Go First

फोटो: Dainik Bhasker

गो फर्स्ट 30 दिनों में 'पुनरुद्धार' योजना प्रस्तुत करे: डीजीसीए

एविएशन वॉचडॉग डीजीसीए ने संकटग्रस्त गो फर्स्ट को अपने परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक व्यापक योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बजट कैरियर, जो एक स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है, ने 3 मई को उड़ान बंद कर दी। नियामक के सूत्र ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 24 मई को एयरलाइन को परिचालन के स्थायी पुनरुद्धार के लिए 30 दिनों की अवधि के भीतर एक व्यापक पुनर्गठन योजना प्रस्तुत करने की सलाह दी।

गुरु, 25 मई 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: go first crisis, DGCA, Airlines, submit revival plan

Courtesy: IBC24

Airlines

फोटो: Rediff

डीजीसीए ने उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए एयरलाइंस को जारी की एडवाइजरी

विमान में लगातार हो रही अनियंत्रित व्यवहार की घटनाओं के बीच डीजीसीए ने विमान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइनों को एक सलाह जारी की है। सलाह के अनुसार, वे अनियंत्रित यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। एडवाइजरी के मुताबिक, एयरलाइन द्वारा अनियंत्रित यात्रियों से निपटने के लिए की जाने वाली कार्रवाई के लिए नागरिक उड्डयन आवश्यकता के तहत प्रावधान हैं और सीएआर में पायलटों, केबिन क्रू… read-more

मंगल, 11 अप्रैल 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: DGCA, issues advisory, Airlines, unruly passengers

Courtesy: Amar Ujala News

flight

फोटो: The Financial Express

जयपुर एयरपोर्ट पर कम हुई फ्लाइट्स की संख्या

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके पीछे एयरलाइंस यात्रियों की कम संख्या को कारण बता रहे है। जानकारी के मुताबिक यहां चार साल पहले 70 फ्लाइट्स उड़ती थी जबकि अब इनकी संख्या 45 हो गई है। जयपुर से सिर्फ चार फ्लाइट की विदेश के लिए उड़ान भरती है। बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए दो टर्मिनल बनाए गए है। 

गुरु, 29 सितंबर 2022 - 06:10 PM / by रितिका

Tags: Jaipur, Flights, Airlines

Courtesy: News 18 Hindi

Flight

फोटो: India.com

पाकिस्तान से दुबई जा रही फ्लाइट में व्यक्ति ने पढ़ी नमाज, रोकने पर किया हंगामा

पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने दुबई जा रही फ्लाइट में जमकर हंगामा किया है। फ्लाइट में व्यक्ति ने नमाज पढ़ने की कोशिश की। फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे नमाज पढ़ने से रोका जिसपर उसने जमकर हंगामा किया। उसने विमान की विंडो के शीशे भी तोड़ने की कोशिश की। व्यक्ति कौन है, इस मामले की जांच की जा रही है। एयरलाइंस ने इस शख्स पर कार्रवाई करते हुए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

सोम, 19 सितंबर 2022 - 06:50 PM / by रितिका

Tags: Airlines, Dubai, Pakistan

Courtesy: Zee News

Cabin crew

फोटो: Finnair

अब पायटल और केबिन क्रू को देना होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट, डीजीसीए की गाइडलाइन जारी

एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू अब ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरेंगे। डिजीसीए ने इसे अक्टूबर 1 से लागू करने के निर्देश दिए है। बता दें कि इसको कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दरअसल इस टेस्ट को करने से पता चलता है कि उड़ान से पहले किसी ने अल्कोहल लिया है या नहीं।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: DGCA, Travel, Airlines, Coronavirus

Courtesy: News 18 Hindi

Flight

फ़ोटो: DNA India

दिल्ली एयरपोर्ट में ड्रग टेस्ट में फेल हुआ पायलट, डीजीसीए ने फ्लाइट ड्यूटी से हटाया

राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले एक नामी एयरलाइंस कंपनी के पायलट का रैंडम ड्रग टेस्ट किया गया था। अब रिपोर्ट में पायलट को पॉजिटिव पाया गया है और डीजीसीए ने कार्यवाही करते हुए उसे फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने मारिजुआना ड्रग्स ली थी। बता दें कि रैंडम ड्रग टेस्ट नियम लागू होने के बाद से तीन पायलट पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 

शनि, 27 अगस्त 2022 - 02:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: DGCA, pilot, drug positive, Airlines

Courtesy: Live hindustan

DGCA

फोटो: One India

DGCA ने तकनीकी खराबी की घटनाओं के बाद शुरू किया एयरलाइनों का 2 महीने का विशेष ऑडिट

DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने एयरलाइंस का दो महीने का विशेष ऑडिट शुरू किया है। विकास इस महीने की शुरुआत में विमानन नियामक के स्पॉट चेक के बाद आया है, जिसमें पाया गया है कि अपर्याप्त और अयोग्य इंजीनियरिंग कर्मी वाहक के विमानों को उनके प्रस्थान से पहले प्रमाणित कर रहे हैं। पिछले 45 दिनों के दौरान भारतीय वाहकों के विमानों में कई तकनीकी खराबी की घटनाओं को देखते हुए मौके की जांच की गई।

रवि, 24 जुलाई 2022 - 03:00 PM / by सपना सिन्हा

Tags: DGCA, special audit, Airlines, technical checks

Courtesy: Jagran News

DCGA

फोटो: Aajtak

तकनीकी खराबी की श्रृंखला के बीच DGCA ने सख्त किये एयरलाइंस के लिए दिशानिर्देश

पिछले कुछ हफ्तों में विमानों में तकनीकी खराबी से संबंधित घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जुलाई 18 को एयरलाइंस के लिए दिशानिर्देशों को कड़ा कर दिया। विमानन नियामक ने कहा कि बेस और ट्रांजिट स्टेशनों पर सभी विमानों को उनके संगठन द्वारा उपयुक्त प्राधिकरण के साथ लाइसेंस रखने वाले कर्मचारियों को प्रमाणित करके जारी किया जाना चाहिए। सभी एयरलाइंस को 28 जुलाई तक नए दिशानिर्देशों का पालन करना है।

मंगल, 19 जुलाई 2022 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: DGCA, Orders, Airlines, guidelines

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

airlines

फोटो: The Times of India

हफाई सफर होगा महंगा, रिकॉर्ड स्तर पर एटीएफ के दाम

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के साथ ही हवाई जहाज से सफर करना महंगा हो सकता है। एटीएफ की कीमतों में अब 0.2 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। ये लगातार आठवां मौका है जब एटीएफ की कीमतें बढ़ी है। तेल कंपनियों के अनुसार एटीएफ के दाम अब 277.5 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए है। अब एटीएफ की कीमत 1,13,202.33 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Airlines, Domestic airlines, AVIATION FUEL PRICES, fuel prices hike

Courtesy: News 18 Hindi

International Flight

फोटो: Rediffmail

देश में आज से उड़ान भरेगी अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट

अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं मार्च 27 से दोबारा शुरू होने वाली है। भारत से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में निलंबित की थी। इसके बाद से ये सेवाएं लगातार निलंबित ही है। केंद्र सरकार ने एयरोपर्ट और उड़ानों पर कोविड 19 नियमों में ढील देने की घोषणा की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी उड़ानों के संचालन से पूर्व संबंधित दिशानिर्देश एयरलाइंस को भी जारी कर दिए है। उड़ान के… read-more

रवि, 27 मार्च 2022 - 09:35 AM / by रितिका

Tags: Travel, Airlines, International Flights, international airlines

Courtesy: News 18 Hindi