फोटो: Latestly
एयर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट की 300 ऑनबोर्ड के साथ स्वीडन में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क (अमेरिका)-दिल्ली उड़ान (एआई106) में सवार तीन सौ यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गए जब विमान की स्वीडन में आपात लैंडिंग की गई। जानकारी के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बाद में कहा कि विमान के इंजन से तेल रिसाव के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों… read-more
Tags: Air India, newark delhi flight, Emergency Landing, Sweden, DGCA
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Lokmat News
एयर इंडिया ने एयरबस, बोइंग के साथ 470 विमानों का बड़ा सौदा किया; 2023 के अंत तक होगी पहली विमान डिलीवरी
एयरबस 2023 के अंत तक एयर इंडिया को पहला A350 विमान वितरित करेगा। एयरबस इंडिया के प्रमुख रेमी माइलार्ड ने फरवरी 14 को एयरलाइनों द्वारा सौदे की घोषणा के बाद सूचित किया। एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरबस और बोइंग से क्रमशः 250 और 220 विमान हासिल करने की घोषणा की। सूत्रों ने कहा, दोनों कंपनियों से 470 विमानों के अधिग्रहण का सौदा 80 अरब डॉलर का होने का अनुमान है। पहले विमान की डिलीवरी साल 2023 के अंत तक होगी।
Tags: Air India, big deal, buying airbus, boeing 470 aircrafts
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Latestly
अगस्त 20 से अगस्त 24 तक अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी एयर इंडिया
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अगस्त 11 को जानकारी देते हुए बताया कि वह अगस्त 20 से अगस्त 24 तक अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिये होंगी। इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु तथा अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर नई उड़ानों का परिचालन शुरू किया जायेगा।’
Tags: Air India, operate, additional domestic flights
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Jansatta
अब 65 वर्ष की उम्र तक प्लेन उड़ा सकेंगे एयर इंडिया के पायलट
एयर इंडिया में अब पायलट 65 वर्ष की उम्र तक फ्लाइट उड़ा सकेंगे। वर्तमान में एयर इंडिया में पायलट 58 वर्ष में रिटायर हो जाते है। एयर लाइन अपने फ्लीट एक्सपेंशन पर काम कर रही है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन सभी पायलट्स को 65 वर्ष तक उड़ान भरने की अनुमति देता है। कंपनी 200 से अधिक विमान भी खरीदने की तैयारी में है, जिसके लिहाज से ये फैसला लाभकारी होगा।
Tags: Tata Group, Air India, Pilots, air india plane
Courtesy: news 18
फोटो: News18
एयर इंडिया के सीईओ बनेंगे कैम्बेल विल्सन
गृह मंत्रालय ने एयर इंडिया के नए सीईओ को बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। नया सीईओ कैम्बेल विल्सन को बनाया जाएगा। उन्हें वर्ष 2022 में टाटा संस ने सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति करने का फैसला किया था। बता दें कि अगर किसी कंपनी को एयरलाइंस में सीईओ या उच्च पद पर विदेशी को निुयक्त करना है तो उसके लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी लेना जरुरी होता है।
Tags: Home Ministry, Air Lines, Air India, Tata Group
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
कम दबाव के कारण मुंबई डायवर्ट की गई एयर इंडिया दुबई-कोचीन की फ्लाइट
उड्डयन अधिकारियों ने जुलाई 21 को जानकारी देते हुए बताया कि दुबई से कोचीन जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को कम दबाव की घटना के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया बोइंग फ्लीट बी787, फ्लाइट नंबर एआई- 934 सुरक्षित उतरा। पिछले कुछ दिनों में, ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां स्पाइसजेट, विस्तारा और मंगलवार को गोएयर की उड़ानें विभिन्न गड़बड़ियों से प्रभावित हुईं हैं।
Tags: Air India, dubai cochin flights, Lands, Mumbai
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Reuters
एयर इंडिया के कर्मचारियों को टाटा ने दिया शानदार स्कीम का फायदा
टाटा कंपनी ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के रिटायर हो चुके पायलटों को नया तोहफा दिया है। टाटा ने इन पायलटों के लिए नई स्कीम निकालते हुए इन्हें पांच वर्षों के लिए नौकरी पर रखने की पेशकश की है। एयरलाइन ऑपरेशन में स्थिरता लाने के उद्देश्य से ये फैसला किया गया है। वर्तमान में कंपनी में 300 विमानों के टेकओवर की चर्चा है। ऐसे में कार्यकाल में पांच वर्षों की बढ़ोतरी काफी अहम मानी जा सकती है।
Tags: Air India, Tata groups, Pilots, Tata Company
Courtesy: Zee News
फोटो: Reuters
अब टाटा करेगी एयर इंडिया का विस्तार: रिपोर्ट्स
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया का अब आने वाले वर्षों में विस्तार किया जाएगा। हाल ही में एयर इंडिया ने पायलटों से ए350 में प्रशिक्षण लेने के संबंध में भी जानकारी मांगी है। माना जा रहा है कि एयर इंडिया ए350 के अलावा नए एयर प्लेन शामिल करे। इसमें एयर बस और बोइंग से संकीर्ष और चौड़े शरीर का मिश्रण वाले प्लेन होंगे। माना जा रहा है कि चार-पांच वर्षों में 200 से अधिक विमान जोड़े जा सकते हैं।
Tags: TATA Motors, Tata Group, Air India, air india plane
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan Times
एयर इंडिया खरीदेगी एयरबस ए 350 विमान, पायलट्स को मिलेगी ट्रेनिंग
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया को अब जल्द ही एयरबस ए 350 उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। माना जा रहा है कि एयरबस 350 को टाटा अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। दरअसल इस संबंध में हाल ही में टाटा ने पायलस्ट कासर्वे किया था, जिसके बाद एयरबस 350 खरीदने की संभावनाएं काफी बढ़ गई है। बता दें कि जो पायलट इसकी ट्रेनिंग लेंगे उन्हें दो वर्षों पर किसी और विमान में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी।
Tags: business, Travel, air bus, Tata Company, Air India
Courtesy: TV9 Hindi
फ़ोटो: Hindustan Times
DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
DGCA ने एयर इंडिया पर आज 10 लाख का जुर्माना लगाया है। एयर इंडिया पर आरोप है कि, पैसेंजर के पास वैलिड टिकट होने के बावजूद भी उन्हें सफर करने से रोका गया था। एयर इंडिया ने यात्रियों के वैध टिकट होने और समय पर बोर्डिंग के लिए मौजूद रहने के बावजूद बोर्डिंग से मना किया था। जिसके बाद DGCA ने यह फैसला लिया है। इससे पहले एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था और मामले पर व्यक्तिगत सुनवाई भी हुई थी।
Tags: Air India, DGCA, penalty, Airline
Courtesy: Amar ujala