फोटो: Agniban
अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर की वेलकम 3 की घोषणा
अक्षय कुमार ने आज अपने 56वें जन्मदिन के मौके पर वेलकम 3 या वेलकम टू द जंगल का पहला प्रोमो जारी किया। फ़िरोज़ ए नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे द्वारा समर्थित, इस फिल्म में कम से कम 10 अभिनेताओं की प्रभावशाली स्टार कास्ट है। वेलकम टू द जंगल में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल जैसे कलाकार शामिल होंगे।
Tags: Akshay Kumar, announces, welcome-3, birthday, Promo
Courtesy: Tricity Today
फोटो: Latestly
77वें स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, एक्टर ने शेयर की पोस्ट
77वें स्वतंत्रता दिवस पर आखिरकार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई। बता दें कि, कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसके दस्तावेज साझा किए और लिखा, "दिल और नागरिकता, दो हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद।" अक्षय लम्बे समय से भारत की नागरिकता हासिल करने का प्रयास कर रहे थे। अब अक्षय पूरी तरह से… read-more
Tags: Akshay Kumar, Indian Citizenship, 77th-independence day
Courtesy: India.Com
फोटो: Bollywood Hungama
जारी हुआ अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी का गाना 'कुड़िये नी तेरी' का टीजर
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म सेल्फी का गाना 'कुड़िये नी तेरी' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पहले गाने "मैं खिलाड़ी" की सफलता के बाद आज फिल्म के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया गया। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आ रही हैं। गाने के टीजर में अक्षय कुमार को भरपूर एक्शन करते भी देखा जा सकता है। फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।
Tags: Akshay Kumar, film selfiee, song, teaser, released
Courtesy: Latestly News
फोटो: Latestly
रिलीज हुआ अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' का पावरफुल ट्रेलर
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राम सेतु' का धमाकेदार ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। ट्रेलर म अक्षय कुमार के साथ सत्यदेव, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी नज़र आ रहे हैं। 'राम सेतु' की कहानी एक नास्तिक पुरातत्वविद् आर्यन कुलश्रेष्ठ (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, "आपको #RamSetu की पहली झलक पसंद आई...आशा है कि आप ट्रेलर को और… read-more
Tags: Ram Setu, trailer, Akshay Kumar, Jacqueline Fernandez
Courtesy: Hunt Daily News
फोटो: The Indian Express
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतू का टीजर हुआ रिलीज
फिल्म राम सेतू का टीजर सितंबर 26 को रिलीज हो गया है। इसी के साथ फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है। फिल्म के टीजर से सामने आया है कि इसमें अक्षय कुमार तीन दिन के टारगेट पर होंगे। इसकी कहानी को काफी हद तक सीक्रेट रखा गया है। दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा अहम किरदार में है। फिल्म सिनेमाघरों में अक्टूबर 25 को रिलीज होगी।
Tags: Akshay Kumar, Bollywood, Ram Setu, teaser
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan times
अक्षय कुमार के फिल्म चयन से सहमत नहीं है स्वरा भास्कर
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार के फिल्मों के चयन के कारण उनका मतभेद है, लेकिन वह ये नहीं चाहती हैं कि अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप हों या बॉयकॉट ट्रेन का शिकार हो। वहीं, बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री से दिक्कत केवल उन्हीं लोगों को है जिन्हें देश के "सेक्युलरिज्म" और "प्लूरेलिज्म" से दिक्कत है।
Tags: Swara Bhaskar, Akshay Kumar, film, Boycott-Ends
Courtesy: News18hindi
फोटो: Aajtak
इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा देखी गई अक्षय कुमार की फिल्म 'कटपुतली'
बॉलीवुड अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म 'कटपुतली', जो डिज़्नी + हॉटस्टार पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर कर रही है। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म कटपुतली सभी रिकॉर्ड तोड़ने के साथ इस महीने की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। 'कटपुतली' एक पूर्ण मनोरंजक पैकेज है क्योंकि यह दर्शकों को अपनी रहस्यमय और रहस्यपूर्ण कथानक से जोड़ता है और अंत तक दर्शकों को फ्रेम दर फ्रेम… read-more
Tags: Akshay Kumar, katputli, most watched film, ott plateform
Courtesy: Nai Duniya
फोटो: The National Bulletin
अक्षय कुमार के हेयरस्टाइलिस्ट की हुई मृत्यु, अभिनेता ने भावुक श्रद्धांजलि
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके हेयरस्टाइलिस्ट मिलन जाधव की अचानक मृत्यु हो गई है। अक्षय कुमार ने मिलन के साथ अपनी एक तस्वीर साजः करते हुए ट्वीट किया, "आप हमेशा अपनी मधुर मुस्कान और फंकी हेयरस्टाइल के साथ हमेशा भीड़ के बाहर खड़े रहे हैं। आपने हमेशा इस बात का खयाल रखा कि मेरा एक भी बाल इधर उधर न रहे। मिलानो मैं हमेशा तुम्हें मिस करूंगा। ओम शांति....
Tags: Akshay Kumar, Hairstylist, milan jadhav, passes away
Courtesy: Latestly News
फोटो: Republic World
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतू को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भेजा नोटिस
पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने फिल्म राम सेतु में गलत चित्रण करने के मामले पर अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि फिल्म के चित्रण में गलत तथ्यों को दिखाया गया है। इन गलत तथ्यों को दिखाने के लिए अक्षय कुमार और उनकी टीम जिम्मेदार है। फिल्म की रिलीज से पहले इसे देखने के लिए बुलाने की बात भी कही गई है।
Tags: Akshay Kumar, Subramanian Swamy, BJP, Ram Setu
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: The lallantop
2023 में रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3, साथ नज़र आएंगे अक्षय कुमार व अरशद वारसी
ड्रामा, सस्पेंस व कॉमेडी से भरी फिल्म "जॉली एलएलबी" व "जॉली एलएलबी 2" की सफलता के बॉस अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी बनाने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार "जॉली एलएलबी 3" में पार्ट 1 और 2 के दोनों जॉली, यानी की अरशद वारसी व अक्षय कुमार साथ काम करेंगे। सुभाष कपूर, अक्षय कुमार व अरशद वारसी लम्बे समय से पार्ट 3 पर काम कर रहे है और 2023 तक इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।
Tags: Akshay Kumar, arshad warsi, jolly llb, film sequel
Courtesy: Dainik bhaskar