फोटो: Indian Express
शराब के अधिक सेवन से लीवर डैमेज होता है, रहिए सावधान
शराब को अधिक मात्रा में पीने से लीवर डैमेज हो जाता है। बहुत तरह की समस्याएँ जैसे अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और अल्कोहलिक सिरोसिस आदि शराब की वजह से होती हैं। पेट में दर्द व सूूूजन, लगातार वजन घटना, कमजोरी, उल्टी, त्वचा में खुजली और पैरों व घुटनों में सूजन ये सभी शुरुआती लक्षण हैं। लीवर पाचनतंत्र के स्वस्थ काम करने में सहायता करता है। लीवर दवाईयों को पचाने में अहम योगदान देता है।
Tags: Liver, Health, alcohol, Digestive System
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Zeenews.in
शराब पीते पकड़े जाने पर भरना होगा 5000 का जुर्माना: बिहार
बिहार में अप्रैल 5 के दिन हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीते पकड़ा जाता है तो उसे 2000 से 5000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। वहीं जुर्माना राशि कितनी तय होगी यह पधाधिकारी के सामने पेशी के बाद सुनिश्चित किया जाएगा। बता दें कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में कुल 14 एजेंडा पर मुहर लगाई गई, जिसमें शराब बंदी संशोधन कानून 2022 से जुड़ा भी एजेंडा था।
Tags: Bihar Government, alcohol, Nitish Kumar
Courtesy: News18hindi
फोटो: India TV News
दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 5,844 लोगों पर किया केस
दिल्ली में 5,844 लोगों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में मामले दर्ज हुए है। बीते दो महीनों में आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कई लोगों ने शराब पीकर हंगामा या उपद्रव किया है, जिसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने कुल 326 हॉटस्पॉट बनाए हैं जहा इस तरह की घटनाएं आमतौर पर होती है।
Tags: Delhi Police, alcohol, Theft
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Times of India
शराब की जगह एसिड पीने से हुई तीन लोगों की मौत
त्रिपुरा के धलाई जिले में दिसंबर 27 को हुई एक शराब पार्टी में नशे में तीन लोगों ने एसिड को शराब समझकर पी लिया जिसके बाद दिसंबर 29 को उनकी मौत हो गई। त्रिपुरा पुलिस के मुताबिक एसिड पीकर मरने वालों की पहचान कृष्णा जय पारा के सचिंद्र रियांग (22), हजराधन पारा के अधिराम रियांग (40) और नेपालटीला इलाके के भाबीराम रियांग के रूप में हुई है। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया
Courtesy: NDTV News
फोटो: Naya India
हरियाणा में घटाई गई शराब पीने और खरीदने की उम्र
हरियाणा सरकार द्वारा शराब खरीदने और पीने की न्यूनतम वैध उम्र को घटा दिया गया है। दिसंबर 22 को इससे संबधित एक विधेयक हरियाणा विधानसभा में पारित कर दिया गया। इस विधेयक के तहत दिल्ली में अब 21 साल के युवा वैध रूप से शराब खरीद और पी सकेंगे। इससे पहले दिल्ली में भी शराब खरीदने और पीने की न्यूनतम वैध उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया था।
Tags: Haryana, alcohol, CM Manohar Lal Khattar
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: BBC
बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार जारी है मौतो का सिलसिला
बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतो का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है। बिहार में पिछले 15 दिनों के अंदर 41 से ज़्यादा मौते हो चुकी हैं। ज़हरीली शराब पीने की वजह से बहुत से लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कई लोगो अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक कहना है कि पिछले दो दिनों में जिले के मोहम्मदपुर गांव में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।
Tags: Bihar, alcohol, Deaths, eyes
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: The Indian Express
शराब खरीदने वालों के साथ पशुओं की तरह व्यवहार न हो: केरल हाईकोर्ट
केरल हाईकोर्ट ने सितंबर 16 को शराब की बिक्री के तरीके पर महत्वपूर्ण आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि शराब खरीदने वालों के साथ "पशुओं की भांति’’ व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन ने आबकारी विभाग को निर्देश जारी किया कि शराब की दुकानों पर उचित व्यवस्था बनाए। लोग इन दुकानों पर शराब इस तरह से बिकते हुए न देखें जिससे वे मजाक या शर्मिंदगी का विषय बनें।
Tags: kerala high court, liquor shop, alcohol, Kerala Government
Courtesy: India.Com
फोटो: GQ India
दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को दी मंजूरी, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर
दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को अनुमति दे दी है, जिसको लोग मोबाइल ऐप और पोर्टल के ज़रिए ऑर्डर कर सकते हैं। शराब निर्माता कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति मांगी थी। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज(सीआईएबीसी) के अनुसार एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ की कतारें देखी गई। जिसके मद्देनज़र होम डिलीवरी का फ़ैसला लिया गया है।
Tags: alcohol, ALCOHOL DELIVERY, Delhi, home delivery
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Indiatv.in
दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 से घटकर हुई 21 साल
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब पीने की लीगल उम्र को 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दिया है। हालांकि आईडी चेकिंग होने की जानकारी देते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "अब उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली में भी शराब पीने की लीगल उम्र 21 साल हो गई है। अंडरएज ड्रिंकिंग के खिलाफ भी सरकार ने मुहिम शुरु करने का फैसला किया है।" इसके पीछे सरकार का मुख्य मकसद राजस्व बढ़ाना है व अब शराब की दुकानें सरकारी नहीं प्राइवेट रूप से… read-more
Tags: Legal age, alcohol, Delhi Government
Courtesy: Outlook hindi
फ़ोटो: financial express
बिहार सरकार कसेगी शिकंजा, शराब माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त
शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब का व्यापार करने वालों पर नितीश सरकार शिकंजा कसने जा रही है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब जिस घर में शराब की खेप बरामद होगी, वहां जरूरत के मुताबिक पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। बल्कि सरकार ने यह आदेश भी दिया है कि शराब माफियाओं की संपत्ति को सरकार द्वारा जब्त करके नीलाम भी किया जाएगा। वहीं, हाल ही में पटना में एक गोदाम से शराब पकड़ने के बाद सरकार ने उसे पुलिस थाने में तब्दील कर दिया है।
Tags: Nitish Kumar, alcohol, Bihar, Police station
Courtesy: Live hindustan