8,844 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार तथा 2,196 करोड़ रुपये पर राज्य सरकारों का हिस्सा होगा। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा नई योजना का लक्ष्य वर्ष 2025–26 तक 6.5 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को खेती के दायरे में लाना है।
Tags: Central Government, State governments, Palm oil plantation, Agriculture
Courtesy: NBT News
फोटो: Sangeetas Pen
जानिए क्यों मनाया जाता है उत्तराखण्ड में घी–त्यार
उत्तराखंड में कृषि प्रेम से जुड़े पर्व खास तरीके से मनाए जाते हैं। इसी क्रम में घी–त्यार भी अनोखे तरीके से मनाया जाता है। घी-त्यार ऋतु एवं कृषि पर्व है जिसके पीछे हृष्ट पुष्ट बनने का भाव है। इस त्योहार को नई फसल तैयार होने व उस पर बालियां निकलने की खुशी में भाद्रपद मास की संक्रांति को मनाया जाता है। इस दिन घी का सेवन करना जरूरी माना जाता है।
Tags: Uttrakhand, Indian Festivals, farming, Agriculture, ghee, Ritual
Courtesy: Creative news express