NIA

फोटो: Daily Chhattisgarh

एनआईए ने दिल्ली हवाईअड्डे पर पकड़ा आईएसआईएस से जुड़े प्रमुख आतंकी साजिशकर्ता

एक प्रमुख आईएसआईएस आतंकी साजिशकर्ता को एनआईए ने सितंबर 14 को केन्या के नैरोबी से यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति अराफात अली को उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा, यह भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विदेशी स्थित इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल की साजिश को उजागर करने और विफल करने के अपने प्रयासों में एनआईए के लिए एक बड़ी सफलता है।

शुक्र, 15 सितंबर 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, National Investigation Agency, nabs, terror conspirator, ISIS, Airport

Courtesy: Live Hindustan

Gold

फोटो: jagran

कोच्चि हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने ज़ब्त किया 90 लाख रुपये का सोना

केरल के कोच्चि की एआईयू ने 27 अगस्त को 90 लाख रुपये मूल्य का 1706.950 ग्राम सोना जब्त किया। आरोपी की पहचान आनंदवल्ली विजयकुमार के रूप में हुई जो कुवैत से कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रहा था। एयर इंटेलिजेंस यूनिट की जांच से पता चला कि सोने की तस्करी में शामिल आरोपी विजयकुमार ने इसे पेस्ट के रूप में छुपाया और एक महिला यात्री के मलाशय के अंदर चार कैप्सूल के आकार के पैकेट… read-more

सोम, 28 अगस्त 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Kochi, Passenger, carrying gold, worth 90 lakhs, Airport

Courtesy: Republic World

DGCA

फोटो: India TV

डीजीसीए ने जारी किए नए दिशानिर्देश, सुरक्षा के लिए लिया फैसला

हवाई अड्डों पर विमानों की सुरक्षा को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए है। इसमें नियमित गस्त और किसी तरह के वन्यजीव गतिविधि पर पायलट को सूचना देने की बात कही गई है। हाल ही के दिनों में पक्षियों से विमान टकराने की घटनाएं सामने आई है, जिसके बाद नए निर्देश जारी हुए है। इन घटनाओं के बाद हवाई अड्डा संचालकों से कमियों का पता लगाने को कहा गया था।

रवि, 14 अगस्त 2022 - 10:10 AM / by रितिका

Tags: DGCA, Airport, Airport Operators, Wild life risk management

Courtesy: ABP Live

Airline

फोटो: Buisness Today

DGCA के निर्देश पर एयरलाइन्स ने अपने सभी स्टेशनों पर योग्य इंजीनियरिंग कर्मियों को किया तैनात

DGCA ने एयरलाइन्स ने अपने सभी स्टेशनों पर योग्य इंजीनियरिंग कर्मियों को तैनात किया है। हाल में विमानों में तकनीकी खामियों की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था। DGCA ने मौके पर जांच की थी और पाया था कि विभिन्न एयरलाइन कंपनियों के अपर्याप्त और अयोग्य इंजीनियरिंग कर्मी विमानों के प्रस्थान से पहले उन्हें सर्टिफाई कर रहे हैं। 

गुरु, 28 जुलाई 2022 - 09:18 PM / by Pranjal Pandey

Tags: DGCA, Airline, Airport, aeroplane

Courtesy: News18

airport authority of india

फोटो: The Live Nagpur

हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण के लिए भारत-रूस में हुआ करार

भारत और रूस के बीच बड़ा करार हुआ है जिसके तहत अब भारतीय हवाई अड्डों को रूस की कंपनी लैंडिंग सिस्टम इंस्ट्रूमेंट मुहैया कराएगी। हवाई अड्डों के लिए मिलने वाली इस सुविधा के लिए एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रूस की एक कंपनी साइंटेफिक एंड प्रोडेक्श कॉर्पोरेशन रेडियो टेक्निकल सिस्टम ने हस्ताक्षर किए हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक भारत को आईएलएस 734 लैंडिंग सिस्टम के 34 सेट भारत के एयरपोर्ट को मिलेंगे।

शनि, 11 जून 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: Russia, India, Airport, Airport Authority Of India

Courtesy: ABP Live

Mask necessary In Airport

फोटो: Jagran Images

हवाई अड्डों पर अनिवार्य हुआ मास्क पहनना, डीजीसीए ने विमान के लिए जारी किये नए कोविड मानदंड

देश भर में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) ने जून 8 को हवाई अड्डों और विमानों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए। नवीनतम कोविड मानदंडों के अनुसार, हवाई अड्डों और विमानों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, और विमानन नियामक के अनुसार, जो यात्री पालन करने से इनकार करते हैं उन्हें टेक-ऑफ से पहले डी-बोर्ड किया जा सकता है या उन्हें "अनियंत्रित… read-more

गुरु, 09 जून 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Mask necessary, Airport, aircraft, rules

Courtesy: News 24 Online

jewar airport

फोटो: Outlook India

टाटा समूह बनाएगी जेवर एयरपोर्ट, रनवे होगा 2024 तक तैयार

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे एयरपोर्ट का निर्माण टाटा समूह द्वारा किया जाएगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि टाटा हवाई अड्डे पर टर्मिनल, रनवे, एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़कों, उपयोगिताओं और अन्य सहायक भवनों का निर्माण करेगी। टाटा को बुनियादी ढ़ांचा परियोजना के डिजाइन, खरीद और निर्माण में अनुभव को देखते हुए चुना गया है। इस हवाईअड्डे के 2024 तक शुरू होने की संभावना है।

शनि, 04 जून 2022 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: Tata groups, Tata Company, Airport, Jewar

Courtesy: News 18 Hindi

Santos Dumont airport

फ़ोटो: Rio.com

ब्राज़ील: हैकर्स ने एयरपोर्ट पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन को हैक कर चलाया पोर्न वीडियो

ब्राजील के हवाईअड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात हैकर्स ने रियो डी जेनेरियो के सांतोस डुमोंट एयरपोर्ट की डिसप्ले स्क्रीन को हैक कर उसमें पोर्न वीडियो चलाया है। वीडियो चलने के बाद वहां मौजूद यात्रियों ने बच्चों को छिपाते हुए स्क्रीन को देखकर जमकर ठहाके लगाए है। हालांकि प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि स्क्रीन पर दिखाए जाने वाली चीजों की जिम्मेदारी एक दूसरी कंपनी की है, जिसे इस घटना की सूचना दी गई है।

शनि, 28 मई 2022 - 05:25 PM / by आकाश तिवारी

Tags: porn film, Brazil, Airport

Courtesy: Live hindustan

Kempe Gowda at bengaluru airport

फोटो: MetroSaga

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बनाई गई 108 फीट ऊंची केम्पे गौड़ा की मूर्ति

बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में 108 फीट ऊंची कैम्पे गौड़ा की मूर्ति की स्थापना के साथ 4000 किलो की तलवार भी लगाई गई है। कैम्पे गौड़ा बेंगलुरु शहर के संस्थापक थे। ये प्रतिमा इस हवाईअड्डे का मुख्य आकर्षण होगी। वहीं इस प्रतिमा में लगाई गई तलवार कुल 35 फुट लंबी है। एक खास ट्रक में ये तलवार नई दिल्ली से बेंगलुरु तक पहुंची है। बता दें कि प्रतिमा के निर्माण में 85 करोड़ रुपये की लागत आई है।

मंगल, 03 मई 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: bengaluru, Kempe Gowda, Airport

Courtesy: Zee News

pushback truck

फोटो: Free Press Journal

मुंबई एयरपोर्ट पर पुशबैक वाहन में लगी आग, टला बड़ा हादसा

मुंबई एयरपोर्ट पर जनवरी 10 को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यहां रनवे पर एक पुशबैक वाहन में आग लग गई। मगर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा नहीं हो सका। ये पुशबैक वाहन एयरइंडिया का प्लेन खिंचने के लिए आया था। ये प्लेन मुंबई से जामनगर के लिए उड़ान भरने वाला था, जिसमें 85 यात्री सवार थे।… read-more

सोम, 10 जनवरी 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Airplane, Fire, Airport

Courtesy: ABP Live