फोटो: The Quint
ऋचा चड्ढा के हाथों में लगी अली फजल के नाम की मेहंदी
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में शुरू हो गई है। मेहंदी की रस्म की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो में ऋचा के हाथों में गाढ़ी मेहंदी लगी हुई दिख रही है जिसमें अली का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही उनकी मेहंदी पर ऋचा का आर भी लिखा हुआ है। वहीं अली ने भी अपने हाथ पर मेहंदी से ऋचा का नाम लिखा है।
Tags: Bollywood, Richa Chadha, Ali Fazal, Marriage
Courtesy: AajTak News
फोटो: News Bytes
शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं ऋचा चड्ढा: कहा, अक्टूबर तक नहीं कर सकती इंतज़ार
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह और अभिनेता अली फजल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऋचा चड्ढा ने अक्टूबर में बॉयफ्रेंड अली के साथ अपनी शादी की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "नया जीवन, लोड हो रहा है" उन्होंने लिखा कि, "अक्टूबर का इंतजार नहीं कर सकती"। बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल पिछले 9 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Tags: Richa Chadha, Ali Fazal, Wedding, Tweet
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Hindustan times
अक्टूबर 6 को परिणय सूत्र में बंधेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल व अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अक्टूबर 6 के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शादी का पूरा कार्यक्रम 6 दिन का होगा, जिसमें दिल्ली में सितंबर 30 से प्री वेडिंग फंक्शन होंगे जो 3 दिन तक चलेंगे। इसके बाद दोनों अक्टूबर 6 के दिन मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे और अक्टूबर 7 के दिन दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।
Tags: Richa Chadha, Ali Fazal, Marriage, couple
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Times of India
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर आई बड़ी डिटेल सामने
बॉलीवुड का स्टार कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। दोनों इस महीने शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसमें सप्ताह भर तक शादी की रस्में चलेंगी। दोनों दिल्ली में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी की रस्में पंजाबी रीति रिवाज से निभाई जाएंगी। दिल्ली में शादी के बाद दोनों अपने बॉलीवुड दोस्तों को मुंबई में शानदार रिसेप्शन भी देंगे। इसमें फिल्मी दुनिया के चेहरे नजर आएंगे।
Tags: Richa Chadha, Bollywood, Ali Fazal, Marriage
Courtesy: Zee News
फोटो: News18
मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर गुड्डू भैया ने शेयर किया शानदार अपडेट
अमेजन प्राइम की मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर अली फजल उर्फ गुड्डू भैया ने फैंस के साथ बड़ा अपडेट शेयर किया है। अली फजल ने सीरीज की फोटो शेयर कर शानदार कैप्शन लिखा है। इस फोटो में ब्लैक हूडी में अली ने कैप्शन दिया "कमिंग सून"। इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए है। फोटो में अन्य किरदारों के नाम भी लिखे हुए है।
Tags: Amazon Prime, Mirzapur 3, Mirzapur Series, Ali Fazal
Courtesy: ABP Live
फोटो: Aajtak
सितंबर महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे अली फजल और ऋचा चड्ढा
अली फजल और ऋचा चड्ढा सितंबर 2022 में शादी करने के लिए तैयार हैं। इस जोड़े की शादी 2020 में होनी थी, लेकिन महामारी के कारण शादी की योजना में देरी हुई। अली और ऋचा की शादी में हल्दी और मेहँदी के दो समारोह मुंबई और दिल्ली में आयोजित किये जायेंगे। अली और ऋचा कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने 2019 में 'फुकरे' में साथ काम किया और उसके बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे।
Tags: Ali Fazal, Richa Chadha, married, date
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Prabhat Khabar
Mirzapur 3 के रिलीज़ को लेकर प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
लोगों द्वारा खूब पसंद की जाने वाली वेबसीरीज मिर्जापुर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। शो प्रोड्यूसर और एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रीतेश सिधवानी ने फैंस की उत्सुक्ता को समझते हुए बताया कि कोरोना के कारण इसकी शूटिंग को ताल दिया था, लेकिन इसे अगले साल तक लाने की कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द लोगों का यह इंतजार खत्म होगा।
Tags: Mirzapur web series, Amazon Prime Video, amazon web series, web series, OTT Platforms, Ali Fazal, Pankaj Tripathi
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Indian Express
राम लड्डू बेचते दिखे मिर्जापुर के गुड्डू भईया के रील लाइफ़ पिता
मिर्जापुर में गुड्डू भईया के पिता और वकील का किरदार निभाने वाले राजेश तैलंग ने इंस्टाग्राम पर राम लड्डू बेचते हुए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो फिर से धंधे पर लगें।' सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। लोग इस तस्वीर पर जमकर कमैंट्स कर रहे हैं। इस तस्वीर से उन्होंने लॉकडाउन में घर बैठे… read-more
Tags: Mirzapur, Mirzapur web series, rajesh tailang, Ali Fazal
Courtesy: Ndtv Hindi News
फ़ोटो: Naya Daur
अली जफर केस में सिंगर मीशा शफी को हुई तीन साल की सजा
यौन उत्पीड़ित महिलाओं की आवाज बने MeToo अभियान के दौरान मीशा शफी ने बॉलीवुड में काम कर चुके पाकिस्तानी सिंगर अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसको कोर्ट द्वारा सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया गया। अली ने मीशा पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया और अब कोर्ट ने मीशा को तीन साल की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट के फैसले से नाखुश मीशा ने कहा,' ये कैसा सिस्टम है और ऐसे केस में किस महिला को किस कीमत पर न्याय मिला है.'।
Tags: Ali Fazal, Meesha shafi, Bollywood, #MeToo Movement
Courtesy: Abp Live