Mansukh Mandawia

फोटो: Getty Images

'देश आपकी ओर आशा से देख रहा है': एम्स दिल्ली के 48वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एम्स दिल्ली में स्नातक करने वाले छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनसे देश की सेवा करने का संकल्प लेने का आग्रह किया। मंडाविया ने कहा कि "देश आपकी ओर आशा से देखता है"। दिल्ली एम्स के 48वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 50वें दीक्षांत समारोह में, प्रतिष्ठित संस्थान के सभी डॉक्टरों - चाहे वे दुनिया भर में कहीं भी मौजूद हों - को सम्मानित किया जाना चाहिए।

मंगल, 22 अगस्त 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Nation, union health minister mansukh mandaviya, AIIMS Delhi, 48th convocation 2023

Courtesy: India TV News

Medical Team

फोटो: Punjab Kesari

ओडिशा ट्रेन हादसा: घायलों के इलाज के लिए रवाना हुई एम्स दिल्ली के डॉक्टरों की टीम

एम्स दिल्ली और अन्य केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान के माध्यम से भुवनेश्वर भेजा गया है ताकि बहानगा बाजार में तीन-ट्रेन दुर्घटना में घायल लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी ओडिशा पहुंचे। ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए वह आज… read-more

रवि, 04 जून 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: odisha train accident, AIIMS Delhi, Doctors, Mansukh Mandaviya

Courtesy: IBC24

Ram Chandra Paudel

फोटो: Latestly

आज इलाज के लिए आज एम्स दिल्ली जाएंगे नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को फेफड़े के संक्रमण का पता चलने के बाद एक एयर एम्बुलेंस में एम्स, नई दिल्ली में स्थानांतरित किया जा रहा है। इससे पहले, राष्ट्रपति सचिवालय के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया था कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें बुधवार को आगे के इलाज के लिए एम्स ले जाया जाएगा। सांस लेने में तकलीफ और बेहोशी के बाद 18 अप्रैल को उन्हें अस्पताल… read-more

बुध, 19 अप्रैल 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nepal president, ram chandra paudel, Medical Treatment, AIIMS Delhi

Courtesy: ABP Live

AIIMS

फोटो: Navbharat Times

संसद पैनल ने की एम्स दिल्ली पुनर्विकास मास्टर प्लान की सिफारिश

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर संसदीय स्थायी समिति ने सितंबर 12 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एम्स-नई दिल्ली के मास्टर प्लान को हरी झंडी देने की सिफारिश की। एम्स डॉ रणदीप गुलेरिया के निर्देशानुसार संस्थान के पुनर्विकास के लिए वर्तमान संस्थान परिसर में 300 आपातकालीन बिस्तरों सहित 50 नए ऑपरेशन थिएटर और 3,000 से अधिक रोगी देखभाल बिस्तर तैयार किये जायेंगे। इस परियोजना के तहत रिसर्च लैब, पशु इकाइयां, क्लिनिकल ट्रायल फैसिलिटी, 4,000 हॉस्टल यूनिट… read-more

मंगल, 13 सितंबर 2022 - 05:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: parliament panel, recommends, AIIMS Delhi, redevelopment, master plan

Courtesy: Aajtak News

Raju Srivastav

फोटो: Healthshots

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर ने साझा की नई जानकारी

देश के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन के दिमाग के एक हिस्से में धब्बे है जिस कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में राजू का इलाज कर रहे है। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर के मुताबिक राजू अब भी आईसीयू में एडमिट है। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने ये जानकारी अगस्त 21 को साझा की है। 

रवि, 21 अगस्त 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Raju Srivastava, Comedian Raju Srivastava, AIIMS Delhi, Randeep Guleria

Courtesy: Zee News

IIT

फोटो: The Netizen News

आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। ये लगातार चौथी बार है जब संस्थान ने शीर्ष पद हासिल किया है। भारतीय विज्ञान संस्थान टॉप यूनिवर्सिटी बनी है जबकि जेएनयू ने दूसरा और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे नंबर पर है। मेडिकल श्रेणी में दिल्ली एम्स शीर्ष पर है। एम्स दिल्ली पांचवी बार लगातार इस सूची में शीर्ष पद पर आया है।

शुक्र, 15 जुलाई 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, IIT, ranking

Courtesy: NDTV

momos

फोटो: Wikipedia

मोमोज खाने से हुई व्यक्ति की मौत, एम्स ने जारी की चेतावनी

दिल्ली स्थित एम्स ने एक व्यक्ति की मोमोज खाने से हुई मौत के बाद नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोगों को खाते समय सावधानी के साथ निगलना चाहिए। एम्स फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि ठीक से चबाए बिना खाना निगलने से मौत हो सकती है। बता दें कि हाल ही में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत मोमोज खाने से हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके विंडपाइप में मोमोज अटका हुआ था।

रवि, 12 जून 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: Momos, AIIMS, AIIMS Delhi, postmortem

Courtesy: News 18 Hindi

aiims delhi

फोटो: Business Today

एम्स नर्सिंग स्टाफ ने शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग अधिकारी और यूनियन अध्यक्ष हरीश काजला के निलंबन की वापसी की मांग करते हुए नर्सिंग यूनियन ने अनिश्चितिकालीन हड़ताल अप्रैल 26 से शुरू कर दी है। यूनियन की मांग है कि हरीश काजला का निलंबन तत्काल रूप से वापल लिया जाए। बता दें कि काजला को ओटी रोगी सेवाओं को बाधित करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने निलंबित किया है।

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Delhi AIIMS

Courtesy: Zee News

AIIMS Delhi

फोटो: Mint

अब एम्स में बिना कोविड- 19 टेस्ट के करवा सकेंगे इलाज

दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अब मरीजों को इलाज कराने और भर्ती होने से पहले कोविड 19 टेस्ट कराने की जरुरत नहीं होगी। एम्स में छोड़ी या बड़ी सर्जरी करवाने आए मरीजों को भी इससे छूट मिली है। इस संबंध में एम्स प्रशासन ने फरवरी नौ को आदेश जारी किया है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है। अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोविड 19 टेस्ट सिर्फ लक्षण दिखने पर ही किया जाएगा। 

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Covid testing

Courtesy: ABP Live

Green corridor

फोटो: Outlook India

दिल्ली पुलिस "लाइव हार्ट" ले जाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर, एम्स पहुंचाया दिल

दिल्ली में पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली एम्स में जिंदा दिल यानी "लाइव हार्ट" को मात्र 11 मिनट में पहुंचाने का काम किया। ये घटना जनवरी छह की है। ये दिल चंडीगढ़ के अस्पताल से दिल्ली आया था, जिसे एम्स में एक मरीज को लगाना था। ये लाइव हार्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से दोपहर 1: 40 पर पुहंचा। इसके बाद पुलिस ने 11 किलोमीटर का सफर 11 मिनट में पूरा करवाया। 

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: heart transplant, green corridor, AIIMS, AIIMS Delhi, Delhi Police

Courtesy: NDTV