फोटो: TOI
एयरटेल इसी महीने सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन के साथ मिलकर 5जी सेवाएं करेगी शुरू
एयरटेल ने ऐलान किया है कि उसने इसी महीने देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए हैं। एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी। एयरटेल दुनिया भर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी।
Tags: Airtel, Nokia, Samsung, 5G
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Jagran
लोगों को जल्द मिल सकता है 5जी नेटवर्क, अश्विनी वैष्णव ने दिए संकेत
देश में जारी 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के बीच दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नीलामी के पांचवे दिन तक कुल 1,49,966 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई है। बोलियों से साफ है कि सेक्टर विस्तार की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बता दें कि इस नीलामी में दूरसंचार विभाग ने कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की पेशकश की है। निलामी में रिलायंस, एटरटेल, वोडाफोन, अडाणी जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया है।
Tags: 5G spectrum, Reliance, Airtel, Ashwini Vaishnav
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Mint
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में मिलेगा एक साल के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मुफ्त
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इन प्लान में आपको फ्री कॉलिंग और डेली डेटा के साथ एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। एयरटेल का 499 रुपये के प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा इसके साथ ही रिलायंस जियो का 499 के प्लान में 2जीबी रोज और वोडाफोन-आइडिया के 499 के प्लान में रोज 2जीबी और साथ में इन सभी कंपनी के ऑफर में एक साल के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
Tags: Airtel, Jio, Vi, Plan, Disney Hotstar
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Campaign India
एयरटेल ने अपने प्लान को किया महंगा, एक झटके में 200 रुपये का किया इजाफा
एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने की शुरुआत पोस्टपेड के साथ की है। Airtel का एक पोस्टपेड प्लान एक झटके में 200 रुपये महंगा हो गया है। अब 1,199 रुपये वाले प्लान में वही फायदे मिल रहे हैं जो पहले 999 रुपये में मिलते थे। आपको 150GB मंथली डाटा के साथ 30GB एड ऑन डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ दो नंबर से अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। इस प्लान में नेटफ्लिक्स मंथली और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए मिलेगा।
Tags: Airtel, Postpaid, Tarrif, PriceHike
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Gadget 360
एयरटेल व जिओ ने किया शानदार प्रदर्शन, ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के बेहतर प्रदर्शन के चलते मार्च, 2022 में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। मार्च में एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या शुद्ध रूप से 22.55 लाख बढ़ी, जबकि जियो के लिए यह आंकड़ा 12.6 लाख था। इस दौरान वोडाफोन आइडिया ने शुद्ध रूप से 28.18 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों को खो दिया।
Tags: Airtel, Jio, TRAI, Report
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: DNA India
जिओ ने 5G के ट्रायल में धमाकेदार पाई 1.5 GBps की स्पीड
Jio, Airtel और Vi देशभर में 5G के ट्रायल कर रहे हैं। हाल ही में जियो ने 5G को लेकर भी कुछ आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी की मानें तो उन्होंने 8 राज्यों में 1.5Gbps की 5G स्पीड हासिल कर ली है। हालांकि, जियो की ट्रायल स्पीड वोडाफोन आइडिया के मुकाबले कम है। Vi ने पिछले साल ट्रायल में 3.7Gbps की स्पीड हासिल की थी। इन ट्रायल को देखकर अनुमान है कि हम सितंबर या अक्टूबर तक भारत में 5G नेटवर्क के लॉन्च को देख सकते हैं।
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Buisness Insider
एयरटेल ने उतारे दमदार दो प्लान, जिओ को दी दमदार टक्कर
एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए दो नए रीचार्ज प्लान्स के साथ उतरी है। इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये और 839 रुपये है। 399 के प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा, तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 30 दिनों के लिए Prime Video सब्सक्रिप्शन मिलेगा वहीं 839 के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज़ 2 जीबी डेटा और 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 30 दिनों के लिए Prime Video सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Tags: Airtel, Jio, Recharge, OTT
Courtesy: Jagran
फोटो: Indian Express
एयरटेल पोस्टपेड प्लान में अब 6 महीने की मिलेगी Amazon Prime की मेंबरशिप
एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स में Amazon Prime मेंबरशिप की वैधता को 1 साल से घटाकर 6 महीने कर दिया है। एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान्स हैं- 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये। इन प्लांस में संशोधन अप्रैल 1 से लागू होंगे। जिन यूज़र्स ने अप्रैल 1 से पहले प्लान खरीदा है उन यूज़र्स को पहले ही की तरह Amazon Prime मेंबरशिप का 1 साल का लाभ मिलता रहेगा।
Tags: Airtel, Postpaid, Amazon Prime, Telecom
Courtesy: Gadgets 360
फोटो : India Education Diary
बच्चों की ऑनलाइन क्लास को सुरक्षित बनाएगा एयरटेल
देश में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर की ओर से साइबर सुरक्षा सर्विस "सिक्योर इंटरनेट" की शुरुआत की गयी है। ऐसा करने से बच्चों की ऑनलाइन क्लास पूरी तरह से सुरक्षित होगी। "सिक्योर इंटरनेट" रियल टाइम में मैलवेयर की निगरानी करता है। इसके जरिए ऐसी वेबसाइट और एप्स को ब्लॉक किया जा सकता है जो बच्चों के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं है।
Tags: Airtel, Airtel Xtreme, Cyber Crime
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
Jio ने अपने ग्राहकों को दी किसी भी फ़र्ज़ी कॉल या मैसेज का जवाब ना देने की चेतावनी
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ ने अपने सभी ग्राहकों को एक मैसेज भेजकर धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए किसी भी सन्देश से सावधान रहने की चेतावनी दी है, जिसमें वेरिफिकेशन करने के लिए किसी नंबर पर कॉल करने या फिर KYC/Aadhaar को अपडेट करने के लिए कहा गया हो। दरअसल ऑनलाइन ठगी के मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से जिओ ने ये चेतावनी दी है। इससे पहले भी एयरटेल, वी अपने ग्राहकों को चेता चुकी है।
Tags: Jio, Airtel, Vi, fake calls
Courtesy: TV9 Bharatvarsh