फोटो: TOI
एनएसए अजित डोभाल ने कहा- कुछ तत्व देश की प्रगति में बाधा का बना रहे माहौल
एनएसए अजित डोभाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सूफी मौलवियों के साथ अंतर-धार्मिक सम्मेलन में कहा कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे देश की प्रगति बाधित हो रही है। दुनिया में संघर्ष का माहौल पैदा हो रहा है। अगर हमें उस माहौल का मुकाबला करना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखना जरूरी है और सशक्त मुल्क की तरह आगे बढ़ें। पिछले कुछ सालों से देश जो तरक्की कर रहा है इसका जो लाभ हर हिंदुस्तानी को होगा।
Tags: NSA, Ajit Doval, Terror, UNITY
Courtesy: News18
फोटो: Mint
इंडियन एक्सप्रेस ने जारी की 100 पॉवरफुल लोगों की लिस्ट, पीएम मोदी टॉप पर
इंडियन एक्सप्रेस की 100 पॉवरफुल लोगों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे वर्ष भी टॉप पर है। कोविड 19 के दौरान पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों के कारण उनकी छवि में अधिक निखार आया है। मोदी के बाद दूसरे अमित शाह, तीसरे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, चौथा स्थान जेपी नड्डा, पांचवा स्थान मुकेश अंबानी, छठा स्थान योगी आदित्यनाथ, सातवां पद गौतम अडानी, आठवें स्थान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल है।
Tags: PM Narendra Modi, Amit Shah, Ajit Doval, Mohan Bhagwat, Yogi Adityanath
Courtesy: Jansatta
फोटो: NDTV
करीब दो साल बाद भारत के दौरे पर आ सकते हैं चीनी विदेश मंत्री
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर आ रहे हैं। यहां उनकी मुलाकात भारतीय विदेश मंत्री और एनएसए अजीत डोभाल से हो सकती है। गलवान प्रकरण के बाद से ये पहली बार होगा जब कोई उच्च स्तरीय चीनी प्रतिनिधि भारत का दौरा करेंगे। एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन मुद्दा और बदलता वैश्विक परिदृश्य बातचीत का मुख्य बिंदु रहेगा। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक तौर पर इस… read-more
Tags: India, China, Ajit Doval, foreign Minister
Courtesy: DW Hindi
फ़ोटो: Amarujala
विक्रम मिसरी होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के नए डिप्टी NSA
चीन से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ और चीन में देश के राजदूत रहे विक्रम मिसरी को डिप्टी एनएसए के पद पर नियुक्त किया गया है। दिसंबर 31 को पंकज सरन के सेवानिवृत्त होने के बाद विक्रम मिसरी उनकी जगह लेंगे। डिप्टी एनएसए बनने के बाद वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। इनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी इसी पद पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, विक्रम मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी काम कर चुके हैं।
Tags: NSA, PMO, appointed, Ajit Doval
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Newstrack
अफगान संकट पर आज होगी एनएसए स्तरीय बैठक
भारत अफगानिस्तान के हालात पर आज दिल्ली में आठ देशों के साथ बैठक करने वाला है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक में रूस, ईरान और पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में चीन और पाकिस्तान को भी बुलाया गया था। लेकिन पाक ने पहले ही आने से मना कर दिया था। उधर, चीन ने नवंबर 9 को कहा, ''कार्यक्रम के समय से जुड़े कुछ मुद्दों के कारण हम बैठक में शामिल नहीं हो सके।"
Tags: nsa level meeting, Afghanistan Crisis, Ajit Doval
Courtesy: ZEE News
फोटो: Shortpedia
गृह मंत्री अमित शाह के बाद अमरिंदर सिंह ने की NSA अजीत डोभाल से मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। पंजाब की राजनीतिक स्थिति के मद्देनज़र मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सिंह ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री से 10 महीनो से चल रहे तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देकर किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान करने का अनुरोध किया है।
Tags: Captain Amarinder Singh, Ajit Doval, Amit Shah
Courtesy: News 18
फोटो: Janta Se Rishta
इस सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल
इस सप्ताह अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैजल बिन फरहान अल-सऊद के भारत दौरे पर आने की उम्मीद जताई जा रही हैं। सितंबर 19 को भारत आ रहे सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैजल भारत में अपने समकक्ष एस. जयशंकर तथा सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिलेंगे। इसके अलावा फैज़ल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अफगानिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था तथा तालिबान के शासन के बाद बढे जिहादी नेटवर्क के संबंधों पर चर्चा करेंगे।
Tags: Saudi prince, Saudi Arabia, Ajit Doval, S. Jaishankar
Courtesy: Hindustan Times
फोटो: India Today
अफगान के संकट को लेकर एनएसए अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष से की मुलाकात
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाइ पेत्रुशेव से सितंबर आठ को दिल्ली में मुलाकात की। दोनों के बीच अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थितियों पर बातचीत हुई। वार्ता समापन के पश्चात रूस के राष्ट्र सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पेत्रुशेव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले अगस्त 24 को पीएम मोदी और रूस के प्रधानमंत्री पुतिन के बीच बातचीत हुई थी।
Tags: Ajit Doval, National Security, Russia, Afganistan crisis
Courtesy: Jagran news
फोटो: Free Press Journal
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने की रूसी समकक्ष से मुलाकात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जून 23 और 24 को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुशांबे में हैं। इस दौरान उन्होंने रूस के समकक्ष निकोलाई पात्रुशेव से भी मुलाकात की और एशिया-प्रशांत क्षेत्र, भारत-रूस सुरक्षा तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की। भारत-रूस के आगे की योजनाओं के लिए ये बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
Tags: Ajit Doval, India, Russia, SCO, World
Courtesy: India TV
फोटो: OneIndia Hindi
एससीओ बैठक में हिस्सा लेने अगले हफ्ते ताजिकिस्तान जाएंगे अजीत डोभाल
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल जून 23 और 24 को दुशांबे में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में हिस्सा लेने ताजिकिस्तान जाएंगे। इस बार समूह की अध्यक्षता ताजिकिस्तान करेगा। वर्ष 2017 में भारत आधिकारिक और पूर्ण सदस्य के रूप में इस संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 2020 में हुई एससीओ की बैठक में पाकिस्तान द्वारा भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने का विरोध करते हुए अजीत डोभाल ने बैठक बीच में ही छोड़ दी थी।
Tags: India, Ajit Doval, SCO, World
Courtesy: Live Hindustan