AIADMK

फोटो: Khabar Fast

तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने तोड़ा एनडीए से नाता, बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का प्रस्ताव पारित किया

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने सितंबर 25 को तमिलनाडु और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने के अपने फैसले की औपचारिक घोषणा की। एआईएडीएमके के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने घोषणा की है कि एआईएडीएमके ने सर्वसम्मति से भाजपा और एनडीए के साथ सभी संबंधों को तुरंत तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया है।

मंगल, 26 सितंबर 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Tamilnadu, AIADMK, snaps ties, NDA, Passes Resolution, alliance bjp

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Violation of model code of conduct

फोटो: The News Minute

एसपी वेलुमणि के खिलाफ दर्ज हुआ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

तमिलनाडु के AIADMK नेता और नगर पालिका प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार अप्रैल 6 को राज्य में मतदान के दिन वेलुमणि अन्नाद्रमुक का झंडा लगी अपनी कार कथित रूप से एक मतदान केंद्र के समीप तक ले जाते पाए गए हैं। इसके अलावा मंत्री ने अन्नाद्रमुक के निशान वाली एक शॉल भी मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर ओढ़ रखी थी, जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के अंदर आता है।

गुरु, 08 अप्रैल 2021 - 07:12 PM / by Shruti

Tags: Tamil Nadu Elections, Assembly Elections 2021, AIADMK, Model Code Of Conduct

Courtesy: The Print News

It raid

फ़ोटो: Navjivanindia

एआईएडीएमके विधायक के ड्राइवर के पास से 1 करोड़ रुपये कैश बरामद

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आयकर विभाग ने बड़ी रेड मारी है जिसमें एआईएडीएमके विधायक आर चंद्रशेखर के ड्राइवर के घर से विभाग ने 1 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। ड्राइवर का नाम अलगरासामी है जो बीते आठ वर्षों से विधायक के यहां काम कर रहा था। रकम में सारे 500 के नोट होने की जानकारी देते हुए आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा, "टीम ने ये कार्रवाई उस सूचना के बाद की, जिसमें बताया गया था कि चुनाव के लिए बहुत सारा पैसा इकट्ठा किया गया है… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 09:55 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Drivers, AIADMK, MLAs, IT raid

Courtesy: Aajtak

Aiadmk and bjp

फ़ोटो: Indiatv.in

एआईएडीएमके व भाजपा के बीच हुआ सीट समझौता, 20 सीटों पर भाजपा उतारेगी उम्मीदवार

तमिलनाडु के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएडीएमके व भारतीय जनता पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है। एआईएडीएमके ने भाजपा को अपने उम्मीदवार उतारने के लिए 20 सीट दी है व साथ में बीते साल से कन्याकुमारी में खाली पड़ी लोकसभा सीट पर भी बीजेपी चुनाव लड़ेगी। 234 सीटों वाली इस विधानसभा में एआईएडीएमके ने सहयोगी दल पीएमके को भी 23 सीट दी है व अभी और भी राजनीतिक दलों के साथ कुछ अन्य गठबंधन होने की भी संभावना है।

शनि, 06 मार्च 2021 - 09:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tamilnadu, AIADMK, BJP, alliance

Courtesy: Live hindustan

Shashikala

फ़ोटो: Getty images

एआईएडीएमके पार्टी की बड़ी कार्यवाही, सात नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

जेल से निकलने के बाद शशिकला का भव्य स्वागत करने व गाड़ी प्रदान करने वाले नेता समेत 7 अन्य पर एआईएडीएमके द्वारा कार्यवाही की गई है। पार्टी ने सभी 7 नेताओं को पार्टी विरोधी तेवर के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिसमें उप सचिव दक्षिणामूर्ति का नाम भी शामिल है। वहीं, जिस गाड़ी में शशिकला बैठी थी वह गाड़ी पार्टी नेता सम्मनगी की थी जिसपर पार्टी का झंडा भी लगा हुआ था। पार्टी ने सम्मनगी को भी ससपेंड कर दिया है।

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 09:04 AM / by आकाश तिवारी

Tags: AIADMK, Shashikala, Tamilnadu

Courtesy: Aajtak

अमित शाह

फोटो: The print

अमित शाह ने शुरू किया चेन्नई का दो दिन दौरा

तमिलनाडु की सहयोगी पार्टी AIADMK के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह नवंबर 21 को चेन्नई पहुंचे। अपने दो दिन के दौरे में वो चेन्नई में एक नए जलाशय का उद्घाटन करने के साथ चेन्नई मेट्रो का शिलान्यास करेंगे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के साथ और कैबिनेट मिनिस्टर भी अमित शाह  के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

शनि, 21 नवंबर 2020 - 04:38 PM / by vikas prakash

Tags: Amit Shah, AIADMK, Chennai

Courtesy: Ndtv Hindi