फ़ोटो: Timesofindia
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के घर आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के घर दशहरा पर्व के दिन खुशियां छा गई है। रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर ने अक्टूबर 5 की शाम एक बच्चे को जन्म दिया है। संयोग की बात है कि रहाणे की 3 साल की एक बेटी आर्या भी है, जिसका जन्म भी 2019 में अक्टूबर 5 के दिन ही हुआ था। वहीं, इस खुशी भरे पल की जानकारी रहाणे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी है।
Tags: Ajinkya Rahane, New born, Instagram, Baby Boy
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Times Of India
इंडिया टीम में मुश्किल है अजिंक्या रहाणे की जगह, दलीप ट्रॉफी में दिखाना होगा दम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्या रहाणे का आगामी सीरीज़ व मैच के लिए इंडियन टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। इसका कारण बीते मैचों में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। वहीं, सितंबर से बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ए व भारत ए के बीच सीरीज़ शुरू होने वाली है, जिसमें रहाणे के शामिल होने की संभावना है लेकिन उससे पहले उन्हें दलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
Tags: Indian Cricketer, Ajinkya Rahane, dalip trophy, Test Cricket
Courtesy: News18hindi
फोटो: NDTV
जोहानिसबर्ग टेस्ट में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 122 रन, भारत को 8 विकेट की दरकार
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की ज़रूरत है, तो वहीं भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। इससे पहले सुबह 85 रनों से आगे खेलने उतरे भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले चेतेश्वर पुजारा और फिर अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक बनाया।
Tags: India, South Africa, Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Rediffmail
पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बनाए 3 विकेट पर 272 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए है। के.एल. राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद लौटे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही। मयंक अग्रवाल 60, पुजारा शून्य और कप्तान कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की ओर से तीनों विकेट तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी ने चटके है।
Tags: India, South Africa, KL Rahul, Ajinkya Rahane
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Times of India
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने उठाई टेस्ट में रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाने की मांग
भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे अरसे से रनों के लिए जूझते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उनको टीम से बाहर करने की मांग भी तेजी से उठने लगी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि रहाणे के भारतीय टीम से ड्रॉप होने पर रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा अब एक बेहतरीन उपकप्तान हैं और वो उपकप्तानी की भूमिका को संभालने में सक्षम हैं।
Tags: Ian Chappell, Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, TEAM INDIA
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: ESPNCricinfo
राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद ट्रोल हुए अजिंक्य रहाणे
भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद बुरी तरह ट्रोल किए जा रहे हैं। दरअसल रहाणे ने 2012 में एक ट्वीट किया था जिसकी फोटो अब वायरल हो रही है और अजिंक्य रहने को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। उस समय राज आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक थे। और रहाणे टीम के सदस्य थे। वह 2011 से 2018 तक राजस्थान के साथ ही जुड़े रहे।
Tags: Ajinkya Rahane, raj kundra, Rajasthan Royals, IPL
Courtesy: Aaj Tak News
फ़ोटो: India Today
अजिंक्य रहाणे के जन्मदिन पर सहवाग को याद आई ऑस्ट्रेलिया टूर की जीत
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर तमाम खिलाड़ी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। सहवाग ने रहाणे के बचपन की कराटे यूनिफॉर्म पहने एक फ़ोटो शेयर की, और लिखा 'तुम्हारे अंदर के कराटे किड को लोगों ने ऑस्ट्रेलिया में देखा। एडिलेड में जब टीम 36 ऑलआउट हो गई वहां से तुमने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई'।
Tags: Ajinkya Rahane, Virat Kohli, Virender Sehwag, Australia
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: The Statesman
पृथ्वी ने एक ही ओवर में लगाए 6 चौके, बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल-14 के 25वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ | मैच में 154 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के पहले ही ओवर में 6 चौके जड़ दिए | पृथ्वी आईपीएल में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ हैं | इससे पहले आईपीएल-2012 में अजिंक्य रहाणे भी एक ही ओवर में 6 चौके लगाने का कारनामा रॉयल चैलेंजर्स… read-more
Tags: IPL, Delhi Capitals, KKR, Prithvi Shaw, Ajinkya Rahane, shivam mavi
Courtesy: Jagran
फोटोः Cricket Australia
दूसरे टेस्ट में भारत ने बनाए छह विकेट पर 300 रन, रोहित ने जड़ा शतक
भारत बनाम इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 300 रन बनाए है। सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने टीम के लिए कुल 161 रन जोड़े वहीं उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 67 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच दमदार 162 रन की साझेदारी रही जिसकी भारतीय टीम को बहुत आवश्यकता थी। लंच से पहले ही सात गेंदों के भीतर, पहले पुजारा और फिर नए बल्लेबाज़ विराट कोहली पांच बॉल खेलकर शून्य पर आउट हो गए।
Tags: India vs England, India-England Test Series, Rohit Sharma, Ajinkya Rahane
Courtesy: Amarujala News