Mayawati

फोटो: The Economic Times

पंजाब छोड़ सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

अगले वर्ष होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बसपा के असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे, जिसका मायावती ने खंडन किया है। बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'बसपा के असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन कि खबरें बिल्कुल गलत और भ्रामक हैं।' मायावती ने साफ किया कि पंजाब को छोड़ बसपा अगले वर्ष… read-more

रवि, 27 जून 2021 - 10:57 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Uttar Pradesh, BSP, AIMIM, politics

Courtesy: Ndtv

Congress new Minority cell president imran pratapgarhi

फ़ोटो: The Indian Express

शायर इमरान प्रतापगढ़ी बने कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष

कांग्रेस ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को यूपी कांग्रेस के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। दरअसल इमरान की मदद से यूपी में जो मुस्लिम युवा AIMIM से प्रभावित हैं। उन्हें वापस कांग्रेस से जोड़ने का प्लान है। बताया जा रहा है कि इमरान को ये पद दिलाने में यूपी कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी की अहम भूमिका है। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते यह फैसला लिया गया।

सोम, 07 जून 2021 - 05:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Congress Party, Priyanka Gandhi Vadra, Imran Pratapgarhi, AIMIM

Courtesy: Dainik Bhaskar

Asaduddin owaisi statement against bjp

फ़ोटो: Dainik Jagran

असदुद्दीन ओवैसी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा मौतों की ज़िम्मेदार है केंद्र सरकार

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं सबूतों की बुनियाद पर कह रहा हूं, जब डॉक्टरों ने चेताया था कि कोरोना की दूसरी लहर आएगी तो उस हिसाब से तैयारी क्यों नही की गई। यहाँ तक कि ओवैसी ने पीएम मोदी को और बीजेपी को ऑक्सीजन की कमी के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है। साथ ही ये भी पूछा है कि सरकार बताये उसने कोरोना की तीसरी लहर के लिए क्या तैयारी की है।

बुध, 02 जून 2021 - 06:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Covid-19, BJP, AIMIM, PM Narendra Modi, Asaduddin Owaisi

Courtesy: Ndtv Hindi News

Asaduddin Owaisi

फोटो: Outlook India

उन्नाव घटना के जरिए ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्नाव घटना के जरिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। कुछ दिन पहले यूपी के उन्नाव में लॉकडाउन के दौरान सब्जियां बेच रहे फैजल की पिटाई करने से उसकी मौत हो गई। इस घटना पर ओवैसी ने कहा कि यदि मरने वाला हिन्दू होता तो योगी सरकार माफी मांग चुकी होती और अनुग्रह राशि भी दे चुकी होती। उन्होंने योगी आदियानाथ पर राज्य में मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाया।

रवि, 23 मई 2021 - 02:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Asaduddin Owaisi, AIMIM, Uttar Pradesh, CM Yogi Adityanath, politics

Courtesy: Live Hindustan

Asaduddin owaisi

फ़ोटो: Outlook india

पश्चिम बंगाल: एग्जिट पोल में सिमट कर रह गई है ओवैसी की एआईएमआईएम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले आ रहे एग्जिट पोल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिखरती नज़र आ रही है। गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी ने मालदा व मुर्शिदाबाद की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे लेकिन इनमें से अधिकतर सीटों पर पीरज़ादा पार्टी की बढ़त दिख रही है। बता दें कि पीरज़ादा ने ओवैसी के खिलाफ मोर्चा खोलकर जमकर प्रचार किया था व उन्हें हराने का दावा भी किया था।

शनि, 01 मई 2021 - 02:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Asaduddin Owaisi, AIMIM, West Bengal

Courtesy: Outlook hindi

Asaduddin owaisi

फ़ोटो: The Wire

लाशें जल रही है और मोदी सरकार को खून की खुशबू आ रही है: असदुद्दीन ओवैसी

एमआईएम प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मोदी सरकार को अदृश्य बताते हुए ओवैसी ने कहा- "मृतकों को दफनाया जा रहा है, शव जलाए जा रहे हैं और मोदी सरकार को खून की खुशबू आ रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत सरकार आत्मनिर्भर बनने की बात करती है तो हम सऊदी अरब से ऑक्सिजन क्यों ले रहे हैं। 

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 02:36 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Asaduddin Owaisi, AIMIM, PM Modi

Courtesy: Outlook Hindi News

Asaduddin owaisi

फ़ोटो: Outlook india

बंगाल में भाजपा की मजबूती के लिए ओवैसी ने ममता को बताया जिम्मेदार

एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के मुस्लिम तुष्टिकरण वाले बयान के बाद आया है। बता दें कि इस बार बंगाल के विधानसभा चुनाव में एमआईएम भी पूरे जोर शोर से अपनी किस्मत आजमा रही है व उसके सामने भाजपा-कांग्रेस-टीएमसी व लेफ़्ट जैसे बड़े… read-more

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 11:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Asaduddin Owaisi, AIMIM, West Bengal, mamta banerjee, BJP

Courtesy: Outlook hindi

Gujarat Municipal Corporation

फोटो: DailyO

गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव की गणना में अभी तक के रुझानों में सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में भाजपा को बहुमत मिला है। वहीं सूरत में 8 सीटों पर आमआदमी पार्टी का खाता खुला है तो जामनगर में बसपा ने 3 सीटों पर जीत प्राप्त की है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात निकाय चुनाव में पहली बार उतरी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को अहमदाबाद की चार सीटों पर विजय मिली है। 

मंगल, 23 फ़रवरी 2021 - 06:08 PM / by Shruti

Tags: Gujarat Municipal Election, Amit Shah, BJP, AIMIM, Aam Aadmi Party

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Asaduddin Owaisi

फ़ोटो: Indian Express

बंगाल चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र 4 जिलों में प्रतिनिधिमंडल भेजेगी एआईएमआईएम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की नज़दीकियों को देखते हुए एआईएमआईएम ने 4 जिलों में अपने अलग-अलग 4 प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। हर प्रतिनिधिमंडल में 5 सदस्य होंगे जो कि पार्टी के लिए राज्य में ज़मीनी स्तर पर स्थिति का जायज़ा लेंगे। जायज़ा लेने वाले 4 शहरों में दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद और दिनाजपुर शामिल है। बता दें कि एआईएमआईएम के बंगाल चुनाव में उतरने को लेकर टीएमसी ने पहले ही विरोध किया है व ओवैसी को बीजेपी की बी टीम कहा है।

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 08:39 AM / by आकाश तिवारी

Tags: AIMIM, Asaduddin Owaisi, West Bengal, West Bengal Election

Courtesy: Aajtak News

Nitish kumar

फ़ोटो: Getty Images

बिहार में टूट सकता है एआईएमआईएम का खेमा, सीएम नीतीश से मिले पार्टी के पांचों विधायक

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीट लेकर आने वाली एआईएमआईएम पर अब खतरा मंडराने लगा है क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के पांचों विधायक जदयू में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि जनवरी 28 के दिन पांचों विधायक सूबे के मुख्यमंत्री व जदयू प्रमुख नितीश कुमार से मिले जिसके बाद दलबदल होने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, बिहार एआईएमआईएम के दिग्गज नेता मोहम्मद आदिल हसन ने विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरों पर विराम लगा दिया है व इसे औपचारिक मुलाकात… read-more

शुक्र, 29 जनवरी 2021 - 11:55 AM / by आकाश तिवारी

Tags: AIMIM, Asaduddin Owaisi, Nitish Kumar

Courtesy: Aajtak