फोटो: India TV News
उड़ान के दौरान महिला मित्र को कॉकपिट में जाने देने पर एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना
एविएशन वॉचडॉग ने मई 12 को बताया कि दिल्ली-दुबई फ्लाइट में एक पायलट इन कमांड द्वारा क्रूज के दौरान कॉकपिट के अंदर एक महिला मित्र को प्रवेश की अनुमति देने के बाद उसने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। घटना इसी साल 27 फरवरी की है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, उड़ान के पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
Tags: Air India, woman in cockpit case, pilot suspended, fined
Courtesy: IBC24
फोटो: India TV News
एआई पायलटों के संघ ने लिया संशोधित सेवा शर्तों को स्वीकार करने का फैसला
टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की दो पायलट यूनियनों ने एयरलाइन द्वारा पेश किए गए संशोधित सेवा मानदंडों और नए मुआवजे के ढांचे को स्वीकार करने का फैसला किया है। आईसीपीए और आईपीजी ने 17 अप्रैल को शुरू की गई एयरलाइन की संशोधित मुआवजा संरचना का विरोध किया था। गुरुवार को जारी एक संयुक्त पत्र में दोनों यूनियनों ने अपना पक्ष वापस ले लिया और अपने सदस्यों से कहा, वे नए वेतन अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने के लिए स्वतंत्र हैं।
Tags: Air India, pilots union, revised service terms, new compensation structure
Courtesy: MSN News
फोटो: News Nation
एयर इंडिया ने 31 मई तक बढ़ाया कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव
टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने 8 मई को अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी। पिछले साल जनवरी में एयरलाइन का नियंत्रण लेने के बाद समूह द्वारा यह इस तरह की तीसरी पेशकश है। एयरलाइन के अनुसार, स्थायी सामान्य कैडर अधिकारी जो 40 वर्ष या उससे अधिक आयु तक पहुँच चुके हैं, इस प्रस्ताव के लिए पात्र हैं।
Tags: Air India, extends, voluntary retirement, employees
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India TV News
एयर इंडिया की विस्तारा ने इंटरलाइन साझेदारी
एयर इंडिया और विस्तारा ने एक इंटरलाइन साझेदारी में प्रवेश किया है जो यात्रियों को दो एयरलाइनों के नेटवर्क के बीच निर्बाध रूप से यात्रा करने में सक्षम बनाएगी। इस साझेदारी के तहत, यात्री अब एक ही टिकट पर सभी यात्रा क्षेत्रों के लिए प्रस्थान के पहले बिंदु पर अपना बोर्डिंग पास प्राप्त कर सकेंगे और अपने सामान को अपने अंतिम गंतव्य तक चेक-इन कर सकेंगे।
Tags: Air India, vistara, enter interline partnership
Courtesy: One India
पायलट के दोस्त को कॉकपिट में जाने देने के मामले में एयर इंडिया के CEO को DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
डीजीसीए ने दुबई-दिल्ली उड़ान के संबंध में एयर इंडिया के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जहां एक पायलट ने एक महिला मित्र को कॉकपिट में आमंत्रित किया था। जांच में देरी करने और संबंधित प्राधिकरण को रिपोर्ट नहीं करने के लिए चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी एंड क्वालिटी फंक्शंस हेनरी डोनोहो को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। सीईओ और चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी दोनों को 15 दिनों के भीतर कारण बताओ नोटिस का… read-more
Tags: DGCA, cause notice, Air India, ceo chief, flight security
Courtesy: IBC24
फोटो: Latestly
एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट की 300 ऑनबोर्ड के साथ स्वीडन में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क (अमेरिका)-दिल्ली उड़ान (एआई106) में सवार तीन सौ यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गए जब विमान की स्वीडन में आपात लैंडिंग की गई। जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बाद में कहा कि विमान के इंजन से तेल रिसाव के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों… read-more
Tags: Air India, newark delhi flight, Emergency Landing, Sweden, DGCA
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Lokmat News
एयर इंडिया ने एयरबस, बोइंग के साथ 470 विमानों का बड़ा सौदा किया; 2023 के अंत तक होगी पहली विमान डिलीवरी
एयरबस 2023 के अंत तक एयर इंडिया को पहला A350 विमान वितरित करेगा। एयरबस इंडिया के प्रमुख रेमी माइलार्ड ने फरवरी 14 को एयरलाइनों द्वारा सौदे की घोषणा के बाद सूचित किया। एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से क्रमशः 250 और 220 विमान हासिल करने की घोषणा की। सूत्रों ने कहा, दोनों कंपनियों से 470 विमानों के अधिग्रहण का सौदा 80 अरब डॉलर का होने का अनुमान है। पहले विमान की डिलीवरी साल 2023 के अंत तक होगी।
Tags: Air India, big deal, buying airbus, boeing 470 aircrafts
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Latestly
अगस्त 20 से अगस्त 24 तक अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी एयर इंडिया
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अगस्त 11 को जानकारी देते हुए बताया कि वह अगस्त 20 से अगस्त 24 तक अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिये होंगी। इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु तथा अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर नई उड़ानों का परिचालन शुरू किया जायेगा।’
Tags: Air India, operate, additional domestic flights
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Jansatta
अब 65 वर्ष की उम्र तक प्लेन उड़ा सकेंगे एयर इंडिया के पायलट
एयर इंडिया में अब पायलट 65 वर्ष की उम्र तक फ्लाइट उड़ा सकेंगे। वर्तमान में एयर इंडिया में पायलट 58 वर्ष में रिटायर हो जाते है। एयर लाइन अपने फ्लीट एक्सपेंशन पर काम कर रही है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन सभी पायलट्स को 65 वर्ष तक उड़ान भरने की अनुमति देता है। कंपनी 200 से अधिक विमान भी खरीदने की तैयारी में है, जिसके लिहाज से ये फैसला लाभकारी होगा।
Tags: Tata Group, Air India, Pilots, air india plane
Courtesy: news 18
फोटो: News18
एयर इंडिया के सीईओ बनेंगे कैम्बेल विल्सन
गृह मंत्रालय ने एयर इंडिया के नए सीईओ को बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। नया सीईओ कैम्बेल विल्सन को बनाया जाएगा। उन्हें वर्ष 2022 में टाटा संस ने सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति करने का फैसला किया था। बता दें कि अगर किसी कंपनी को एयरलाइंस में सीईओ या उच्च पद पर विदेशी को निुयक्त करना है तो उसके लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी लेना जरुरी होता है।
Tags: Home Ministry, Air Lines, Air India, Tata Group
Courtesy: ABP Live