Akasa-Air2

फोटो: Financial Express

'इट्स योर स्काई': नवंबर से पालतू जानवरों को केबिन, कार्गो में ले जाने की अनुमति देगी अकासा एयर: सीईओ

अकासा एयर नवंबर से पालतू जानवरों कार्गो में भी ले जाने अनुमति देगी और आने वाले हफ्तों में नए मार्ग भी शुरू करेगी। इस संबंध में अक्टूबर 15 से बुकिंग शुरू होगी। एयरलाइन, जो "अच्छी तरह से पूंजीकृत" है, 2023 की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है, जब उसके पास 20 विमानों का बेड़ा हो। वर्तमान में, वाहक के पास 6 विमान हैं और अगले साल मार्च के अंत तक कुल 18 विमान होंगे।

शुक्र, 07 अक्टूबर 2022 - 12:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, allow, fly, with pets, booking, open soon

Courtesy: Zee Biz

Akasa Air

फोटो: Amrit Vichar

अकासा एयर ने शुरू की चेन्नई-बेंगलुरु रूट पर उड़ानें

अकासा एयर ने सितंबर 10 को चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर अपना परिचालन शुरू किया। चेन्नई-बेंगलुरु सेक्टर में दो दैनिक उड़ानें शुरू करने के अलावा, एयरलाइन की योजना 26 सितंबर से चेन्नई-कोच्चि पर भी सेवाएं शुरू करने की है। एक बयान के मुताबिक, "चेन्नई से अपने परिचालन का और विस्तार करते हुए, एयरलाइन 15 सितंबर से मुंबई-चेन्नई मार्ग पर एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी और 26 सितंबर से बेंगलुरु-चेन्नई… read-more

रवि, 11 सितंबर 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, launches, Flights, Chennai, route, बेंगलुरु

Courtesy: The News Ocean

Akasa Airline

फोटो: Onmanorana

अकासा एयरलाइन की तरफ से लीक हुई यात्रियों की पर्सनल जानकारी, सरकार को दी घटना की सूचना

अकासा एयरलाइन के यात्रियों की जानकारी (नाम, लिंग, पर्सनल ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि) लीक हो गई है। अकासा एयरलाइन ने घटना की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी दी है। कंपनी के मुताबिक वेबसाइट पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों का डेटा लीक हुई है। कंपनी के मुताबिक ये मामले साइबर सिक्योरिटी का है। बता दें कि अकासा एयरलाइन ने अगस्त सात को ही कमर्शियल सर्विस की शुरुआत हुई थी।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Data Leak, Akasa Airline, akasa air, Cyber Security, ministry of electronics and information technology

Courtesy: Abp Live

akasa air

फोटो: India TV

अकासा एयर ने शुरू की कमर्शियल फ्लाइट सर्विस

आकासा एयर का एयरलाइन सर्विस का सफर अगस्त सात से शुरू हो गया है। अकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद तक उड़ान भरकर गई है। अकासा को उड़ान के लिए विमानन नियामक डीजीसीए से जुलाई सात को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिला था। आने वाले समय में अकासा एयर बेंगलुरु से कोचि, बेंगलुरु से मुंबई और चेन्नई से मुंबई तक फ्लाइट सर्विस की शुरुआत करेगी। बता दें कि अकासा एयर के बड़े हिस्सेदार राकेश झुनझुनवाला है।

रवि, 07 अगस्त 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: akasa air, Flight Commercial, Airline service, commercial airlines

Courtesy: ABP Live

Akasa Air

फोटो: India TV News

भारतीय एयरलाइंस अकासा एयर की मुंबई से पहली उड़ान, सिंधिया ने शुरू किया परिचालन

भारत की बिल्कुल नई एयरलाइन अकासा एयर ने आज मुंबई-अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली उड़ान के साथ परिचालन शुरू किया। इसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने MoS जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) के साथ किया। जुलाई 22 से इस उड़ान और इसकी अन्य वाणिज्यिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई थी। अकासा एयर आज से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 28 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करके… read-more

रवि, 07 अगस्त 2022 - 04:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, Indian Airlines, First Flight, mumbai ahmedabad route

Akasa Air

फोटो: Passenger Self Service

टेकऑफ़ से पहले अकासा एयर ने जारी किया ग्राउंड क्रू का पहला लुक

अरबपति राकेश झुनझुनवाला की कम्पनी अकासा एयर ने अगस्त पांच को अपने ग्राउंड क्रू का पहला लुक जारी किया है। अकासा एयरलाइन ने ट्विटर पर अपने ग्राउंड क्रू की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमारा ग्राउंड क्रू आपकी सेवा के लिए यहां है! #ourFirstAkasa #AkasaCrewLook।" बता दें कि अकासा एयर की पहली वाणिज्यिक उड़ान अगस्त 7 को बोइंग 737 मैक्स विमान का इस्तेमाल करके मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली… read-more

शनि, 06 अगस्त 2022 - 07:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, unveils, first look, ground crew, before takeoff

Courtesy: Janta Se Rishta

Akasa Air First Flight

फोटो: Newstrack

Akasa Air Flight Schedule: अगस्त 7 को अपनी पहली उड़ान भरेगी अकासा एयरलाइन

अकासा एयरलाइन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पहली कमर्शियल फ्लाइट का संचालन अगस्त 7 को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर किया जायेगा। मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एयरलाइन अकासा एयर सितंबर 15 से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर नियमित रूप से अपनी उड़ानों के संचालन की शुरुआत करेगी। इसके अलावा अगस्त 13 और अगस्त 19 से कम्पनी बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर उड़ानों का संचालन शुरू… read-more

शनि, 06 अगस्त 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, First Flight, schedule, routes

Courtesy: Latestly News

Akasa Air

फोटो: Rediff Mail

राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन अकासा एयर ने शुरू की फ्लाइट टिकट बुकिंग

राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन अकासा एयर ने आज से टिकट बुकिंग करना शुरू कर दिया है। एयरलाइन 56 साप्ताहिक उड़ानों की पेशकश करते हुए अपने संचालन के पहले चरण में चार शहरों को जोड़ेगी। अकासा एयर ने ट्वीट करते हुए लिखा, अकासा एयर में उड़ने वाले पहले यात्री बनें और इसकी फ्लाइट के टिकट बुक करने के लिए  http://akasaair.com पर जाएं या प्ले… read-more

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, Ticket Booking, Website, Rakesh Jhunjhunwala

Courtesy: ABP Live

Akasa Air

फोटो: India TV News

अकासा एयर को मिला उड़ान संचालन शुरू करने के लिए डीजीसीए से एयरलाइन लाइसेंस

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित अकासा एयर को जुलाई 7 को डीजीसीए से एयरलाइन लाइसेंस मिल गया है। डीजीसीए ने कहा, एयरलाइन परिचालन शुरू कर सकती है। अकासा एयर ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, "हमें अपने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) की प्राप्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमें बिक्री के लिए अपनी उड़ानें खोलने और वाणिज्यिक संचालन की… read-more

शुक्र, 08 जुलाई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: akasa air, DGCA, airline license, start flight operations

Courtesy: India.Com

Akasa Air

फोटो: India TV News

अकासा एयर ने किया पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की डिलीवरी का स्वागत

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला-प्रमोटेड अकासा एयर का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स आज नई दिल्ली पहुंचा। अकासा एयर ने कहा कि एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में जून 15 को विमान की औपचारिक चाबियां मिली थीं। 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों में से यह पहली डिलीवरी है जिसे अकासा एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग के साथ ऑर्डर दिया था। बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी… read-more

मंगल, 21 जून 2022 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Rakesh Jhunjhunwala, akasa air, first boeing 737 max, Delhi

Courtesy: Patrika News