फ़ोटो: Prabhat Khabar
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश यादव द्वारा सदन में मेरे पिता पर टिप्पणी करना ओबीसी का अपमान
यूपी विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन यानी मई 25 को सदन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच तू-तड़ाक की भाषा में तीखी बहस हो गई थी। गुरुवार को इस पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भावुक होकर कहा कि मेरे पिता नहीं हैं। अखिलेश यादव के इस बयान से मैं काफी आहत हूं। उन्होंने मेरे दिवंगत पिता पर टिप्पणी कर पिछड़ा वर्ग का अपमान किया है।
Tags: Akhilesh Yadav, Keshav prasad maurya, UP
Courtesy: Zee News
फोटो: Zee News
कपिल सिब्बल, जावेद अली खान और डिंपल यावद जाएंगे राज्यसभा, सपा ने तय किए नाम
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल, जावेद अली खान और अखिलेश यादव को भेजने का फैसला किया है। कपिल सिब्बल ने मई 25 को लखनऊ में राज्यसभा के लिए सपा से नामांकन भरा है। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी उपस्थित रहे। बता दें कि कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से मई 16 को त्यागपत्र दिया था। इससे पहले वो कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे।
Tags: Kapil Sibal, Samajwadi Party, Congress, Akhilesh Yadav
Courtesy: ABP Live
फोटो: Free Press Journal
विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे में कार्यवाही स्थगित : उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में नई सरकार का पहला बजट सत्र मई 23 से शुरू हो गया है। इस सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित हो गई। सदन के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधायक हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते रहे। विपक्ष ने महंगाई, आवारा पशुओं आदि को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Tags: UP government, Akhilesh Yadav, Budget session
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Patrika
ओमप्रकाश राजभर की अखिलेश को नसीहत - कार्यकर्ताओं के बीच जाएं अखिलेश
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है। राजभर ने कहा - "अखिलेश यादव को एयर कंडीशनर की हवा लग गई है, उन्हें घर से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं से मिलना चाहिए और संगठन को मजबूत करना चाहिए।" बता दें कि उत्तरप्रदेश में राजभर की पार्टी अखिलेश यादव की सहयोगी पार्टी है।
Tags: OMPRAKASH RAJBHAR, Akhilesh Yadav, uttarpradesh
Courtesy: Indiatv
फोटो: Hindustan Times
आज से शुरू हो रहा विधानसभा बजट सत्र, छाएंगे ये मुद्दे : उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विधानसभा मई 23 से शुरू होने वाला है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से इस सत्र की शुरुआत होगी। माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी इस सत्र में कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरेगी। इस सत्र के दौरान वार्षिक बजट 2022-2023 आगामी 26 मई को पटल पर रखा जाएगा।
Tags: Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav, Yogi Adityanath
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Jansatta
बजट सत्र में सरकार को घेरेगी सपा, बनाएगी नई रणनीति
उत्तर प्रदेश में होने वाले बजट सत्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार नेता प्रतिपक्ष के तौर पर शामिल होंगे। इस बजट सत्र में योगी सरकार को घेरने की तैयारी समाजवादी पार्टी ने शुरू कर दी है। अखिलेश साबित करना चाहते हैं कि सरकार जनता के मुद्दों की जगह धार्मिक मुद्दों पर राजनीति कर रही है। इस संबंध में अखिलेश ने मई 22 को बैठक भी की है।
Tags: Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: One india
अखिलेश पर भड़की मायावती - जो खुद सीएम नहीं बन सके, को मुझे पीएम कैसे बनाते??
बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर एक बार फिर पलटवार किया है। मायावती ने कहा, जो कई-कई पार्टियों से गठबंधन करके भी अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, वे दूसरों को पीएम बनाने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं। बता दें कि अखिलेश ने बयान दिया था कि मायावती ने बसपा के वोट बीजेपी को दिलवा दिए, लेकिन क्या बीजेपी उन्हें राष्ट्रपति बनाएगी।
Tags: Mayawati, Akhilesh Yadav, Chief Minister, Prime Minister
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Aajtak
मेरे भाजपा में शामिल होने के बारे में अखिलेश गलत बयानबाजी कर रहे हैं- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। शिवपाल ने कहा है कि अगर अखिलेश उन्हें भाजपा में भेजना चाहते है तो पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते। वहीं, उन्होंने अखिलेश पर उनके भाजपा में शामिल होने की लेकर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि बीते कई दिनों से चाचा भतीजे में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है, जिसकी वजह है शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की खबरें चर्चा का विषय बन रही है।
Tags: Akhilesh Yadav, shivpal yadav, BJP
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
इफ्तार पार्टी में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अप्रैल 16 की शाम लखनऊ की एक इफ्तार पार्टी में शिरकत की है। दरअसल आजम खान से संबंधित यह खबर सामने आ रही थी कि अखिलेश यादव से मुस्लिम समाजवादी कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। इसी बीच आजम खान के समर्थन में सपा के बड़े नेता सलमान जावेद राइन ने इस्तीफा भी दे दिया था। ऐसे में इफ्तार पार्टी में अखिलेश का पहुंचना ये दर्शाता है कि पार्टी में उथल पुथल थोड़ी कम हुई है।
Tags: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, iftar party, Lucknow
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Ndtv.com
आजमगढ़ लोकसभा सीट से अखिलेश ने दिया इस्तीफा, करहल से रहेंगे विधायक
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने अप्रैल 13 के दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं, अब आजमगढ़ छोड़ने के बाद अखिलेश करहल सीट से विधायक बने रहेंगे, क्योंकि हालिया विधानसभा चुनाव में वो वहां से निर्वाचित हुए थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने भी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है और वे रामपुर सीट से विधायक बने रहेंगे।
Tags: Akhilesh Yadav, loksabha, Vidhansabha, Om Birla
Courtesy: News18hindi