Parth Chatterjee

फोटो: India TV

पार्थ चैटर्जी का बंगाल में नहीं होगा इलाज, भुवनेश्वर एम्स में जाना होगा

तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चैटर्जी को कोलकाता हाईकोर्ट से झटका लगा है। टीचर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि पार्थ चैटर्जी को जुलाई 25 को एम्स भुवनेश्वर ले जाया जाएगा। हाईकोर्ट ने उस आदेश को भी खारिज किया जिसमें उनके वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति मिली थी। बता दें कि एम्स भुवनेश्वर द्वारा जारी रिपोर्ट कोलकाता पाईकोर्ट के सामने पेश होगी।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Parth Chatterjee, TMC, Trinamool Congress, AIIMS

Courtesy: AajTak

IIT

फोटो: The Netizen News

आईआईटी मद्रास बना देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान

नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। ये लगातार चौथी बार है जब संस्थान ने शीर्ष पद हासिल किया है। भारतीय विज्ञान संस्थान टॉप यूनिवर्सिटी बनी है जबकि जेएनयू ने दूसरा और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे नंबर पर है। मेडिकल श्रेणी में दिल्ली एम्स शीर्ष पर है। एम्स दिल्ली पांचवी बार लगातार इस सूची में शीर्ष पद पर आया है।

शुक्र, 15 जुलाई 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, IIT, ranking

Courtesy: NDTV

momos

फोटो: Wikipedia

मोमोज खाने से हुई व्यक्ति की मौत, एम्स ने जारी की चेतावनी

दिल्ली स्थित एम्स ने एक व्यक्ति की मोमोज खाने से हुई मौत के बाद नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोगों को खाते समय सावधानी के साथ निगलना चाहिए। एम्स फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि ठीक से चबाए बिना खाना निगलने से मौत हो सकती है। बता दें कि हाल ही में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत मोमोज खाने से हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके विंडपाइप में मोमोज अटका हुआ था।

रवि, 12 जून 2022 - 02:01 PM / by रितिका

Tags: Momos, AIIMS, AIIMS Delhi, postmortem

Courtesy: News 18 Hindi

aiims delhi

फोटो: Business Today

एम्स नर्सिंग स्टाफ ने शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नर्सिंग अधिकारी और यूनियन अध्यक्ष हरीश काजला के निलंबन की वापसी की मांग करते हुए नर्सिंग यूनियन ने अनिश्चितिकालीन हड़ताल अप्रैल 26 से शुरू कर दी है। यूनियन की मांग है कि हरीश काजला का निलंबन तत्काल रूप से वापल लिया जाए। बता दें कि काजला को ओटी रोगी सेवाओं को बाधित करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने निलंबित किया है।

मंगल, 26 अप्रैल 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Delhi AIIMS

Courtesy: Zee News

AIIMS Gorakhpur

फोटो: Shiksha

एम्स में नौकरी पाने का मौका, फैकल्टी पद के लिए करें आवेदन

एम्स गोरखपुर में 100 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 108 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए aiimsgorakhpur.edu.in पर जाकर अपालई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो मई नौ 2022 तक जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध… read-more

रवि, 27 मार्च 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, recruitment, Government Jobs, GOVT JOBS

Courtesy: AajTak News

AIIMS Delhi

फोटो: Mint

अब एम्स में बिना कोविड- 19 टेस्ट के करवा सकेंगे इलाज

दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अब मरीजों को इलाज कराने और भर्ती होने से पहले कोविड 19 टेस्ट कराने की जरुरत नहीं होगी। एम्स में छोड़ी या बड़ी सर्जरी करवाने आए मरीजों को भी इससे छूट मिली है। इस संबंध में एम्स प्रशासन ने फरवरी नौ को आदेश जारी किया है, जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है। अब अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोविड 19 टेस्ट सिर्फ लक्षण दिखने पर ही किया जाएगा। 

गुरु, 10 फ़रवरी 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Covid testing

Courtesy: ABP Live

Green corridor

फोटो: Outlook India

दिल्ली पुलिस "लाइव हार्ट" ले जाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर, एम्स पहुंचाया दिल

दिल्ली में पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली एम्स में जिंदा दिल यानी "लाइव हार्ट" को मात्र 11 मिनट में पहुंचाने का काम किया। ये घटना जनवरी छह की है। ये दिल चंडीगढ़ के अस्पताल से दिल्ली आया था, जिसे एम्स में एक मरीज को लगाना था। ये लाइव हार्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से दोपहर 1: 40 पर पुहंचा। इसके बाद पुलिस ने 11 किलोमीटर का सफर 11 मिनट में पूरा करवाया। 

शुक्र, 07 जनवरी 2022 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: heart transplant, green corridor, AIIMS, AIIMS Delhi, Delhi Police

Courtesy: NDTV

AIIMS Delhi

फोटो: The Indian Express

एम्स ने रद्द किया डॉक्टरों का शीतकालीन अवकाश, लौटने के निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए एम्स दिल्ली के डॉक्टरों की शीतकालीन छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। एम्स ने जनवरी चार को नोटिस में कहा कि ओमिक्रॉन के मद्देनजर जनवरी पांच से जनवरी 10 तक डॉक्टरों का शीतलाकील अवकाश रद्द किया जाता है। इसके अलावा एम्स ने फैकल्टी मेंबर्स से भी ड्यूटी पर तत्काल प्रभाव से लौटने को कहा है। एम्स में कोरोना के 50 मरीज बीते दो दिन में भर्ती हुए है।

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Doctors, Coronavirus

Courtesy: NDTV

AIIMS

फोटो: Mint

एम्स में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा होगी निशुल्क

एम्स दिल्ली में अब कई स्वास्थ्य सेवाएं फ्री में मिला करेंगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस संदर्भ में सिफारिश की थी, जिसके बाद एम्स की समिति ने इन सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार अब एम्स अस्पताल में मरीजों को एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, खून की जांच समेत 500 रुपये से कम की जांच की जाएंगी। हालांकि अबतक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि एम्स के उपर इन जाचों का खर्च कितना अतिरिक्त होगा।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: AIIMS, AIIMS Delhi, Health Service

Courtesy: News 18 Hindi

fungus

फोटो: The Conversation

दिल्ली एम्स के मरीजों में मिला नया फंगस, फेंफड़ों पर करता है असर

दिल्ली स्थित एम्स में डॉक्टरों को "एस्परजिलियस लेंटुलस पैथोजन फंगस" के दो मरीज मिले हैं, जिनमें किसी तरह की दवा का असर नहीं दिखा। दोनों मरीज क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से पीड़ित थे। ये फंगस ऐसा है जो सीधा फेंफड़ें संक्रमित करता है। मेडिकल फील्ड में इसका पहला मामला वर्ष 2005 में सामने आया था। अबतक दुनियाभर में इसके कई मामले सामने आए हैं मगर भारत में इससे पहली बार कोई पीड़ित हुआ है।

बुध, 24 नवंबर 2021 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: virus, AIIMS, Delhi AIIMS

Courtesy: Navbharat Times