फ़ोटो: Al Jazeera
यूक्रेन पर रूसी बमवर्षा पर बोला भारत -"युद्ध का फैलना किसी के हित में नहीं है"
अक्टूबर 10 की सुबह यूक्रेन पर हुई रूसी बमवर्षा को लेकर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया है। बागची ने कहा, युद्ध का फैलना किसी के भी हित में नहीं है और सभी पक्षों को शत्रुता त्याग कर तत्काल कूटनीति एवं संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए। बता दें कि इस हवाई हमले के बाद यूक्रेन में एयर अलर्ट घोषित किया गया है।
Tags: russia ukraine war, air attack, Foreign Ministry, air alert
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Aajtak
रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइल, यूक्रेन ने जारी किया एयर अलर्ट
यूक्रेन के दक्षिणपूर्वी शहर ज़ापोरीज्जिया में रूसी सैनिकों ने रिहायशी इलाकों में मिसाइल से अटैक किया है। इस हमले में अब तक 13 लोगों की जान गई है व करीब 90 लोग घायल है। इसमें 11 बच्चे शामिल है। वहीं, रूस के हवाई हमले के बाद यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज में धमाका हुआ था, जिसके लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।
Tags: Russia, Ukraine, air attack, High Alert
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: DW news
रूस ने सीरिया के कई इलाकों में किया हवाई हमला, अब तक 120 विद्रोहियों की मौत
यूक्रेन संग चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अब सीरिया पर हवाई हमला कर दिया है। यह हमला सीरिया के इदलिब प्रांत में आतंकी समूह नुसरा फ्रंट के ठिकानों पर हुआ है जिसमें 120 विद्रोहियों की मौत हो गई है। नुसरा फ्रंट आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है और हवाई हमले में ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स, ड्रोन और मिसाइल लांचरों को तबाह कर दिया गया है। रूस ने कंट्टरपंथियों के कब्जे को खाली कराने के लिए हवाई हमला किया है।
Tags: Russia, drone strike in syria, Terrorists, air attack
Courtesy: Zeenews