फोटो: Latestly
अल कायदा ने दी अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी
माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद आतंकवादी संगठन अल कायदा ने मृतक माफिया भाइयों को "शहीद" बताते हुए बदला लेने की धमकी दी थी। एक पत्रिका ऑनलाइन वायरल हो रही है जिसमें आतंकवादी संगठन ने दुनिया भर में मुसलमानों पर कथित अत्याचार और उत्पीड़न का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि अल कायदा इन सभी घटनाओं से दुखी है और वह हर मामले का बदला लेगा… read-more
Tags: Al Qaeda, targets india, atiq ahmeds murder case, threatens, Revenge
Courtesy: Aajtak News
फोटो: AajTak
आतंकी साजिश रचने की फिराक थे, एटीएस ने किया खुलासा
भारत को टारगेट करने के लिए टेरर ट्राएंगल के जरिए टारगेट करने के लिए अल कायदा इंटरनेशनल और जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश ने साजिश रची है। एनआईए समेत तीन जांच एजेंसियों को इस साजिश के जरिए उत्तर प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल में आतंक फैलाने की सूचना मिली है। इस संबंध में अबतक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। सूत्रों का कहना है कि ये लोग टूरिस्ट वीजा या पढ़ाई के लिए सीमा में दाखिल हुए थे।
Tags: Al Qaeda, Crime, jamaat ul mujahideen, terror attack
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Zeenews.in
अल कायदा के आठ संदिग्धों को एटीएस ने किया गिरफ्तार: उत्तरप्रदेश
राजधानी लखनऊ से उत्तरप्रदेश एटीएस ने आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप के आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह अभी गजवा-ए-हिंद के मकसद को पूरा करने के लिए नए लड़कों को भर्ती कराने के काम में लगे हुए थे। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में लुकमान, इमरान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी और मोहम्मद अलीम पुत्र का नाम शामिल है। इनमें से अधिकतर का संबंध यूपी के… read-more
Tags: Up Ats, Al Qaeda, gazva e hind, Terrorists
Courtesy: Indiatv
फोटो: Mega Daily News
अमेरिका ने किया अल कायदा चीफ अल जवाहिरी को मार गिराने का दावा
अमेरिका ने 71 वर्षीय अल कायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी को मार गिराया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी घोषणा करते हुए ये दावा किया है। काबुल में अमेरिका ने जुलाई 31 को किए गए हवाई हमले में जवाहिरी को मारा। अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन को मारने के 11 वर्षों बाद जवाहिरी का खातमा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जवाहिरी 9/11 हवाई हमले में शामिल था। इस हमले में 2977 लोग मारे गए थे।
Tags: Al Qaeda, Al Qaeda Chief, Al Zawahiri, America, Joe BIden
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA India
दिल्ली मुंबई में आत्मघाती हमले की चेतावनी, पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद अलकायदा ने दी धमकी
पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विवाद पर अब अलकायदा ने गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमला करने की चेतावनी दी है। अलकायदा ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कहा कि भारत में भगवा आतंकवादियों को अपने अंत का इंतजार करना चाहिए। बयान में कहा गया कि हम अपने पैगंबर का अपमान करने वालों से पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ेंगे। इस मामले में कोई क्षमादान नहीं मिलेगा।
Tags: Al Qaeda, Suicide, suicide attack, Terrorists
Courtesy: NDTV News
फोटो: The Guardian
हाई प्रोफइल आतंकियों से जहां हुई थी पूछताछ, अब बेची जा रही है वो जगह
यूरोप के लिथुआनिया में आतंकी संगठन अलकायदा के कैदियों को रखने वाली जगह को अब बेचा जा रहा है। इसे डिटेंशन साइट वायलेट कहा जाता है। इस जगह का इस्तेमाल सीआईए ने वर्ष 2005 से 2007 के बीच हाई प्रोफाइल आतंकवादियों को पकड़कर उनसे पूछताछ करने के लिए किया था। इस जगह पर आतंकियों को साउंड प्रूफ कमरों में बेड़ियां और आंखों पर पट्टी बांधकर रखा जाता था। इस साइट में बिना खिड़की के साउंड प्रूफ 10 कमरे है।
Tags: Lithuania, Terrorists, Al Qaeda
Courtesy: Zee News
फोटो: The Boston Globe
बराक ओबामा ने अपनी किताब में किया पाक की भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का ज़िक्र
कुछ समय पहले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की, किताब 'ए प्रोमिस्ड लैंड' लांच हुई है। इसमें उन्होंने बहुत सी बातें लिखी है, और उन्होंने अपनी किताब में भारत के राजनेताओं के बारे में भी ज़िक्र किया है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के बारे में भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, पाक सेना कभी-कभी इन आतंकी संगठनों (ISIS और अल-कायदा) को अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ इस्तेमाल भी करती है।
Tags: Barack Obama, America, Pak Military, Al Qaeda
Courtesy: JAGRAN NEWS