फोटो: 100 Knots
एयर स्पोर्ट्स के लिए देश में पहली बार लॉन्च हुई पॉलिसी
केंद्र सरकार ने एयर स्पोर्ट्स के लिए पॉलिसी लॉन्च करते हुए पैरा ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग समेत कई खेलों को बढ़ावा दिया है। जून सात को पॉलिसी लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम ये पॉलिसी लाए है, जिससे इस सेक्टर में काफी कुछ हासिल किया जा सकता है। देश में कुल 11 एयर स्पोर्ट्स को शामिल किया जाएगा, जिनकी संख्या अभी छह रखी गई है। वर्तमान में एयर स्पोर्स्ट से 80-100 करोड़ का रेवेन्यू आता है।
Tags: aero sports, Anurag Thakur, sports minister anurag thakur, air sports
Courtesy: AAJTAK NEWS