Alovera Gel

फोटो: Prevention

ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए रोज़ाना करें एलोवेरा का इस्तेमाल

अगर आप सर्दियों के मौसम में रूखी त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो रोज़ाना अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल में पानी की लगभग 95% मात्रा मौजूद होती है। स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। काले घेरों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल आँखों के नीचे के एरिया को हाइड्रेशन और पोषण प्रदान करता है, जिससे काले घेरों की समस्या दूर हो जाती है। 

शुक्र, 04 फ़रवरी 2022 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ALOVERA Jel, skin care, Dry Skin

Courtesy: Newstrack

Benefits Of Alovera

फोटो: Medical News Today

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है एलोवेरा, जानिए क्या हैं इसके फायदे

सिर दर्द होने पर एलोवेरा में थोड़ी मात्रा में दारु हल्दी पाउडर मिलाकर गर्म करें। अब इसे सर पर लगाकर बांध दें। ऐसा करने से सिरदर्द से आराम मिलेगा। अगर आपकी आँखे लाल हो गयी हैं तो अपनी आँखों पर एलोवेरा जेल लगाएं। इससे आँखों की लालिमा कम होने के साथ आँखों की सूजन में भी आराम मिलेगा। अगर आपके कान में दर्द हो रहा है तो  एलोवेरा के रस को थोड़ा सा गर्म करके इसकी दो-दो बूंद कान में डालें। 

रवि, 16 जनवरी 2022 - 08:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: ALOVERA Jel, headache, ear pain

Courtesy: Newstrack